अगर आप बैंक लोन के कर्ज पर ब्याज दर में 6 माह की सरकारी सहायता देने के वायदे पर खूब उछल रहे हैं तो संभल जाइए. यह वादा असल में और जुमलों की तरह एक और जुमला भर है. एक कैलकुलेशन के हिसाब से ₹50 लाख के कर्ज पर 8% की दर से यदि आप को ₹2,12,425 कंपाउंड इंटरैस्ट लगता था तो सरकार की महान घोषणा के बाद ₹12,245 सरकार देगी. कोविड-19 के दौरान लौकडाउन, बिजनैस ठप्प हो जाने, छोटे व्यापारियों का पैसा फंस जाने, बेमतलब की सरकारी अड़ंगेबाजी, थालीताली पीटने से जो नुकसान हुआ है वह क्या ₹12,245 से पूरा होगा?

जो लोग कोरोना की चपेट में आ कर बीमार हो गए उन के परिवारों को तो ₹10 लाख तक देने पड़े हैं. सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त हुआ है पर फिर भी सैकड़ों रुपए फालतू में बह जाते हैं जब घर के 1 या 2 सदस्य अस्पताल में भरती हो जाएं. इस सब की जिम्मेदार सरकार चाहे न हो पर जो सरकार हर पैसे की कमाई में हिस्सा लेने के लिए आ खड़ी होती है उसे आफत में जनता के साथ खड़ा होना चाहिए. माईबाप सरकार से यही अपेक्षा की जाती है.

मगर यहां तो सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह कोविड-19 के दौरान न तो आर्थिक सहायता दी, न खानेपीने, दवाओं, अस्पतालों पैट्रोल पर टैक्स कम किया ताकि जो पैसा लौकडाउन की शिकार जनता के हाथों में है वह और दिन चल सके.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास की दलदल में फंसते लोग

दुनियाभर में सरकारों ने जनता को भरपूर पैसा दिया है. कहीं सरकारों ने छोटे उद्योगों को अपने कर्मचारियों को वेतन देने की राशि उधार की तरह सहायता के रूप में दी तो कहीं लोगों के अकाउंट में सीधे उन के वेतन के बराबर पैसे डाल दिए ताकि वे लोग नौकरी या व्यापार न रहने पर भी गुजरबसर कर सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...