रविंद्र प्रभुदेसाई

मैनेजिंग डाइरैक्टर, पीतांबरी प्राइवेट लिमिटेड

करीब 33 सालों से अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी, विश्वसनीयता और ग्राहकों को 100% संतुष्टि प्रदान करने वाले पीतांबरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी रविंद्र प्रभुदेसाई की शख्सीयत अनूठी है. उन्होंने 1986 में अपने पिता वामनराव प्रभुदेसाई के साथ मिल कर इस कंपनी की स्थापना की, जिस का उद्देश्य ग्राहकों को ईमानदारी, मेहनत और गुणवत्ता के साथ प्रोडक्ट्स का उन से परिचय कराना था. इस काम में वे सफल भी रहे और आज वे होमकेयर, फूडकेयर, हैल्थकेयर, अगरबत्ती, ऐग्रीकेयर, परफ्यूमरी, डिजिटल केयर और सोलर डिवीजन आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी हैं. हंसमुख और मेहनती रविंद्र प्रभुदेसाई से मिल कर उन की कंपनी और उत्पादों के बारे में जानना रोचक था. आइए, जानें उन की इस सफल जर्नी की कहानी, उन्हीं की जबानी:

सवाल- इस क्षेत्र में आने की प्रेरणा कैसे मिली?

मेरे पिता ने 20 साल रेलवे में नौकरी करने के बाद कुछ वित्तीय समस्या आने की वजह से ‘विक्रम ट्रांसपोर्ट’ के नाम से व्यवसाय शुरू किया था. मैं स्कूल की छुट्टी होने के बाद उन के साथ व्यवसाय में हाथ बंटाता था. इस दौरान मैं ने लोडिंगअनलोडिंग के बारे में करीब से जाना और मुझे व्यवसाय के बारे में कुछ और भी अनुभव मिले. मेरे पिता परफैक्शनिस्ट और स्ट्रिक्ट इंसान थे, जिस से मुझे उन के साथ काम करने में डर लगता था. इसलिए मैं ने अपने लिए कुछ अलग करना चाहा. पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं ने कुछ वक्त तक टाइल्स का व्यवसाय किया पर अनुभव की कमी होने की वजह से फेल हो गया. फिर सही तरह से काम करने के लिए मैं ने मैनेजमैंट का कोर्स किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...