उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव में जन्मी और पलीबढ़ी सादिया आज एक सफल उद्यमी के रूप में स्थापित हो चुकी हैं. उन्होंने भारत का पहले ब्रांडेड बजट सलून की चेन, ग्लैम स्टूडियो की शुरुआत की. उन्होंने 2007 में martjack.com की शुरुआती टीम में शामिल हो कर अपनी इंटरनेट यात्रा शुरू की थी. इस के बाद एमजीएच में लीडरशिप सदस्य के रूप में छह साल बिताये और कंपनी को अपने डोमेन में सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप के रूप में शामिल कराने में कामयाब रहीं. बाद में दिसंबर 2014 में सादिया भारत की सब से बड़ी ब्रांडेड श्रृंखला oyorooms.com से जुड़ीं. 2016 में उन के द्वारा शुरू किये गए ग्लैम स्टूडियोज के साथ आज भारत में 160 से ज्यादा सलून जुड़े हुए हैं.

सवाल- आप खुद को दुसरो से अलग कैसे मानती हैं ?

मेरा मानना है कि मैं एक इंटरप्रेन्योर हूं और यही चीज़  मुझ को दूसरों अलग बनाती है. एंटरप्रेन्योरशिप अपने आप में एक कम्युनिटी है और और इस का पैशन उसे लोगों से अलग करता है l जब कोई इंटरप्रेन्योरशिप के रास्ते पे निकलता है तो लाख परेशानियां आए, पीछे पलटने का कोई मतलब नहीं बनता और उन का यह ज़ज़्बा सिर्फ उन्हें लोगो से अलग ही नहीं करता बल्कि लोगो को इंस्पायर भी करता है.

सवाल- बेटी के साथ कितना क्वालिटी टाइम बिता पाती हैं?

मेरी एक 9 साल की बेटी है और यह बात सच है कि काम के कारण मैं अपनी बेटी को ज़्यादा वक़्त नहीं दे पाती. मगर मैं कोशिश करती हूं कि उस के साथ जो समय गुजारूं वह क्वालिटी टाइम हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...