फिल्म इंडस्ट्री जो पतिव्रता पत्नी, प्यार के लिए जान देने वाली प्रेमिका या प्रेमी जैसी प्रेम गाथा जहां फिल्मों में दिखाते हैं वही असल जिंदगी में इनका प्यार चाइना के माल की तरह होता है. चले तो चांद तक और ना चले तो शाम तक, जिसके चलते असल जिंदगी में कलाकारों की शादी की कोई गारंटी नहीं है. जिसका भुगतान, ज्यादातर पत्तियों को गुजारा भत्ता के रूप में करोड़ों रुपए देकर चुकाना पड़ता है फिर भले पत्नी कमाऊ ही क्यों ना हो.

चाहे फिर वह रितिक रोशन सुजैन खान हो, या अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा हो. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आज के समय में बेवफाई के क्या मायने हैं? पति का किसी दूसरी औरत के साथ हम बिस्तर होना? या पत्नी को छोड़कर किसी दूसरी औरत के साथ ज्यादा समय बिताना या शादीशुदा होते हुए पहली पत्नी के सारे हक को छीनकर दूसरी पत्नी की झोली में डाल देना? और पहली पत्नी को पैर की जूती मानकर उसका तिरस्कार करना? अगर ऐसा नहीं है.

Medium shot couple crisis

पति अगर पहली पत्नी को पूरा खर्चा दे रहा है पूरा सम्मान दे रहा है और फिर दूसरी पत्नी को भी अपने साथ रखता है तो क्या यह बेवफाई नहीं है? क्योंकि यह कई सालों से चला आ रहा है कि एक राजा अपने महल में कई रानियां रखता था यहां तक की शाहजहां जिन्होंने मुमताज के लिए ताजमहल बनाया था उनकी भी 14 रानियां थी. जिसमे मुमताज 13 वी पत्नी थी और मुमताज की मौत के बाद शाहजहा १४ वी शादी भी की थी. उस दौरान की पौराणिक कथाएं हो या ऐतिहासिक कहानी इन सभी में एक राजा की कई सारी रानियां होती थी. अगर आज की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने दो शादियां की है जैसे के सलमान के पिता सलीम खान, धर्मेंद्र, सैफ अली खान, और हाल ही में अरमान मलिक जो बिग बौस ओटीटी में दो बीवियों को लेकर बड़े गर्व के साथ पधारे है इन सभी ने एक से ज्यादा शादियां की है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...