VIDEO : इस तरह बनाएं अपने होंठो को गुलाबी

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी 35 वर्षीय जांबाज शीतल राणे महाजन देश की पहली महिला प्रोफेशनल पैराशूट जम्पर और स्काई डाइवर हैं. साल 2004 के बाद से शीतल ने स्काई डाइविंग जम्प में विश्व चैम्पियनशिप और विश्व रिकॉर्ड में प्रतिनिधित्व किया है. शीतल ने आजतक 705 पैराशूट जम्प किये हैं. ये सारे जम्प उन्होंने 13500 फीट की ऊंचाई से किये हैं. कुछ जम्प उन्होंने 18000 फीट से ओक्सीजन लेकर और एक जम्प उन्होंने 30500 फीट की ऊंचाई से ओक्सीजन मास्क के साथ किया है. इसके अलावा शीतल ने 8 अलग-अलग एयरक्राफ्ट से अलग-अलग स्थानों पर जैसे उत्तरी ध्रुव (आर्कटिक) और दक्षिणी ध्रुव (अंटार्कटिका), ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप आदि सभी जगहों से जम्प किया है. इसके अलावा उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

स्वभाव से शांत और हंसमुख शीतल को एडवेंचर बहुत पसंद है, उसने फिनलैंड के सोफ्ट्वेयर इंजीनियर वैभव राणे से 19 अप्रैल साल 2008 में जमीन से 600 फीट की ऊंचाई पर हौट एयर बैलून में शादी की और इसे ‘लिम्का बुक औफ वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में दर्ज करवाया. वह इस समय दो जुड़वां बेटों की मां हैं और उन्हें साल 2011 में पद्मश्री का सम्मान भी मिल चुका है.

साल 2018 की 12 फरवरी को शीतल ने थाईलैंड के पटाया में महाराष्ट्र की रंगीन नौवारी साड़ी पहनकर 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर सबको चौंका दिया. इसे करने के पीछे उनका मकसद था कि भारतीय महिला केवल सामान्य दिनचर्या में ही इस साड़ी को नहीं पहनती हैं, बल्कि स्काइडाइविंग जैसे एडवेंचर खेल को भी अंजाम दे सकती हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ अलग करने के हिसाब से शीतल ने ऐसा किया. उनसे बात करना रोचक था, पेश है अंश.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...