2 बच्चे, न बाबा न. अमीर से अमीर परिवार भी 2 बच्चों के बीच की स्वाभाविक प्रतिद्वंद्विता से बच नहीं पाते और संपत्ति विवाद के तो न जाने कितने मामले अदालतों में लंबित हैं जो ज्यादातर भाइयों के द्वारा दर्ज कराए गए हैं. भाईबहन का रिश्ता वैसे तो बेहतर होता है पर शादी हो जाने के बाद दोनों की बौंडिंग कमजोर पड़ने लगती है और फिर शुरुआत होती है झगड़े की और संपत्ति विवाद की. एक अनुमान के अनुसार हमारे देश में लगभग 1 करोड़ मामले भाईबहन के बीच संपत्ति विवाद को ले कर चल रहे हैं. 

जानवरों में कैसा है यह रिश्ता: सैंड टाइगर शार्क के बच्चे गर्भाशय में ही तब तक एकदूसरे को मारते रहते हैं जब तक कि उन में से कोई एक जिंदा बचता. फायर सैलामैंडर गर्भाशय में जल्दी विकसित और स्वस्थ होने के लिए एकदूसरे को खाते हैं. इंसानों की तरह ही जानवरों में भाईबहन जीवित रहने के स्रोतों जैसे मांबाप की देखभाल, खाना, जगह और फीमेल पार्टनर के लिए आपस में प्रतियोगिता करते हैं. प्रतियोगिता और प्रतिद्वंद्विता का स्तर अलगअलग होता है जोकि कभीकभी तो हलकीफुलकी हिंसा के रूप में सामने आता है, तो कभी एकदूसरे की हत्या के रूप में.

नीले पैरों वाले बूबी पक्षियों में भाईबहन अकसर एकदूसरे के ऊपर चोंच से प्रहार कर के अपने गुस्से का प्रदर्शन करते हैं. उम्र में बड़े पक्षी खाने की कमी होने पर छोटे पक्षियों को खाना नहीं खाने देते. ऐसा लाफिंग गल्स पक्षी भी करते हैं जोकि अंडों की पहली खेप से बाहर आते हैं. कैटल एगरेट्स पक्षी तो इसीलिए जाने जाते हैं कि वे अपने भाईबहनों को तब मार डालते हैं जब उन के मातापिता बच्चों के लिए खाना जुटाने के लिए शिकार की तलाश में घोंसले के बाहर होते हैं. इन में से जो भी पक्षी पहले बड़ा हो जाता है वह अपने से छोटे पक्षी को मार कर घोंसले से बाहर गिरा देता है. ऐसा भी होता है: पक्षियों की दूसरी प्रजातियों में भाईबहन हिंसात्मक होने के बजाय चालाकी से काम लेते हैं और अपने लिए अधिक से अधिक खाना जुटा लेते हैं. अमेरिकन रोबिन पक्षी तेज आवाज में चहचहा कर अपने लिए ज्यादा खाना मांग लेते हैं. क्या इंसानों में भी मातापिता बच्चों को सशक्त बनाने के लिए उन के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देते हैं? कई पक्षी अपने बच्चों में बौंडिंग बढ़ाने और भेदभाव खत्म करने के लिए उन को समान मात्रा में खाना देते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...