RJ Simran Singh : साल 2024 खत्म होने की कगार पर है. साल के लास्ट वीक में जहां लोग मस्ती और एंजौय के मूड में सेलिब्रेशन की तैयारियों में बिजी है. वहीं ये साल जातेजाते कुछ ऐसे हादसे दे जाता है. जिसे सुन कर मन दुखी हो जाता है.

हाल ही में रेडियो जौकी और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का अपने ही घर में पंखे के फंदे पर बौडी लटकी हुई मिली. पुलिस के अनुसार उन्होंने सुसाइड किया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

फ्रेंड ने दी सूचना

जम्मू के नानक नगर की रहने वाली 26 वर्षीय आरजे सिमरन का गुरुग्राम के सेक्टर 47 की कोठी नंबर 58 में रेंट के फ्लैट में पंखे से लटकता शव पाया गया. सिमरन दो साल से गुरुग्राम में अपने कुछ फ्रेंड्स के साथ रह रही थी. बुधवार रात वह अपने कमरे में मृत पाई गईं. एक पुलिस औफिसर ने बताया कि उन्हें बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे आरजे सिमरन सिंह के एक दोस्त से इंफौर्मेशन मिली, जो उसी घर में रहता था. हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

सोशल मीडिया पर काफी फेमस सिमरन सिंह के इंस्टाग्राम पर करीब 6.82 लाख फौलोअर्स हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि सिमरन ने 13 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर लास्ट एक रील पोस्ट की थी. सुसाइड से 13 दिन पहले की लास्ट पोस्ट में उन्होंने समुद्र किनारे पर डांस करते हुए वीडियो डाला था. इसमें लिखा था- ‘अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की.’ सिमरन अपने फैंस के साथ ऐसे फनी रील्स साझा करती थीं, जो उनके फैंस को खुश कर देती थी.

असामयिक मृत्यु पर दुख

रेडियो जौकी सिमरन की अचानक मृत्यु पर उनके फैंस को बहुत दुख पहुंचा है. सभी ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर किया है फैंस के अलावा जम्मूकश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जाहिर किया है.
एक बयान में उन्होंने, उनकी फैमिली और फैंस के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की. जम्मू-कश्मीर नेशनल कौन्फ्रेंस के एक संयुक्त बयान में कहा गया कि सिमरन की आवाज और आकर्षण जम्मू-कश्मीर की भावना से मेल खाता था. हमारे क्षेत्र के सांस्कृतिक ताने-बाने में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पुलिस ने सिमरन के शव को उनकी फैमिली को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

जम्मू की धड़कन

सिमरन के फैंस उन्हें “जम्मू की धड़कन” कहकर बुलाते थे. सिमरन सिंह एक फेमस रेडियो स्टेशन में RJ थीं, लेकिन बाद में उन्होंने वहां से अपनी जौब छोड़ कर फ्रीलांसिंग शुरू कर दी थीं. सिमरन का एक यूट्यूब चैनल भी है. जिसके काफी फौलोअर्स है. वे अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं. जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते थे .

सुसाइड की वजह

रिपोर्ट के अनुसार सिमरन ने खुद को अंदर बंद कर लिया है और दरवाजा नहीं खोल रही है. जब पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह उसके कमरे का दरवाजा खोला तो सामने सिमरन का शव फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. उनकी फैमिली को सूचित किया गया. परिजनों का कहना था कि पिछले कुछ समय से वह किसी बात को लेकर परेशान थी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...