अगर आप में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो किसी भी उम्र में कुछ भी कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही कर दिखाया मुंबई से सटे भयंदर की रहने वाली 28 वर्षीय मोहिनी शर्मा माने ने. मोहिनी चेन्नई में आयोजित ‘मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2016’ की विजेता हैं. स्वभाव से नम्र, हंसमुख और दृढ़ इच्छा रखने वाली मोहिनी व्यवसायी परिवार की हैं. वे लंदन में मैनेजमैंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई आईं और 2 स्कूल चलाने का काम करने के साथसाथ अपने पति के व्यवसाय पर भी ध्यान देने लगीं.
मोहिनी की शुरू से ही कुछ अलग करने की इच्छा थी, पर यह किस रूप में होगी, पता नहीं था. कालेज के दौरान उन्होंने कई बार फैशन शो में हिस्सा लिया. पर मुंबई आ कर काम में इतनी बिजी हो गईं कि इस तरफ ध्यान देने का मौका ही नहीं मिला. मोहिनी ने बचपन से मां और दादी को कुछ न कुछ काम करते देखा है. वे ही उन की प्रेरणास्रोत रहीं. इस दौरान उन की शादी भी हो गई पर अपनेआप को फिट रखना मोहिनी ने कभी नहीं छोड़ा. जब मिसेज इंडिया के कंपीटिशन का पता चला तो फार्म भर दिया. पति आनंद माने, माता सुनीला और पिता सत्येंद्र शर्मा ने हौसला बढ़ाया तो मिसेज इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीत गईं.
मोहिनी कहती हैं, ‘‘40 महिलाओं के बीच डर था कि पता नहीं मुझे यह खिताब मिलेगा या नहीं. मैं बहुत नर्वस थी, पर मेरे पति ने मेरा हौसला बढ़ाया.’’
परिवार के साथ तालमेल
व्यस्त दिनचर्या के बीच मोहिनी अपने परिवार के साथ तालमेल बना कर चलती हैं. कब क्या करना है, उस की प्लानिंग खुद कर लेती हैं. रात में पति के साथ बैठ कर डिनर करना, पिक्चर देखना आदि उन की दिनचर्या में शामिल है.