किसी लड़की के जीवन में सब से बड़ी खुशी उस की शादी होती है. इस से उस के नए जीवन की शुरुआत होती है. यदि किसी भी लड़के से शादी करने से पहले तमाम पहलुओं पर गंभीरता और धैर्य से विचार नहीं किया जाए, तो शादी के बाद पछताना पड़ता है. ऐसे में या तो वह ताउम्र घुटन भरी जिंदगी जीती है या फिर तलाक की नौबत आ जाती है. दोनों ही स्थितियां उस के पक्ष में नहीं होतीं. ऐसे में यदि किसी से भी रिश्ते पर हां करने से पूर्व स्वयं लड़की कुछ खास बातों पर गौर करे, तो उसे शादी के बाद पछताना नहीं पड़ेगा, अपितु उस की जिंदगी खुशियों से भरपूर होगी.
कुछ खास मुद्दों पर शादी के पूर्व चर्चा कर लेना आप के हित में होगा, क्योंकि दांपत्य की नींव इन्हीं मुद्दों पर टिकी होती है तथा विवाद और तलाक भी इन्हीं बात को ले कर होता है:
- शादी बच्चों का या गुड्डेगुडि़यों का खेल नहीं है. इसलिए शादी के पूर्व मंगेतर के साथ कुछ मुलाकातें होनी बहुत जरूरी हैं ताकि दोनों एकदूसरे के विचारों को जान सकें. यदि आप को लगता है कि सामने वाले में वे खूबियां या गुण नहीं हैं जिन की चाह आप को है, तो बाद में पछताने से अच्छा होगा कि उस से शादी ही न करें. शादी के पूर्व अलग होने से आप पर तलाकशुदा होने का ठप्पा तो नहीं लगेगा.
- शादी के पूर्व आप लड़के से उस के भविष्य की योजनाएं जान लें तथा यह भी बता दें कि आप कैसा जीवनसाथी चाहती हैं. यदि सामने वाला आप की अपेक्षाओं पर खरा उतरता है तो ही शादी करें.