जीवन एक बाजार है जिस में हर दूसरा जना एक कस्टमर है. आप के रिश्तेदार, दोस्त, बच्चे तक आप के तब तक हैं जब तक आप उन्हें वह दे रहे हैं जो वे चाहते हैं और आप तब तक ही देते हैं जब तक वे उस की कीमत चुकाते हैं. इस जीवन के बाजार में हर चीज पर एमआरपी रुपयों में नहीं लिखी होती. यहां बार्टर सिस्टम चलता है. तुम मेरे लिए करते रहो, मैं तुम्हारे लिए करता रहूं.
बहुत से दुख इसलिए होते हैं कि जीवन के संबंधों में एक जना बारगेन कर के या नाजायज कीमत मांग कर अपना फायदा बढ़ाना चाहता है. यहीं से टकराव शुरू होता है चाहे मांबेटे का रिश्ता ही क्यों नहीं हो. छोटा 5 साल का बेटा मां को ‘आई लव यूं’ कह कर चिपक कर एक सुख देता है और उस के बदले वह मां का प्यार, दुलार, सुरक्षा और जीने की आवश्यक चीजें पाता है.
यह सोचना कि जीवन का व्यापार एकतरफा हो सकता है, सब से बड़ी कठिनाइयां पैदा करता है. इस में शक नहीं कि बाजार में धोखा देने वाले भी सैकड़ों होते हैं जो सुंदर पैकिंग में खाली डब्बा पकड़ा देते हैं. सैकड़ों इस तरह की खरीद के शिकार होते हैं, हर रोज रोतेकलपते नजर आते हैं.
सदियों से धर्म और राजाओं ने बिना कुछ बदले में दिए पैसा, अनाज, जमीन वसूलने का तरीका अपनाया. उन्होंने कहा कि वे लुटेरों से रक्षा करेंगे, आपस में विवादों में न्याय करेंगे, वे जीवन जीने के नियम बनाएंगे, घरों को सही चलाने में सहायता करेंगे, गांवोंशहरों का प्रबंध करेंगे. पर बदले में उन्होंने दूसरों पर फालतू में उस चीज के पैसे मांगने शुरू कर दिए जो दी नहीं गई, दूसरों पर आक्रमण कर के जान मांगनी शुरू कर दी.
जंगली जानवरों, प्रकृति, बीमारियों, बाहरी लुटेरों ने समय से पहले उतनी जानें नहीं ली होंगी जितनी धर्म और राजाओं ने बिना उतना दिए जितना लिया कह कर ली हैं. धर्म ने राजाओं से ज्यादा लिया है, दिया नहीं. धर्मों के दुकानदारों ने घरों में घुस कर स्त्रीपुरुष के बैड पर क्या होगा इस की दलाली कीमतें तय करनी शुरू कर दीं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन