धर्म एक लूट का धंधा है, यह तो हम अरसे से कह ही रहे हैं पर हर अंधभक्त यह जानता है कि धर्म के नाम पर वह पगपग पर लुटता है और फिर भी उस का ब्रेनवाश इस कदर किया जाता है कि धर्म में लूट को भाग्य का फल मानता है और कहीं पूजापाठ के बाद उसे कोई लाभ हो जाए तो वह धर्म का कमाल मानता है.
चारधामों का प्रचार हाल में खूब जोरशोर से किया गया है और लाखों धर्मांधों को पर्यटन और पूजापाठ के दोहरे गुण गिना कर उन्हें इन स्थलों पर भेजा जा रहा है. अब पता चला है कि चारधाम के नाम पर लूट बाकायदा कंप्यूटर विज्ञान के साथ होने लगी है और अंतर्यामी चारधामों के देवता इसे रोकने में हमेशा की तरह असफल हैं.
साइबर ठगों ने चारधामों की यात्राओं की बुकिंग करने के लिए फर्जी वैबसाइटें बना रखी हैं जो गूगल को पैसे देने पर सब से ऊपर आ जाती हैं. लोग इन वैबसाइटों पर हर तरह की सुविधा, पक्की बुकिंग, टाइम, दाम, जगह जब पाते हैं तो उन्हें विश्वास हो जाता है और नैटवर्किंग या क्रैडिट कार्ड से भुगतान कर डालते हैं.
ये शातिर लोग हैलिकौप्टर बुकिंग, मंदिर टिकट बुकिंग, ट्रैवल बुकिंग, होटल बुकिंग, पंडित बुकिंग, स्वास्थ्य सेवा बुकिंग करते हैं और पैसे पहले रखा लेते हैं. शुरू में इन्हें सेवा लेने के जम कर फोन भी आते हैं और एक बार पैसे खाते से गए नहीं कि सन्नाटा छा जाता है. बेईमानीईमानदारी का चोलीदामन का साथ है. दोनों साथ चलते हैं पर जिस धर्म को जीवन को सुधारने, शराफत सिखाने, कल्याण करने और लक्ष्मी बरसाने वाला कह कर रातदिन प्रचारित किया जाता है वहीं पहले कदम पर लूट होनी शुरू हो जाए तो आश्चर्य तो नहीं लगता पर धर्म की पोल जरूर खोलता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन