बढ़ती महंगाई के इस दौर में पैरेंट्स शिक्षा पर होने वाले बेतहाशा खर्च से बेहद परेशान हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई के खर्च, पौकेट मनी और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए अपने हुनर का इस्तेमाल करते हुए खाली समय में कुछ क्रिएटिव काम करें और उसे अपनी इनकम का सोर्स बनाए. इस से सैल्फ कौन्फिडैंस तो आएगा ही, घर के लोग आप से खुश भी रहने लगेंगे. दो पैसे की आमदनी होते देख घर के अन्य सदस्य भी आप की मदद के लिए हाथ बढ़ाने में नहीं हिचकेंगे.
पढ़ने वाले युवाओं के लिए अग्रलिखित ऐक्टिविटीज बन सकती हैं अतिरिक्त कमाई का साधन :
फ्रीलांस राइटिंग
आप लिखनेपढ़ने का शौक रखते हैं और अपने विचारों की अभिव्यक्ति में माहिर हैं, तो फ्रीलांस राइटिंग के माध्यम से पैसा कमाना मुश्किल नहीं है. विभिन्न पत्रपत्रिकाओं में कहानियां, लेख, कविताएं, रिपोर्ट्स आदि भेज कर आप अपने हुनर का अच्छा उपयोग कर सकते हैं. इस के अलावा ट्रांसलेशन, मीडिया हाउस की जरूरत के मुताबिक कंटैंट राइटिंग आदि कर के आप शीघ्र ही उन की जरूरत बन सकते हैं. इस के लिए आप को विभिन्न प्रकाशन संस्थानों से संपर्क करना पड़ेगा. आप इंटरनैट पर अपना ब्लौग लिख कर भी अलग पहचान बना सकते हैं.
गिफ्ट रैपिंग
अकसर शादीविवाह के अवसर पर दूल्हा और दुलहन के घर वालों को ढेर सारी सामग्री पैकिंग करनी होती है, जैसे साडि़यां, सूट, कौस्मेटिक्स एवं अन्य उपहार सामग्रियां, जिन के लिए आज की बिजी लाइफ में उन के पास न तो इतना टाइम होता है और न ही हर व्यक्ति के पास गिफ्ट रैपिंग का हुनर होता है. आप चाहें तो ऐसे परिवारों या उन कौरपोरेट हाउस, जो अपने सालाना जलसे/सैमिनार या दीवालीहोली के मौके पर अपने क्लाइंट या स्टाफ के लिए गिफ्ट रैपिंग करवाना चाहते हैं, से संपर्क कर के यह काम ले सकते हैं. एक बार आप का नाम हो जाए और काम लोगों को भा जाए तो सालभर आप को कहीं न कहीं से ऐसे और्डर मिलते ही रहेंगे.
इवैंट और पार्टी प्लानर
शादीविवाह जैसे बड़े फंक्शन में तो बड़े स्तर पर इवैंट मैनेजर हायर किए जाते हैं. वहीं गृहप्रवेश, बर्थडे, किटी पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, आदि को भी लोग पूरे जश्न व मूड के साथ अपने घर पर मनाना चाहते हैं. पर कितने ही लोग तैयारी के लिए छुट्टी न होने की वजह से पार्टी कैंसिल करने को मजबूर हो जाते हैं. बिजी शेड्यूल वाले लोग चाह कर भी घर पर पार्टी आयोजित नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में अच्छे इवैंट प्लानर के लिए काफी संभावनाएं बनती हैं. इस के लिए आप को पार्टी से जुड़े हर छोटेबड़े पहलू पर नजर डाल कर तैयारी पूरी करनी पड़ेगी.
वैबसाइट डिजाइनिंग
इन दिनों वैबसाइट का बड़ा क्रेज है. हर छोटाबड़ा बिजनैस औनर वैबसाइट बनाना चाहता है. अपने आसपास के छोटे बिजनैसेज को टारगेट कर के इस काम में आप उन की मदद कर सकते हैं.
शुरुआत में आप को मौका तभी मिलेगा जब आप बाजार के रेट से कम पैसों में काम कर के देंगे. जब कोई दुकानदार यह जानेगा कि कम पैसों में उस के बिजनैस का प्रचार इंटरनैट जैसे प्रभावशाली माध्यम पर हो जाएगा, तो वह खुशीखुशी आप को यह काम देने को तैयार हो जाएगा. हां, काम मन लगा कर और उस के लिए प्रोडक्टिव हो, ऐसा कर के देना आप की जिम्मेदारी होगी.
किड्स ट्रेनिंग
मातापिता अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, उन के आईक्यू लैवल और फिजिकल फिटनैस को ले कर बेहद जागरूक हैं. ऐसे पैरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल के साथसाथ उन की पर्सनैलिटी के बहुमुखी विकास के लिए हौबी क्लासेज में भी भेजते हैं. आजकल बहुत छोटी उम्र से ही बच्चे डांसिंग, सिंगिंग आदि सीखने लगते हैं. स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाले बच्चे स्केटिंग, क्रिकेट, टैनिस आदि सिखाने वाले सैंटर जौइन करते हैं. अपने हुनर के मुताबिक आप बच्चों के स्किल ट्रेनर बन कर पैसे कमा सकते हैं.
औनलाइन सैलिंग
औनलाइन शौपिंग के बढ़ते चलन में आज हर दूसरी चीज औनलाइन उपलब्ध हो रही है. ऐसे में अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स की औनलाइन सैलिंग शुरू कर सकते हैं. यह काम आप का पार्टटाइम होगा और आप को इस के लिए ज्यादा स्टाफ भी नहीं रखना होगा. औनलाइन बाजार बहुत विस्तृत है. यहां एक बार पांव जमा लेने के बाद राह आसान हो जाती है.
टीचर या कंसल्टैंट
आप को जिस भी क्षेत्र में माहिर है, उस में आप दूसरों की मदद कर सकते हैं. यह मदद भी अपनेआप में एक कैरियर है. यह मदद आप टीचर बन कर भी कर सकते हैं और सलाहकार बन कर भी. किसी विषय विशेष की पढ़ाई या किसी हुनर का प्रशिक्षण दे कर आप खासी कमाई कर सकते हैं. कंसल्टैंसी में उतरने के लिए जरूरी है कि पहले आप के पास पर्याप्त अनुभव हो. प्रशिक्षण के लिए भी अनुभव जरूरी है.
रिक्रूटर
सभी रिक्रूटमैंट रोल्स में बेसिक फंक्शन स्क्रीनिंग, हायरिंग और रिटेनिंग होता है. टैक्निकल और लीडरशिप रिक्रूटर्स के लिए स्पेसिफिकेशन और एक्सपीरियंस जरूरी है. टैक्निकल व बिजनैस नौलेज का महत्त्व भी बढ़ जाता है. अब स्टार्टअप इस पद के लिए ज्यादा से ज्यादा आउटसोर्स करने लगे हैं. आप के अंदर निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए. आप द्वारा लिए गए निर्णर्य से कंपनी पर असर पड़ेगा. कई बार एचआर फर्म्स भी रिक्रूटमैंट रोल्स के लिए अच्छे कैंडिडेट्स की तलाश में रहती हैं.
स्किल ट्रेनिंग
आप को किसी क्षेत्र में दक्षता हासिल हो या उस की अच्छीखासी जानकारी हो, तो आप अपने घर में उपलब्ध समय के मुताबिक उस स्किल की ट्रेनिंग क्लासेज शुरू कर सकते हैं. ये हुनर सिलाईकढ़ाई, कुकिंग, ड्राइंग, डांसिंग, पेंटिंग, सिंगिंग आदि कुछ भी हो सकते हैं. आप चाहें तो एकदो प्रशिक्षकों के साथ मिल कर थोड़ा बड़े रूप में भी ट्रेनिंग सैंटर चला सकते हैं या फिर सिर्फ अपने बूते पर छोटे रूप में.
सोशल मीडिया मैनेजर
सोशल मीडिया मैनेजर कंपनी को विभिन्न सोशल प्लेटफौर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर प्रेजैंट करता है. कई बार इस का मतलब ब्रैंड को मजबूत करना भी होता है. इस जौब प्रोफाइल में सफल होने के लिए सोशल प्लेटफौर्म की समझ के साथसाथ उस कंपनी के काम के बारे में जानकारी होनी भी बहुत जरूरी है, तभी आप कंटैंट को सही तरह से प्रेजैंट कर सकते हैं. सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आप को एक ऐक्टिव व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बनानी होगी.
टैक्निकल राइटर
यहां आप को सिर्फ कंटैंट नहीं लिखना है, इसलिए राइटिंग स्किल्स के साथसाथ विषय पर मजबूत पकड़ होनी भी बहुत जरूरी है. टेक्निकल डौक्यूमैंट तैयार करने में भी महारत हासिल होनी चाहिए. आप को टैक्निकल बातों को सरलता के साथ कहने की कला भी आनी चाहिए. औनलाइन प्लेटफौर्म पर टैक्निकल कंटैंट को प्रेजैंट करने की कला आनी भी बहुत जरूरी है. पब्लिकेशन सौफ्टवेयर और टैक्नीकल टूल्स की समझ आवश्यक है.
प्रौपर्टी डीलिंग
क्षेत्र के लोगों से अच्छाखासा परिचय हो, आप का जनसंपर्क और सामाजिक नैटवर्क अच्छा हो, तो आप घर बैठे प्रौपर्टी खरीदने व बेचने के इच्छुक लोगों के बीच डील करवा कर कमीशन ले कर कमाई कर सकते हैं. इस के लिए आप को निरंतर लोगों के संपर्क में रहना होगा, आसपास बिक रही पुरानी प्रौपर्टी या नए बन रहे कौंप्लैक्स व खाली पड़े प्लौट्स की जानकारी रखनी होगी. जैसेजैसे इस फील्ड में आप का अनुभव और संपर्क बढ़ता जाएगा, वैसेवैसे काम का वौल्यूम भी बढ़ जाएगा.
टिफिन सर्विस
आजकल अच्छी टिफिन सर्विस की बड़ी डिमांड है. बाहर से आप के शहर में पढ़ने आए स्टूडैंट्स और औफिस जाने वाले लोगों को टिफिन के जरिए स्वादिष्ठ और अच्छी क्वालिटी का खाना सप्लाई कर सकें, तो जल्दी ही आप की धाक जम जाएगी. काम ज्यादा होने पर आप रसोइया भी रख सकते हैं. सप्लाई करने के लिए महल्ले के बेरोजगार युवाओं की मदद ली जा सकती है. अपनी इस सर्विस के क्लाइंट ढूंढ़ने के लिए आप को स्कूल, कालेज, कोचिंग सैंटर और औफिस एरिया में अपना प्रचार करना पड़ेगा.
पार्लर सर्विसेज
बेहद व्यस्त महिलाएं ब्यूटीपार्लर जाने के बजाय स्किल्ड ब्यूटी ऐक्सपर्ट को अपने घर बुला कर ही अपने रूपसौंदर्य की देखभाल करना चाहती हैं. ऐसे में अगर आप ने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है, तो अपनी ब्यूटी किट तैयार रखें. शुरूशुरू में कामकाजी महिलाओं के बीच आप को अपनी सर्विस का प्रचार करना होगा. जरूरत पड़े तो आप अपनी जैसी रुचि वाली एकाध अन्य महिलाओं से भी कौंटैक्ट रखें ताकि आप को समय न हो, तो आप उन्हें कमीशन बेसिस पर भेज कर अपना क्लाइंट बेस भी बनाए रख सकें.
एल्डर केयर एजेंसी
पतिपत्नी के कामकाजी होने, एकल परिवारों के चलन या घर के युवा सदस्यों के नौकरीपेशा होने की वजह से बुजुर्गों की देखभाल सही ढंग से नहीं हो पाती. समय की जरूरत को देखते हुए आज कई लोग एल्डर केयर एजेंसियां चला रहे हैं. इन के लोग इन बुजुर्गों के साथ उन के घर जा कर समय गुजारते हैं और उन की देखभाल करते हैं. आप भी भरोसेमंद लोगों को हायर कर के ऐसी सर्विस मुहैया करवा सकते हैं. इस के लिए आप को संवेदनशील और सतर्क केयरटेकर की भूमिका निभानी होगी.