भारत में महिलाएं किसी अहम पद पर हो तो यह बेहद ही गर्व की बात होती है. संसद में या विधानसभा में महिलाओं का होना सामनाता को दिखाता है. देश में ऐसी कई महिला नेता हैं जो मंत्री पद पर भी हैं. कई ऐसी महिला नेता भी हैं जो अपने भाषणों के साथसाथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. सुंदरता के मामले में वे किसी फिल्मी एक्ट्रैस से कम नहीं दिखती है, वहीं कुछ महिला नेता अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं . आज ऐसे ही महिला नेताओं की बात करेंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए भी फैमस हैं.
महुआ मोइत्रा का शानदार रहा है लाइफस्टाइल
महुआ मोइत्रा काफी स्टाइलिश हैं और अकसर चर्चा में रहती हैं. वह काफी यंग और फिट दिखती हैं. उनका लाइफस्टाइल भी किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं है. महुआ मोइत्रा के करियर की बात करें, तो साल 2009 में उन्होंने जेपी मौर्गन में वाइस प्रेसीडेंट की नौकरी छोड़ी और कांग्रेस की सदस्यता लेकर अपना राजनीति करियर शुरू किया था. पर साल भर बाद ही उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कहकर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इस बार उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा और जींती भी.
महुआ मोइत्रा की लाइफस्टाइल की बात करें, तो उन्हें फ्लैट चप्पलें बिलकुल पसंद नहीं है, इसकी जगह वह हाई हील्स पहनना पसंद करती हैं . वह आंखों में बौबी ब्राउन के आईलाइनर लगाती हैं जो कि बेहद मशहूर ब्रांड है. मोइत्रा को स्टाइलिश और ब्रांडैड हैंडबैग्स का शौक है. वह अकसर अपने साथ Louis Vuitton के हैंडबैग्स कैरी करती हैं जो पिछले दिनों काफी चर्चा में भी रहा था.
इन बैग्स की कीमत लाखों में होती है. महुआ मोइत्रा के पास लगभग ढाई करोड़ रुपये की प्रौपर्टी है. इसमें डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा के तो गहने ही हैं. इसके अलावा उनके पास एक महिंद्रा की स्कौर्पियो कार भी है.
कंगना रानौत को मिल चुका है नेशनल अवार्ड
बौलीवुड एक्ट्रैस और भाजप नेता कंगना रनौत की खूबसूरती और स्टाइल से तो सभी वाकिफ हैं. उन्होंने पहले फिल्मों में बतौर एक्ट्रैस दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता और अब पौलिटिक्स में कदम रख कर यह साबित किया है कि उनमें वाकई दम है. कंगना रनौत भी खूबसूरत महिला नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं . कंगना को फिल्म इंडस्ट्री में ही काफी स्टाइलिश माना जाता है. पौलिटिक्स के गलियारों में उन्हें साड़ी में देखा जाता है लेकिन उनका साड़ी पहनने का अंदाज ही काफी स्टाइलिश है. वह ज्यादातर समय कौटन साड़ी कैरी करती हैं. चेहरे पर सिंपल मेकअप रहता है साथ ही उनके गौग्लस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
फिल्मस्टार से कम नहीं अलका लांबा का जलवा
महिला लीडर अलका लांबा का स्टाइल किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है, इनको हमेशा से ही लाइलाइट में रहना पसंद रहा है. अलका लांबा ने दिल्ली के लोकेश कपूर से शादी की थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए. अलका का एक बेटा है जिसका नाम ऋतिक है. अलका हमेशा से ही लेकिन स्टाइलिश रही हैं. बता दें, अलका कांग्रेस की महिला मंत्री है. अलका को भी ज्यादातर समय साड़ी में देखा जा सकता है. ज्यादातर समय उनके चेहरे पर स्माइल होती है. चेहरे पर एक बिंदी भी लगाती हैं और बालों को स्ट्रैट ही रखती हैं.
अलंका लांबा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहा चुकी हैं. वह दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व महासचिव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव भी हैं. अलका लाम्बा एक गैर सरकारी संगठन “गो इंडिया फाउंडेशन” के भी अध्यक्ष हैं.
सादगी और सौम्यता की मिसाल है डिंपल यादव
मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिपंल यादव खूबसूरती में सभी महिला नेताओं को टक्कर देती हैं. राजनीतिक मुद्दों के साथसाथ डिंपल अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चाओं में बनी रहती है. वह सिंपल लुक में भी बेहद सुंदर लगती हैं . उनका नाम देश की खूबसूरत सांसद में शामिल है. डिंपल को अकसर सिंपल साड़ी में ही देखा जाता है लेकिन परिवार के फंक्शन में वह बेहद अच्छे से तैयार होती हैं और मेकअप भी कैरी करती है. डिंपल की स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई है. लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नात्तक की पढ़ाई की.
पहले फिल्म फिर राजनीति में आईं नवनीत राणा
नवनीत कौर भी पेशे से एक मंत्री है जो कभी फिल्मों में एक्ट्रैस और मौडल थी. एक वक्त था जब नवनीत ने मौडलिंग से लेकर फिल्मी पर्दे तक अपना जलवा बिखेरा था. इसके बाद में वह राजनीति में आ गईं. उनका नाम भी खूबसूरत महिला नेताओं में शामिल है .
नवनीत ने हिंदी, तेलुगु, कन्नड, मलयालम और पंजाबी की कई बड़ी फिल्मों में काम किया और फैन्स ने उनके काम को काफी सराहा भी है. फिल्मों को छोड़ नवनीत राणा ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने साल 2014 में एनसीपी के टिकट से अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाईं. नवनीत की खूबसूरती आज भी किसी एक्ट्रैस से कम नहीं है.
नवनीत कौर राणा का जन्म मुंबई में ही पंजाबी परिवार में हुआ था. नवनीत के पिता सैन्य अधिकारी थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा मुंबई के ही कार्तिका हाई स्कूल से पूरी की है.