बंबई, बौम्बे और अब मुंबई. रात को भी जागने वाला शहर. गगनचुंबी इमारतों की जगमग करतीं लाइटें इसे कुछ ज्यादा ही सुंदर बनाती हैं. तभी तो कहा जाता है, ‘मुंबई रात की बांहों में.’ दुनियाभर में विख्यात यह शहर एक बार फिर चर्चा में है, हालांकि, दुनिया के अन्य बड़े नगरों की तरह यह भी नोवल कोरोना वायरस की मार झेल रहा है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई इन दिनों कोरोना के अलावा एक और चीज को ले कर चर्चा में है और वह है यहां रहने के लिए होने वाला खर्च. दरअसल, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई रहने के लिहाज से देश का सब से महंगा शहर है. वहीं, समूचे एशिया में यह 19वां सब से महंगा शहर है, जबकि दुनिया के सब से महंगे शहरों में इस का 60वां स्थान है.
मर्सर के ‘वर्ष 2020 – कौस्ट औफ लिविंग (रहनसहन की लागत) सर्वे’ की रिपोर्ट सामने आ गई है. इस सर्वे में भारत के मुंबई शहर को प्रवासियों के लिए रहनेखाने के लिहाज से देश का सब से महंगा शहर बताया गया है. अमेरिकी शहर न्यूयौर्क को आधार बना कर किए गए इस सर्वे का मकसद काम के लिए अलगअलग शहरों में रहने वाले लोगों, नौकरीपेशा लोगों द्वारा किए जाने वाले खर्च का आकलन करना था. इस से मल्टीनेशनल कंपनियों और सरकारों को अपनी योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढे़ें- जानें क्या है फर्जी अनामिका शुक्ला की असली कहानी
भारतीय शहरों में बढ़ती लिविंग कौस्ट :
भारत के दूसरे शहरों की बात करें तो दिल्ली (विश्व स्तर पर 101वां) और चेन्नई (विश्व स्तर पर 143वें स्थान पर) हैं. वहीँ, बेंगलुरु (171) और कोलकाता (185) रैंकिंग में अपेक्षाकृत कम खर्चीले भारतीय शहर हैं.
रिपोर्ट को गौर से देखें तो सर्वे में शामिल सभी भारतीय शहरों ने अपनी रैंकिंग में छलांग लगाई है. इस का मतलब यह है कि सर्वे में शामिल भारतीय शहरों में कौस्ट औफ़ लिविंग यानी रहनसहन का खर्च बढ़ा है. नई दिल्ली शहर सर्वाधिक वृद्धि के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गया है और प्रवासियों के लिए सब से महंगे शहरों की शीर्ष 100 सूची से बहुत कम के अंतर से ही रह गया है.
कौस्ट औफ लिविंग सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, हौंगकौंग विश्व का सब से महंगा शहर है. ग्लोबल रैंकिंग में हौंगकौंग सब से टौप पर है. उस के बाद अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान) दूसरे स्थान पर है.
जापान के टोक्यो और स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख तीसरे व चौथे स्थान पर हैं, जबकि सिंगापुर पिछले साल से 2 स्थान नीचे 5वें स्थान पर है. वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष दस में शामिल होने वाले अन्य शहरों में छठे स्थान पर अमेरिका का न्यूयौर्क, 7वें पर चीन का शंघाई, 8वें पर स्विट्जरलैंड का बर्न और जिनेवा 9वें स्थान पर हैं, जबकि 10वें स्थान पर बीजिंग है.
बात मुंबई की :
समंदर के किनारे बसा मुंबई सपने जैसा है. मुंबई शहर यानी की ख्वाबों की ताबीर का शहर, एक ऐसा शहर जहां हज़ारों लोग आंखों में ढेर सारे सपने लिए रोज़ आते हैं. इस शहर के बारे में एक सब से खास बात जो कही जाती है या समझी जाती है वह यह कि शहर न कभी रुकता है, न थकता है.
‘गेटवे औफ इंडिया’ इस शहर की शोभा को बढ़ा रहा है. यहां रातभर रोशनी से नहाई चकाचौंध सड़कें इस बात का एहसास कराती हैं कि यह शहर आम नहीं, बल्कि ख़ास है. दिल को सुकून देने वाली जुहू चौपाटी भी इस शहर में आने वालों के चेहरे पर मुसकान ले आती है.
ये भी पढ़ें- वीडियोमेकर ने फ्लोएड को बचाया क्यों नहीं?
दिन में घूमने के लिए काफी खूबसूरत व प्यारी जगहें हैं, तो यहां की नाइटलाइफ भी उतनी ही खास है. इस के अलावा जो लोग बौलीवुड के दीवाने हैं, एक्टिंग जिन के मन में बसती है उन के लिए भी मुंबई बहुत खास है क्योंकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री यहीं है. फिल्मस्टार्स इसी शहर में रहते हैं.
इस तरह यह कहना सही होगा कि विश्व में चर्चित इंडिया का स्वप्निल शहर मुंबई सब का तहेदिल से स्वागत करता है. इस खूबसूरत शहर में सब के लिए कुछ न कुछ है और यह सब को कुछ न कुछ देता है, कोई जा कर दीदार तो करे. तो फिर दिल से कहिए न ‘लव यू मुंबई.’