बुढ़ापे में बूढ़ी से भी शादी फलेगी इस की कोई गारंटी नहीं है. कम से कम मीडिया टाइकून रुपर्ट मर्डोक के मामले में तो ऐसा रहा है. अब 91 वर्ष के मर्डोक ने 6 साल पहले तब 60 साल की गैरी हाल से लंदन में 3 शादियों और तलाकों के बाद चौथी शादी की थी. अब गैरी हाल तलाक और मर्डोक की अरबों की संपत्ति में से हिस्सा मांग रही है.
कट्टरपंथी फौक्स न्यूज का चर्च भक्त रुपर्ट मर्डोक 4 शादियां करे और निभा न पाए पर रातदिन अपने चैनलों से भक्ति के गुण गाए और बाइबल की संस्कृति के गुण गाए जो स्त्रीपुरुष का मिलन एक बार का मरने तक मानती है, अजीब नहीं है क्या?
मर्डोक के एंपायर में भारत के स्टार चैनल भी हैं जो अपने धारावाहियों से ङ्क्षहदू भक्तों को भगवान का ज्ञान देते हैं. अमेरिका में ऐसा ही फौक्स चैनल से होता है. फौक्स चैनल ने गर्भाघात संबंधित अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय पर खूब खुशियां मनाई थी पर उसी का मालिक उसी बाइबल जिस के आधार पर गर्भपात विरोधी 40 साल से हल्ला मचा रहे थे. 4 बार शादी कर के तलाक कर रहा है जबकि शादी बाइबल के अनुसार मृत्यु तक होती है और केवल एक ही मृत्यु के बाद दूसरा फिर शादी कर सकता है.
असल में धर्म का दोगलापन हमेशा आम लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आदमी सदियों से अपनी सैक्स भूख शादी के बाद पूरी करते रहे हैं पर अपनी पत्नियों को नाखल दिखादिखा कर पति का भगवान मानने को मजबूर करते रहे हैं.