निर्माण, अनुसंधान, सुशासन, मानवीय  स्वतंत्रताओं, संवैधानिक सरकारों, जनता की चाह, निरंकुश मीडिया, गरीबी व बीमारी से लड़ाई की जगह दुनिया भर में नए ट्रैंड उभर रहे हैं, जो जनता को न जाने किस तरफ ले जा रहे हैं. यह सरकारों की जबरदस्ती के कारण हो रहा है या तकनीक की नई खोजों के कारण और उन के बावजूद कहना थोड़ा कठिन होता जा रहा है. इन उदाहरणों को देखिए :

-       फिलीपींस के  राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर देश में नशीली दवाओं की तस्करी नहीं रुकी तो सैनिक शासन लगाया जाएगा. एक बैठक में उन्होंने देश में भयावह होती ड्रग्स की समस्या पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं से देश में 40 लाख लोग प्रभावित हैं. यदि यह समस्या अधिक गंभीर हुई तो मैं मार्शल लौ की घोषणा कर दूंगा. राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट और कांग्रेस का हवाला देते हुए कहा कि हमें इस संबंध में कोई नहीं रोक सकता. मेरे लिए देश सर्वोपरि है. नशीली दवा के तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान में गत वर्ष जुलाई से अब तक 6 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 10 लाख से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है या फिर खुद उन्होंने आत्मसमर्पण किया है.

-       जापान के बुजुर्ग जेल जाना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें वहां वे तमाम सुविधाएं मिल रही हैं जो उन के घर में मौजूद नहीं हैं. ये लोग जेल जाने के लिए चोरी जैसे अपराध कर रहे हैं. जेल में समय पर भोजन और चिकित्सकीय सुविधाएं मिलती हैं और बुढ़ापे में इस से ज्यादा इंसान को क्या चाहिए? रोज सुबह पौने 7 बजे उठना, 20 मिनट बाद नाश्ता करना. फिर ठीक 8 बजे काम पर पहुंच जाना. समय पर दोपहर तथा रात्रि का भोजन मिलता है. यह  बुजुर्ग कैदियों की दिनचर्या है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...