सवाल

मैं शादीशुदा युवती हूं. मेरी समस्या थोड़ी अजीब है. मेरे पति सहवास से पहले आलिंगन, चुंबन व स्तन मर्दन आदि काफी देर तक करते हैं. उन्हें इस में पता नहीं क्या आनंद आता है, जबकि मैं थक जाती हूं. मैं चाहती हूं कि फटाफट संबंध बना कर फारिग हो सो जाएं. बावजूद इस के वे पूरी तरह से इस में तल्लीन हो जाते हैं. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब

आलिंगनचुंबन आदि सहवास पूर्व की रति क्रीड़ाएं हैं. इन से कामोत्तेजना बढ़ती है और सहवास का आनंद दोगुना हो जाता है. आप को पति को पूर्ण सहयोग देना चाहिए. सहवास में तन के साथसाथ मन से भी प्रवृत्त होना चाहिए, तभी पतिपत्नी दोनों को आनंदानुभूति होती है. आप को मालूम होना चाहिए कि सैकस दांपत्य जीवन की धुरी होती है. अत: इस से विमुख न हों.

ये भी पढ़ें…

होंठों को होंठों से मिलने दो जरा

हर युवक अपनी प्रेमिका के साथ जीभर कर वक्त बिताना चाहता है, उसे किस करना चाहता है. लेकिन प्यार का मतलब यह तो नहीं कि सारी सीमाएं ही लांघ दी जाएं, सारी मर्यादाएं तोड़ दी जाएं. ऐसे में जरूरी है प्रेमिका की रजामंदी. बिना प्रेमिका की अनुमति के किस करने की भूल न करें, क्योंकि इस से बात बिगड़ सकती है.

पहले प्यार की पहली मुलाकात और पहले प्यार की पहली किस हमेशा यादगार रहती है. इसे और अच्छा बनाने के लिए आप को निम्न बातों पर अमल करना होगा

– डेट पर जाते समय फ्रैश हो कर जाएं.

– अगर आप की बौडी से पसीने की बदबू आती है तो डियो लगाना न भूलें.

– काफी लंबा सफर तय कर के अगर आप अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहे हैं तो माउथफ्रैशनर चबा कर ही अपनी प्रेमिका से बात करें.

– गाड़ी से जा रहे हैं तो उस के बैठने के लिए कार का दरवाजा आप खुद खोलें. इस से अच्छा प्रभाव पड़ेगा.

– डेट पर जाते समय धूम्रपान करने की भूल बिलकुल न करें.

– अपने होंठों पर खास ध्यान दें कि वह फटे या ड्राई तो नहीं हैं. अगर ड्राई हों तो लिपगार्ड का प्रयोग करें.

– प्रेमिका से मिलते ही किस न करें.

– जब पहली बार मिलें तो उस से उस का हालचाल जरूर पूछें फिर दिल खोल कर अपने मन की बात करें.

– प्रेमिका की तारीफ करना न भूलें, क्योंकि तारीफ सुन कर वह आप की ओर आकर्षित होगी.

– ऐसा माहौल क्रिऐट करने की कोशिश करें जिस से वह खुद ब खुद आप को किस देने के लिए तैयार हो जाए.

– उस की आंखों में आंखें डाल कर अपने प्यार का इजहार करें. इस से उसे लगेगा कि आप सच में उस से प्यार करते हैं.

– अगर आप उसे किस करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं और आप को अपनी तरफ बढ़ता देख वह मुसकरा रही है तो इस का मतलब इस में उस की भी सहमति है. ऐसे में आप पहले उस के हाथों पर, माथे पर फिर होंठों पर किस करें.

– पहली बार चूमते वक्त आक्रामक हो कर चुंबन की बौछार न करें. होंठों के बिलकुल पास होंठ ले जाएं और सांसों से सांसें मिलने दें. यह अंदाज आप को और भी रोमांटिक बना देगा.

– प्रेमिका के होंठों पर पहला किस बहुत धीरे से और प्यार से करें.

– सिर्फ किस तक ही सीमित रहें. कोई भी अश्लील हरकत न करें.

चुंबन लेना बहुत ही अंतरंग क्षण हैं. लेकिन इस का प्रदर्शन न हो इस बात का खास ध्यान रखें. जैसे :

– चुंबन लेने के लिए एकांत स्थान का चुनाव करें.

– सार्वजनिक स्थलों पर किस न लें.

– आप के निजी क्षण राह चलते लोग देखें तो यह सही नहीं होगा.

फायदे भी हैं चुंबन के :

– किस करने से मन खुश रहता है.

– किस आप के चेहरे की रौनक को और बढ़ाती है.

– किस करने से होंठ गुलाबी हो जाते हैं.

– किस करने से तनाव दूर होता है.

– किस करने से प्यार बढ़ता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...