हाल ही में दिल्ली के शकरपुर इलाके से एक शर्मसार कर देने वाली घटना घटी, जिस में एक लड़की को निशाना बनाया गया. लड़की पिछले 5 सालों से किराए के मकान में रह रही थी और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में जुटी थी. कुछ दिनों पहले उस के व्हाट्सऐप में कुछ तकनीकि परेशानी आई. इस के लिए उस ने अपने दोस्त से इसे ठीक करने के लिए कहा. जब उस के दोस्त ने उसे ठीक किया तो पता चला कि उस का व्हाट्सऐप अकाउंट किसी और डिवाइस (मोबाइल/ लैपटौप) पर भी चल रहा है जिस की उसे भनक तक नहीं थी.

स्पाई कैमरा

पीड़िता ने अपना अकाउंट बंद कर दिया और शक होने पर उस ने अपने कमरे की तलाशी ली तो पता चला की बाथरूम व बैडरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगा हुआ मिला जिस की सूचना उस ने पुलिस को दी.

आरोपी मकानमालिक के लङके ने अपना जुल्म कुबूल कर लिया कि लड़की अपने घर गई थी तो चाबी उसे दे कर गई थी तब उस ने कमरे में कैमरे लगवाए जिस का डाटा मैमोरी कार्ड में सेव हो जाया करता था. वह कमरे की मरम्मत के बहाने चिप निकाल लेता और सारा डाटा अपने लैपटौप में डाल लेता. यहां तक कि उस का व्हाट्सऐप भी अपने लैपटौप से कनैक्ट कर लिया. पुलिस अभी और छानबीन में जुटी है.

सावधानी बरतें

  • अपने घर से अलग रहती हैं तो सब से पहले ध्यान से सुनिश्चित कर लें की कोई आप पर नजर तो नहीं रख रहा. पूरे कमरे की तलाशी लें.
  • अपने फोन, लैपटौप को अनलौक करने के लिए बायोमीट्रिक लौक या फेस आईडी का यूज करें.
  • व्हाट्सऐप, फेसबुक, जीमेल आदि पर टू स्टैप वैरिफिकेशन सिक्योरिटी लगाएं.
  • फ्रौड करने वाले सिर्फ एक फोन कौल के जरीए आप का बैंक अकाउंट उड़ा सकते हैं. इसलिए बैंक के नाम से आने वाले फर्जी कौल्स से सावधान रहें.
  • किसी भी लिंक पर क्लिक कर ओटीपी मांगे जाने पर फ्रौड का खतरा हो सकता है जिस से आप के अकाउंट के साथसाथ आप के फोनन, लैपटॉमौप हैक किया जा सकता है.
  • हमेशा अपना कार्ड अपने सामने स्वाइप करवाएं, पिन किसी को न दिखाएं.
  • किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...