कोरोना वायरस के चलते फैली कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया के लोगों का जीवन बदल कर रख दिया है. अचानक लागू किए गए लौकडाउन के चलते दिनोंदिन गिरती अर्थव्यवस्था ने कितनों की रोजीरोटी छीन ली, करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए.
इस दौरान कुछ लोगों ने हाथ पर हाथ रख कर न बैठते हुए कोई नया काम शुरू किया और वे सफल भी हुए. पुणे के रजत की जब नौकरी चली गई तो उस ने स्थिति देखते हुए फौरन कुछ नया काम करने की सोची. सैनिटाइज़ेशन के बिजनैस से अच्छा और क्या हो सकता था, सैंनिटाइज़ेशन की हर जगह जरूरत है, लोग अपनी गाड़ियों को आजकल सैंनिटाइज़ करना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने वाले लोग ढूंढने पड़ रहे हैं.
रजत ने घर में ही अपना औफिस खोला, घरघर जा कर इस बिजनैस को शुरू किया. लोग अपनी बिल्डिंग्स, गाड़ियों के अलावा औफिस भी सैंनिटाइज़ करना चाहते थे. इन सभी जगहों पर रजत के बिज़नैस की अच्छी शुरुआत हुई. उस का घर का खर्च आराम से निकलने लगा.
यह बिज़नैस बड़े शहरों के अलावा देश के किसी भी कोने में शुरू किया जा सकता है. हर क्षेत्र के लोगों को इस की जरूरत है. अब निजी गाड़ियों के अलावा टैक्सी के रूप में चलने वाले वाहन भी रोज सैंनिटाइज़ किए जाएंगे. इस में बाइक, टेम्पो, टैक्सी, बसें सब शामिल हैं. ऐसे में आप अपनी क्षमता के अनुसार यह काम शुरू कर सकते हैं.
देश के बड़े बिज़नैसमैन पहले ही जान लेते हैं कि अब किस तरह के बिज़नैस में किस तरह की मशीन की जरूरत पड़ेगी. आप ने देखा होगा कि मार्केटट में सैंनिटाइज़ेशन के लिए हर तरह की मशीनें आ गई हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से मशीनें खरीद सकते हैं. इस के अलावा चाहें तो कुछ लोगों को अपने साथ काम पर रख कर बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते हैं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन