लखनऊ से कोटा इंजीनियरिंग करने गए शिविन की एक चूक पूरे परिवार ने झेली. शिविन ने पूर्वा से औनलाइन डेटिंग शुरू की, दोस्ती बढ़ती गई. शिविन के कमरे पर पूर्वा मिलने भी आ गई, दोनों तेजी से आगे बढ़ते जा रहे थे. नौबत यहां तक आ गई कि दोनों लिवइन में रहने लगे. पूर्वा ने उसे यही बताया था कि वह दिल्ली से सबकुछ छोड़ कर उस के प्यार में उस के साथ रहने आ गई है, उस का और कोई है ही नहीं. सालभर दोनों पतिपत्नी की तरह साथ रहे. शिविन के घरवालों को बेटे के लिवइन की भनक भी नहीं लगी. सालभर बाद पूर्वा ने शिविन पर शादी करने का दबाव बनाया तो शिविन ने अभी शादी करने से साफ मना कर दिया. अभी उस का कैरियर सैट होने में काफी समय था.
पूर्वा ने दूसरा रंग दिखाया, पुलिस में जा कर रेप केस करने की धमकी दी. शिविन बौखला गया. घरवालों को पूरी बात बतानी पड़ गई. पूर्वा के साथ घरवालों की मीटिंग हुई तो उस ने शिविन का पीछा छोड़ने की कीमत साफसाफ 10 लाख रुपए मांगी, नहीं तो पुलिस केस करने की धमकी दी. उस के पास बहुत से सुबूत ऐसे भी थे जिन से शिविन फंस सकता था. शिविन की फैमिली ने वकील से सलाह ली. वकील ने भी शिविन के कैरियर को देखते हुए पैसे दे कर जान छुड़ाने की ही बात की, नहीं तो बड़ी परेशानी होने का डर था. शिविन और उस की फैमिली लंबे समय तक इस घटना से उबर नहीं पाए. बिना जांचेपरखे औनलाइन डेटिंग ने इन सब को बहुत मानसिक और आर्थिक नुकसान पहुंचाया.