लखनऊ से कोटा इंजीनियरिंग करने गए शिविन की एक चूक पूरे परिवार ने  झेली. शिविन ने पूर्वा से औनलाइन डेटिंग शुरू की, दोस्ती बढ़ती गई. शिविन के कमरे पर पूर्वा मिलने भी आ गई, दोनों तेजी से आगे बढ़ते जा रहे थे. नौबत यहां तक आ गई कि दोनों लिवइन में रहने लगे. पूर्वा ने उसे यही बताया था कि वह दिल्ली से सबकुछ छोड़ कर उस के प्यार में उस के साथ रहने आ गई है, उस का और कोई है ही नहीं. सालभर दोनों पतिपत्नी की तरह साथ रहे. शिविन के घरवालों को बेटे के लिवइन की भनक भी नहीं लगी. सालभर बाद पूर्वा ने शिविन पर शादी करने का दबाव बनाया तो शिविन ने अभी शादी करने से साफ मना कर दिया. अभी उस का कैरियर सैट होने में काफी समय था.

पूर्वा ने दूसरा रंग दिखाया, पुलिस में जा कर रेप केस करने की धमकी दी. शिविन बौखला गया. घरवालों को पूरी बात बतानी पड़ गई. पूर्वा के साथ घरवालों की मीटिंग हुई तो उस ने शिविन का पीछा छोड़ने की कीमत साफसाफ 10 लाख रुपए मांगी, नहीं तो पुलिस केस करने की धमकी दी. उस के पास बहुत से सुबूत ऐसे भी थे जिन से शिविन फंस सकता था. शिविन की फैमिली ने वकील से सलाह ली. वकील ने भी शिविन के कैरियर को देखते हुए पैसे दे कर जान छुड़ाने की ही बात की, नहीं तो बड़ी परेशानी होने का डर था. शिविन और उस की फैमिली लंबे समय तक इस घटना से उबर नहीं पाए. बिना जांचेपरखे औनलाइन डेटिंग ने इन सब को बहुत मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाया.

औनलाइन डेटिंग का खतरा जैसन लौरेंस के केस में खुल कर सामने आया, जब पता चला कि जैसन ने डेटिंग साइट पर मिलने के बाद 5 औरतों का रेप किया और 2 औरतों पर मिलने के बाद हमला भी किया. 50 वर्षीय जैसन ने वैबसाइट पर कई औरतों से संपर्क किया था. इन अपराधों के लिए उसे आजीवन कारावास मिला. इस डेटिंग वैबसाइट ने हमलावर की प्रोफाइल 4 शिकायतों के बाद भी नहीं हटाई थी.

ये भी पढ़ें- महिलाओं का सशक्तिकरण वाया इंटरनेट

सिएटल की 3 बच्चों की 40 वर्षीया मां इंग्रिड लाइन की हत्या ने साइबर रोमांस की दुनिया को हिला कर रख दिया. लाइन अपनी डेट 38 वर्षीय जौन रौबर्ट से मिलने के बाद गायब हो गई थी. उस के पूर्व पति ने उस के गुमशुदा होने की रिपोर्ट की. पुलिस को एक डस्टबिन में उस का कटा सिर, क्षतविक्षत शरीर मिला. दोस्तों ने बताया कि लाइन रौबर्ट से कुछ दिनों पहले एक औनलाइन डेटिंग साइट पर ही मिली थी. लाइन के केस में यह पता नहीं चल पाया कि वह इस डेट से पहले भी कितना साथ थे, पर दोस्तों ने यह बताया कि वह डेट के बाद से ही मिसिंग थी.

रौबर्ट बहुत बाद में पकड़ा गया तो उस ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.

चौबीसों घंटे दुनिया से जुड़े रह कर लोग यह बहाना तो कर सकते हैं कि उन के पास ऐक्सरसाइज का टाइम नहीं है या कहीं आनेजाने का टाइम नहीं है, पर कोई स्पैशल ढूंढ़ने में उन के लिए टाइम निकालना उतना मुश्किल भी नहीं रहा है. लोगों के पास भी टाइम कम है, उन के पास किसी कैफे या किसी पार्टी में मिलने जाने का टाइम नहीं है. अब औनलाइन पार्टनर्स ढूंढ़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. कई बार किसी से मिलने जाने पर, उस से बात करने के बाद महसूस हो जाता है कि आप दोनों में कुछ कौमन नहीं है, बात आगे नहीं बढ़ेगी. इस से वयस्क औनलाइन डेटिंग से बच जाते हैं.

बच्चे और युवा अकसर इंटरनैट पर टारगेट बन जाते हैं. बच्चे अपनी उम्र के लोगों के साथ चैट करते जाते हैं. चाइल्ड सैक्स औफेंडर्स युवा लड़कियों की तलाश में रहते हैं. पेरैंट्स को बहुत ध्यान रखना चाहिए. कई कारणों से लोग औनलाइन डेटिंग करना शुरू करते हैं, 57 फीसदी मौजमस्ती के लिए जबकि कुछ ही गंभीर सार्थक रिश्ते के लिए और 13 फीसदी सैक्स के लिए. इन में 74 फीसदी औनलाइन डेटर्स एकदूसरे से  झूठ बोलते हैं.

क्या सच में सच्चा प्यार मिलना इतना आसान हो गया है? हां, औनलाइन डेटिंग आप का समय बचा देती है पर यह इतनी भी ठीकठाक चीज नहीं है. वर्चुअल वर्ल्ड के अलग खतरे हैं, अलग वार्निंग्स हैं, राइट स्वाइप या क्लिक करने से पहले कुछ चीजों को जानना अच्छा है.

आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं वह आप को सुपर स्वीट लग रहा है. आप को लगेगा कि आप को अपने लिए सही इंसान मिल गया. पर हर व्यक्ति स्क्रीन के पीछे स्वयं को छिपा सकता है और एक मुखौटा ओढ़ सकता है. यह जान लें कि हो सकता है आप किसी कुटिल व्यक्ति से बात कर रहे हों. काउंसलर डा. देशमुख कहते हैं, ‘‘जब तक आप किसी से फेस टू फेस न मिलें, इमोशनली उस से न जुड़ें, आम बातें न करें, तब तक उसे जान या पहचान नहीं सकते. अधिकांश लोग  झूठ बोल रहे होते हैं और आप के सामने उन की सही पर्सनैलिटी नहीं आती है.

‘‘मैं एक यंग लड़की को जानता हूं जिस ने इंस्टाग्राम पर एक लड़के से सैंटिमैंटल मैसेज शेयर किए थे. उस ने अपनेआप को काफी यंग और सिंगल बताया था. वह असल में मैरिड था, जब बात खुल गई, वह भाग गया. लड़की बहुत दुखी हुई. इसलिए पहले उस इंसान से मिलें, फिर आगे फैसला करें. एक अजनबी को अपने जीवन में प्रवेश करवाने से पहले अलर्ट रहें. जब वह स्क्रीन के पीछे हो तो उसे सामने लाना आसान नहीं है.’’

अपने औनलाइन वर्ल्ड में किसी को बहुत जल्दी ऐड न करें. मुंबई की ग्राफिक डिजाइनर नेहा कहती हैं, ‘‘मैं एक व्यक्ति से औनलाइन मिली. वह बहुत शर्मिला लगा और वह मु झ से बात कर के बहुत खुश था. 2 दिनों में ही हम ने एकदूसरे के परिवार, काम, शौक सब शेयर कर लिए. फिर मु झे अपने फेसबुक पेज पर ऐड करने में कोई बुराई नहीं लगी. पर मैं तब हैरान हुई जब मैं ने देखा कि उस ने मेरी फ्रैंड्स की प्रोफाइल पर जा कर पोस्ट्स लाइक करनी शुरू कर दीं. यह भी नहीं सोचा कि मु झे कैसा लगेगा. जल्दी ही वह एक फ्रैंड की फ्रैंड से बहुत फ्रैंडली भी हो गया. मु झे धक्का लगा, मैं ने उसे अपने अकाउंट से हटा दिया और फिर कभी उस से बात नहीं की.’’

किसी से मीठीमीठी बातें करना, फिर उन की पर्सनल चीजें जानना, फोटोज शेयर करना, इन सब में बहुत धोखा भी होता है. ये चीजें कभीकभी ब्लैकमेलिंग की नौबत तक ले जाती हैं. क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक डा. आरती का कहना है, ‘‘आप स्क्रीन पर किसी पर विश्वास नहीं कर सकते, इसलिए अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी या फोटोज शेयर न करें. आप को नहीं पता कि सामने वाला ये चीजें कैसे यूज करेगा. यदि कोई सचमुच आप को पसंद करता है तो उस से पहले मिलें, बातें करें. फिर देखें कि आप वास्तविकता जान कर उस की तरफ कितनी आकर्षित हैं.’’

ये भी पढ़ें- आप हम और ब्रैंड

कभी भी किसी को अपनी पर्सनल डिटेल्स या कोई पेमैंट औनलाइन न दें. इस चीज में स्त्रीपुरुष दोनों ही ठगी के शिकार होते हैं. मुंबई के 62 वर्षीय प्रशांत कुलकर्णी ने एक डेटिंग वैबसाइट फ्रौड में अपनी सारी सेविंग्स, पोस्ट रिटायरमैंट के फंड्स, सब खो दिए. उन्होंने एक महिला से सालभर डेटिंग के लिए रजिस्टर किया था. रजिस्टर करने के बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन फीस देने के लिए कहा गया. उन्हें कुछ महिलाएं दिखाई गईं और डेटिंग पैकेज दिया गया. उस महिला ने कई चीजें जैसे पुलिस वैरिफिकेशन, इंश्योरैंस और कईर् चीजों के लिए पेमैंट करने के लिए कहा.

प्रशांत से जितना कहा जाता रहा वे देते गए. इसलिए कोई भी इमोशनल बात शुरू करने से पहले बहुत अलर्ट रहें. हो सकता है आप की किसी दोस्त को अपना मनपसंद साथी औनलाइन मिल गया हो और वह खुश हो. पर इस का मतलब यह नहीं कि आप के साथ भी ऐसा होगा. सारे औनलाइन रोमांस सच नहीं होते. बाहर की दुनिया में कई सिंगल्स हैं जो अच्छा पार्टनर ढूंढ़ रहे हैं. बाहर जाएं, अपनी तलाश सोचसम झ कर जारी रखें. नुकसान उठाने से बचें.

दुनिया में लगभग 8 हजार डेटिंग साइट्स हैं जो पहले दिख जाए वही न चुन लें. जिस की सफलता के बारे में आप ने दोस्तों, परिवार से सुना हो, वही चुनें.                                 –

 खास टिप्स

– किसी से मिलने से पहले आराम से सोचें. जल्दबाजी में मिलने का फैसला न करें.

– आप जिस से भी औनलाइन मिलें, उस की खोजबीन करने से न डरें.

– गूगल इमेजेस का प्रयोग कर के चैक करें कि जो फोटो वे यूज कर रहे हैं, किसी से संबंध तो नहीं रखतीं. सोशल मीडिया साइट भी यह देखने के लिए चैक कर लें कि वे सचमुच अस्तित्व भी रखते हैं या नहीं. यदि कुछ भी ठीक न लग रहा हो, तो बात करना बंद करने से डरें नहीं.

– भले ही आप दूसरीतीसरी बार डेट पर गई हों, यह याद रखें कि औनलाइन मिलने वाला अजनबी ही है. हमेशा किसी को बता कर ही मिलने जाएं.

– किसी से औनलाइन बात करना, उस से फोन पर बात करने या वीडियो पर बात करने से बिलकुल अलग है. इस तरह से बात करने से आप को उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा पता चल सकता है. रियल लाइफ में किसी से मिलने से पहले इन दोनों तरीकों में से एक तरीके से उस से बात जरूर कर लें.

– उस व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट अच्छी तरह से चैक कर लें. उस पर थोड़ी रिसर्च कर लें. इस से उस के बारे में काफीकुछ पता चल जाता है. किसी दोस्त की सलाह जरूर लें.

– कुछ भी संदेह हो तो उसे ब्लौक करने में देर न करें.

– अगर उस से मिलने जा रही हैं तो पब्लिक प्लेस पर ही मिलें. पहली बार में ही उस के न घर जाएं, न अपने घर बुलाएं.

– आप को देख कर लड़की को ऐसा न लगे कि आप डेट को ले कर बहुत उत्साहित हैं. नौर्मल बिहेव करें.

– व्यक्ति का व्यक्तित्व उस के कपड़ों से झलकता है. इसलिए कपड़ों का चयन सोचसमझ कर करें. ओवरड्रैस हो कर न जाएं.

– कुछ भी आपत्तिजनक होने पर फौरन उठ कर चली जाएं, बात वहीं खत्म करें.

जैसा आप ने सोचा वैसा नहीं हुआ, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप को अपनी पसंद का साथी आगे जरूर मिलेगा. किसी खतरे में पड़ने से अच्छा है, सचेत रहें, सोचसम झ कर फैसला करें.        

ये भी पढ़ें- आज भी महिलाएं कहीं अकेले खाने में क्यों झिझकती हैं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...