हल ही में कोरोना वायरस के डर के कारण दूल्हा जोसेफ यू और दुलहन कांग टिंग ने फैसला किया कि वे शादी समारोह से दूर रहेंगे. उन्होंने वीडिया कौल के जरीए वैडिंगहौल में मौजूद मेहमानों के सामने अपनी शादी की स्पीच दी और वीडियो कौल पर ही सभी मेहमानों ने उन्हें मुबारकबाद दी.

कांग टिंग का घर हुनान प्रांत में है. लूनर न्यू ईयर के लिए दोनों 24 जनवरी को चीन गए थे. 30 जनवरी को वे सिंगापुर लौटे और 2 फरवरी को उन की शादी होनी थी. शादी समारोह के लिए सिंगापुर के एक होटल में खास बुकिंग की गई थी. वैसे तो जोसेफ और कांग की शादी बीते साल अक्तूबर माह में चीन में हो गई थी, लेकिन उस वक्त जो मेहमान शादी में मौजूद नहीं हो पाए थे उन के लिए खासतौर पर इस दूसरी शादी का इंतजाम किया गया था.

जब मेहमानों को पता चला कि जोसेफ और कांग चीन से लौटे हैं तो कईर् लोगों ने शादी में आने से इनकार दिया, क्योंकि चीन ही कोरोना का जन्मस्थल है और उस समय तक वहां काफी केस आ चुके थे.

जोसेफ ने होटल से शादी की तारीख आगे बढ़ाने को ले कर बात की, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया तब उन्होंने तय किया कि वे शादी तो करेंगे, लेकिन मेहमानों के सामने नहीं जाएंगे.

कोरोना के कारण लगे प्रतिबंधों की वजह से कांग के मातापिता भी उन की इस शादी में शामिल नहीं हो सके. शादी 2 फरवरी को हुई और इस में करीब 190 मेहमान मौजूद थे. जोसेफ और कांग ने होटल के अपने कमरे से वीडियो कौन्फ्रैंसिंग के जरीए शादी की स्पीच दी और सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...