मैं 17 वर्षीय युवती हूं. एक लड़के से प्यार करती हूं. वह भी मुझे चाहता है. उस के घर वाले भी हमारी रिलेशनशिप के बारे में जानते हैं और उन्हें इस पर कोई एतराज नहीं है. हम दोनों के परिवार भी एकदूसरे से परिचित हैं और दोनों के संबंध भी काफी अच्छे हैं. मैं ने अभी तक इस बाबत अपने घर वालों से कोई बात नहीं की है. डरती हूं कि हमारे रिश्ते की बात सुन कर उन की प्रतिक्रिया कहीं प्रतिकूल न हो. वैसे घर वालों को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि लड़का आर्किटैक्ट है और उस में कोई ऐब भी नहीं है. मैं इस रिश्ते की बात अपने परिवार वाले से कब करूं?

अभी आप काफी छोटी हैं. फिलहाल अपनी पढ़ाई और कैरियर पर ध्यान दें. सही समय आने पर घर वालों से बात कर सकती हैं. आप दोनों के परिवार एकदूसरे से भलीभांति परिचित हैं फिर लड़का भी योग्य है तो आप के घर वालों को आप के इस निर्णय पर कोई आपत्ति नहीं होगी. आप के लिए अभी शादी से पहले अपने कैरियर पर ध्यान देना ज्यादा सही रहेगा.

*

मैं तलाकशुदा युवती हूं. जब मेरे पति ने मुझे तलाक दिया तो मैं काफी टूट गई थी. मैं ने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया. तब एक लड़के ने मुझे सहारा दिया. फिर वह जल्दीजल्दी मिलने लगा. अब मुझे उस की नीयत ठीक नहीं लगती. इसलिए मैं ने उस से किनारा कर लिया. अब डरती हूं कि इस बात से वह कहीं बुरा न मान जाए और मुझे बदनाम न कर दे. कृपया बताएं क्या करूं?

वैवाहिक संबंध दरकने के बाद आप का मानसिकरूप से टूटना स्वाभाविक था. पर खराब से खराब हालात में भी किसी अनजान व्यक्ति से मदद लेना ठीक नहीं होता. आप ने बिना जानेपहचाने उस युवक का सहयोग लिया और अब वह आप को कमजोर और असहाय समझ कर अपने एहसास का नाजायज फायदा उठाना चाहता है. आप ने अच्छा किया जो उस के झांसे में नहीं आईं और उस से किनारा कर लिया. भविष्य में भी आप को थोड़ा सतर्क रहना होगा. अच्छा होगा आप अपने परिवार के साथ रहें. जहां तक उस युवक की आप को बदनाम करने की बात है तो वह ऐसा कुछ नहीं करेगा.

*

मैं ने अपने बौयफ्रैंड के साथ एक बार शारीरिक संबंध बना लिया था. अब वह दोबारा संबंध बनाने की जिद करता है पर मैं डरती हूं कि दोबारा संबंध बनाने से कहीं मैं गर्भवती न हो जाऊं. कृपया बताएं कि मुझे क्या करना चाहिए?

विवाहपूर्व शारीरिक संबंध बनाना अनैतिक है. इस से आप को भविष्य में परेशानी हो सकती है. आप ने एक बार ऐसी गलती कर दी मगर अब भूल कर भी यह गलती दोबारा न करें.

*

मैं बी.एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा हूं. मेरी 3 विषयों में कंपार्टमैंट आई है, जिस कारण बहुत तनावग्रस्त हूं. मैं कितनी भी पढ़ाई कर लूं, सफलता नहीं मिलती. समझ में नहीं आता क्या करूं. मैं कौमर्स या आर्ट्स नहीं लेना चाहती. 20 वर्ष की हो चुकी हूं, पर अभी पहले साल में ही अटकी हूं. बताएं, क्या करूं?

आप साइंस में अच्छा नहीं कर पा रही हैं, इसलिए कौमर्स या आर्ट्स लें. आप को बेहतर परिणाम मिलेंगे. अपने मन से यह पूर्वाग्रह निकाल दें कि साइंस के अलावा दूसरे क्षेत्र निम्न हैं, क्योंकि उन में भी कैरियर बनाने के बहुत विकल्प हैं.

*

मैं 15 वर्षीय स्कूल जाने वाली छात्रा हूं. मेरे नितंब बाकी शरीर की अपेक्षा काफी भारी हैं जिस कारण मुझे बहुत शर्म आती है. कृपया कोई उपाय बताएं जिस से मैं इन्हें कुछ कम कर पाऊं?

आप नियमित व्यायाम करें. जौगिंग और रस्सी कूदने से आप को काफी लाभ होगा.

*

मैं 21 वर्षीय विवाहिता हूं. विवाह को 2 महीने हुए हैं. मेरी समस्या यह है कि सुहागरात से ले कर अब तक हम पूर्ण संतुष्ट नहीं हो पाए हैं. इस की क्या वजह हो सकती है?

यौन आनंद का कोई तय पैमाना नहीं होता. आप की अभी नईनई शादी हुई है. एकदूसरे के साथ खूब समय बिताएं. सहवास करने से पहले आलिंगन, चुंबन और प्रेमालाप करें. यकीनन आप को अधिक आनंद मिलेगा. इस के अलावा रोमांटिक फिल्में देखें. विवाहितों के लिए सहवास पर किसी अच्छे प्रकाशक की पुस्तक पढ़ कर आप सैक्स के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकती हैं.

*

मैं 26 वर्षीय युवती हूं. मेरे स्तनों का आकार काफी कम है. इस कारण हीनभावना का शिकार रहती हूं. कोई भी पोशाक मुझ पर अच्छी नहीं लगती. कोई उपाय बताएं जिस से मेरे स्तनों का आकार बढ़ जाए?

लड़कियों की देहयष्टि अमूमन अपनी मां के अनुरूप होती है. यानी यह आनुवंशिक होती है. इसलिए यदि आप के स्तनों का आकार कम है तो उसे बढ़ाने का कोई उपाय नहीं है. कौस्मैटिक सर्जरी के द्वारा जरूर संभव है. पर यह बहुत महंगा प्रोसेस है. ऐसे में आप पैडेड ब्रा का प्रयोग कर सकती हैं. कपड़ों की फिटिंग भी सही रखें यानी कपड़े न ज्यादा ढीले हों और न ही ज्यादा तंग. तब आप जरूर आकर्षक दिखेंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...