Pre-Wedding Shoot: आजकल शादियों में एक नया ट्रैंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है और वह है प्री वैडिंग शूट. शादी से पहले जोड़े प्री वैडिंग शूट करवा लेते हैं और फिर उस वीडियो को शादी के दिन दिखाया जाता है. हालांकि यह ट्रैंड काफी पौपुलर हो चुका है, लेकिन यह जरूरी नहीं है और सिर्फ आप के समय, ऐनर्जी और पैसे की बरबादी है.

असल में शादी के पलों को सादगी से जीना ज्यादा अहम है. इसलिए सिर्फ दिखावे और ट्रैंड्स के चक्कर में न फंसें और थोड़ा स्मार्ट डिसीजन लें.

इसलिए, अगर आप भी इस ट्रैंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह याद रखें कि आप की शादी की असली सुंदरता उन खास पलों में है, जो कैमरे और वीडियो के बिना होते हैं.

पैसे की बरबादी

प्री वैडिंग शूट का खर्चा आप का बजट हिला सकता है. यदि आप शादी की तैयारियों मे पहले ही लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं, तो ट्रैंड या अपने दोस्तों की बातों में आ कर प्री वैडिंग शूट करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्री वैडिंग शूट में फोटोशूट, मेकअप, आउटफिट्स, और प्रौप्स पर खर्च किया जाता है, जो कई बार बेवजह महंगा हो सकता है।

इस पैसे को कहीं और जैसे, हनीमून या घर की जरूरी चीजों पर खर्च करना कहीं अधिक सही साबित हो सकता है.

बेहतर समय शादी के दिन पर बिताएं

शादी के दिन कपल्स के पास पहले से ही बहुत काम होता है. मसलन, मेहमानों का स्वागत, रस्में और समारोह के दौरान एकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना. ऐसे में प्री वैडिंग शूट के लिए अतिरिक्त समय निकालना सिरदर्द बन सकता है। इस की बजाय आप शादी के दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताएं, जोकि वास्तव में ज्यादा माने रखता है.

सब होता है आर्टिफिशियल

प्री वैडिंग शूट में अकसर जोड़े को तैयार किया जाता है आर्टिफिशियल पोज, मेकअप और सेटिंग्स के साथ, जो असल शादी के अनुभव से अलग होता है,

लोग अकसर उन पलों की तलाश में रहते हैं जब वे स्वाभाविक रूप से खुश होते हैं और बिना किसी तैयारी के अपने रिश्ते की सुंदरता दिखाते हैं. शादी के बाद की तसवीरें और वीडियोज ज्यादा असल और दिल को छूने वाली हो सकती हैं क्योंकि वे रियल होती हैं.

इमोशंस का खोना

कई बार प्री वैडिंग शूट के दौरान कपल्स को कैमरे के सामने आ कर पोज देने के लिए मजबूर किया जाता है, जिस से कुछ असुविधा और तनाव महसूस होता है. असली शादी के पल जब दोनों एकदूसरे के साथ नैचुरल रूप से महसूस करते हैं, वह कहीं ज्यादा खास होते हैं। प्री वैडिंग वेडिंग शूट्स में यह वास्तविकता अकसर खो जाती है क्योंकि यहां पर प्रोफैशनल फोटोग्राफर्स और सैटिंग्स की मदद से सीन तैयार किया जाता है.

असली पलों का नुकसान

शादी एक बहुत ही खास दिन होता है और उस दिन जो जोड़े के बीच असली भावनाएं होती हैं, वह किसी वीडियो में कैद नहीं हो सकतीं. जब शादी के दिन इस वीडियो को चलाया जाता है, तो उस समय असली पलों का मजा लेना मुश्किल हो सकता है.

कई बार यह वीडियो जोड़े की पूरी शादी के अनुभव को गैर स्वाभाविक बना देती है, क्योंकि लोग वीडियो के बारे में सोचने में ही समय गंवा देते हैं और असली शादी के अनुभव का आनंद नहीं ले पाते.

सादगी में सुंदरता

आजकल के ट्रैंड्स के बावजूद सादगी ही असली खूबसूरती है. बिना किसी भारी मेकअप या परफैक्ट पोज के बस स्वाभाविक और साधारण तसवीरें अकसर सब से ज्यादा सुंदर और यादगार होती हैं. प्री वैडिंग शूट की बजाय अपने रिश्ते के छोटेछोटे खूबसूरत पल शादी के दिन कैद करना अधिक अच्छा हो सकता है. इन असल पलों में बिना किसी बनावट के जो आंतरिक सुंदरता होती है, वह सब से अधिक मूल्यवान होती है.

बिन मतलब के पोज

प्री वैडिंग शूट के दौरान कपल्स पर अच्छे पोज देने का प्रैशर होता है और कई बार ऊटपटांग पोज भी देने पड़ते हैं जिस की वजह से वे इतने करीब आ जाते हैं कि अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं और जो फर्स्ट नाइट का ऐक्साइटमैंट होता है वह सारा बिगड़ जाता है और लड़का व लड़की दोनों ही ऐसा होने के बाद तनाव में आ जाते हैं.

इस के अलावा शूट के दौरान सही लुक और पोज की चिंता कपल्स को मानसिक थकावट का सामना करा सकती है जबकि शादी के दिन कपल्स और उन के परिवार के सदस्य स्वाभाविक रूप से उत्साहित और खुश होते हैं, जिस से हर पल अपनेआप खास बन जाता है.

स्मार्ट तरीके से यादें बनाना

अगर आप प्री वैडिंग शूट से बचना चाहते हैं, तो आप कुछ सरल और रचनात्मक तरीके से अपनी शादी की यादें बना सकते हैं. इस के लिए आप अपने दोस्त या परिवार के सदस्य से किसी खास मौके पर फोटोग्राफी करवा सकते हैं या फिर कुछ खूबसूरत जगहों पर छोटेमोटे फोटो सेशंस ले सकते हैं. इस तरह से आप अपनी यादों को खूबसूरती से संजो सकते हैं, बिना किसी भारी बजट के.

प्राइवैसी का सवाल

कुछ लोग अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचना चाहते हैं. जो सही भी है लेकिन प्री वैडिंग शूट के फोटो और वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर साझा किए जाते हैं, जिस से कुछ कपल्स असहज महसूस करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...