इंगलैंड के एक छोटे शहर नौर्थफ्लीट की लिसेथ एक्सपोजिटो की जब शादी हुई तो वह ठीकठाक वजन की थी पर जल्दी ही मैक्डौनल्ड और फुल इंगलिश जंक फास्ट फूड की बदौलत वह एक बच्चे के जन्म के बाद मुटयाती गई. उस के पति जोस को वह फैट बौडी की नजर आती पर लिसेथ ने तब तक चिंता न की जब तक उसे जोस के फोन पर दूसरी लड़की के टैक्स्ट मैसेज न दिखे. उस ने जोस से जब जानना चाहा तो उस ने कह दिया कि तुम्हें तो खाने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं.
नतीजा, तलाक हो गया और वे दोनों अलग हो गए. पर लिसेथ ने इस से सबक सीखा और उस ने अपना वजन घटाने का फैसला किया. डाक्टरों की सलाह थी कि वह बैरिएट्रिक सर्जरी कराए पर लिसेथ ने सैल्फ कंट्रोल से कुछ ही महीनों में अपना 60 किलोग्राम वजन कम कर लिया. उसे जोस मिला तो कहने लगा कि तुम तो हौट हो पर लिसेथ ने जोस को दुत्कार दिया.
विवाहित औरतें अकसर अपने वजन के प्रति बेफिक्र सी हो जाती हैं. भारत में पतियों को दूसरी लड़कियों की कमी रहती है पर वे पत्नी को बोझ समझने लगते हैं और कन्नी काटने लगते हैं. फ्रस्ट्रैशन में ऐसी मोटी पत्नियां और ज्यादा खाने लगती हैं और अपने रिश्तेदारों, किट्टियों, धार्मिक स्टंटों में मन लगाने लगती हैं.
विवाह की बिल्डिंग चाहे बनी रहे पर नींव कमजोर हो जाती है और घर दोनों के लिए रैन बसेरा बन कर रह जाता है. पतियों का भी कई बार यही हाल होता है जब वे किलो पर किलो अपने पर जोड़ते रहते हैं. पत्नियों को भी वैसे ही शर्म आने लगती है और मोटी पत्नी को कहीं साथ ले जाने में पति हिचकता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन