औनलाइन शौपिंग साइट पर आप लगभग हर चीज खरीद सकते हैं. त्योहारों के मौके पर तो फ्लीपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन जैसी वैबसाइटों पर लोगों को ढेरों औफर मिल जाते हैं जैसे कुछ सामान खरीदने पर बोनस कूपन देना, सेल आउट लगाना, कैश देना आदि. इस के साथ ही रिप्लेसमैंट की वारंटी भी ग्राहकों को मिलती है. अगर कोई चीज खराब निकलती है, तो उसे वापस भी किया जा सकता है. यही कारण है कि लोग लोकल बाजारों की जगह औनलाइन शौपिंग को तरजीह दे रहे हैं. वैसे भी अब त्योहार शुरू हो गए हैं और उन के साथ औनलाइन सेल लगने का मौसम भी शुरू हो गया है. हाल ही में एसोचैम और ग्रांट थोरंटन के सहयोग से किए गए अध्ययन में भी पता चला है कि भारत में 2013 में जहां औनलाइन खरीदारी करने वालों की संख्या 2 करोड़ थी, वहीं 2016 तक इस संख्या के 4 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, क्योंकि तब तक 2 करोड़ अतिरिक्त भारतीयों के पास इंटरनैट की सुविधा होगी. साथ ही भारतीय ई कौमर्स बाजार भी 2016 में बढ़ कर 8.5 बिलियन डौलर का हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में अभी तक 38 मिलियन यूजर्स ने औनलाइन खरीदारी की है.
मगर भारत में औनलाइन खरीदारी तो खूब की जा रही है, पर साथ ही औनलाइन चोरी भी खूब बढ़ी है. ट्रांजैक्शन से डिलिवरी तक लोग ठगे जाते हैं. इस की वजह यह है कि लोगों को औनलाइन शौपिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस की जानकारी कम है. इसलिए आइए जानें औनलाइन शौपिंग से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी: प्राइज कंपेरिजन करें: औनलाइन शौपिंग में सभी साइटों पर कीमत कभी एकसमान नहीं होती. इसलिए जिस प्रोडक्ट को आप खरीदना चाहती हैं उसे लेने से पहले और कई वैबसाइट पर उस की कीमत की तुलना कर लें. हो सकता है कि दूसरी साइट पर वही चीज कम कीमत पर उपलब्ध हो. ब्राउजर ऐक्सटैंशन डाउनलोड करें: एकसाथ कई सारी औनलाइन शौपिंग साइटों को मैनुअल कंपेयर करना कठिन हो सकता है. लेकिन एक ब्राउजर ऐक्सटैंशन ऐसा है, जो सभी औनलाइन शौपिंग साइटों पर लाइव कंपेयर की सुविधा प्रदान करता है. इस का नाम है इस ऐक्सटैंशन को आप डाउनलोड कर सकती हैं. यह सभी ब्राउजरों के साथ काम करता है. यह औनलाइन शौपिंग करते समय सभी साइटों की डील को लाइव दिखाता है, साथ ही किस चीज का रेट कब कम था और कब ज्यादा, यह भी बताता है.