मन में हौसला हो और कुछ कर गुजरने की ललक तो न सिर्फ अपने सपनों को पंख दिया जा सकता है, बल्कि दूसरों के लिए मिसाल भी। ऐसी ही एक महिला ने इस बार पैरिस ओलिंपिक में कर के दिखा दिया, जिस की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है...
https://www.instagram.com/reel/C-KQFNtMM3I/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
पैरिस ओलिंपिक पूरे शबाब पर है. सीन नदी के किनारे बसे दुनिया के इस सब से खूबसूरत शहर में महिला खिलाड़ियों के जनून का जलवा देख पूरा विश्व तालियां बजाते हुए देख रहा है. स्पोर्ट्स के सब से बड़े अखाड़े में यंग गर्ल्स से ले कर न्यू मदर्स तक शामिल हैं.
कभी ओलंपिया पर्वत से शुरू हुए खेलों के इस आयोजन में महिलाओं की ओर से रोज नए इतिहास रचे जा रहे हैं. भारत की ही नहीं, दूसरे देशों की महिलाएं भी यह साबित करने में लगी हैं कि उसे अबला, कमजोर और बेचारी नारी न समझा जाए.
अचानक चर्चा में आई यह खिलाङी
जुलाई महीने के आखिरी दिन मिस्र की एक महिला खिलाड़ी अचानक चर्चा में आ गई. उसे न गोल्ड मैडल मिला, न ही सिल्वर और न ही कांस्य. इस के बावजूद पूरा विश्व उस की तारीफ कर रहा है.
दरअसल, इजिप्ट (मिस्र) और यूएस की महिला तलवारबाजों का मुकाबला चल रहा था. इस मुकाबले में इजिप्ट की फैंसर नाडा हाफिज जीत हासिल कर लेती हैं. इस के बाद नाडा का अगला मुकाबला था साउथ कोरिया की फैंसर से. दोनों महिलाएं एकदूसरे का बहादुरी से सामना कर रही थीं। अंत में जीत का ताज साउथ कोरिया के नाम गया और नाडा हार गईं. लेकिन इस के बावजूद भी पूरे वर्ल्ड में नाडा की चर्चा हो रही है. इस की वजह थी उन की सोशल मीडिया पोस्ट, जिस में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया था.