राजीव मिस्त्री
फाउंडर एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, एसैंट मैडिटेक लिमिटेड
फ्लेमिंगो जो 1991 में एसैंट मैडिटेक लिमिटेड द्वारा स्थापित किया गया था, उन्हें इकोनोमिक टाइम्स द्वारा ‘बैस्ट हैल्थकेयर ब्रांड 2019’ से सम्मानित किया गया है. एसैंट मैडिटेक लिमिटेड की शुरुआत फ्लेमिंगो हीट बैल्ट के निर्माण और विपणन से हुई, जो भविष्य में उनका प्रमुख उत्पाद बन गया है. वर्तमान में ब्रैंड फ्लेमिंगो के 300 से ज्यादा उत्पाद, 4 वर्ग में मौजूद हैं (और्थोपेडिक सौफ्ट गुड्स, हेल्थकेयर, मौबिलिटी व वुंड केयर) जिसे 50 देशों में उपलब्ध किया जाता है. आपको बता दें कि और्थोपेडिक और हेल्थकेयर के अंतर्गत आने वाले उत्पाद विभिन्न मस्कुलोस्कैलेटल और जीवनशैली संबंधित विकारों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, ऐसे में मोबिलिटी और वुंड सेगमैंट के अंतर्गत आने वाला हमारा उत्पाद मोबिलिटी इंपेयरमैंट और वुंड केयर पर ध्यान केंद्रित करता है.
ये भी पढ़ें- जितना पैसा उतना तनाव
शुरुआत से ही कस्टमर फर्स्ट की हमारी नीति ने हमारे व्यवसाय को नए आयाम दिए हैं. हाल ही में बौलीवुड सुपर स्टार रितिक रोशन हमारे ब्रैंड ऐंबेसेडर बने हैं. ब्रैंड फ्लेमिंगो की आधुनिक उत्पाद (हीट बैल्ट, कूल पैक आदि) उच्च गुणवत्ता रौ मैटीरियल से बनी हुई है, जो ग्राहकों को दर्द का सही समाधान देती है. आज भारत में ब्रैंड फ्लेमिंगो को पैसे की सही कीमत देने वाला ब्रैंड माना जाता है. जानते हैं उन के उत्पादों के बारे में जीवन में कब मुसीबत सामने आ जाए, इस के बारे में किसी को नहीं पता होता. ऐसे में फ्लेमिंगो एक ऐसा कंज्यूमर हेल्थकेयर ब्रैंड है, जो लोगों को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक असुविधा की स्थिति में सहायता प्रदान कर के उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.
हैल्थ केयर
– हमारी कूल थेरैपी रेंज (कूल पैक, कूल आइज और हौट ऐंड कोल्ड आइज), ग्राहकों के स्ट्रैस को कम करने के साथ साथ उन्हें चोट लगने पे भी में आराम पहुंचाने का काम करता है.
– हमारी हीट थेरैपी रेंज में पौपुलर उत्पाद, हीट बैल्ट, ग्राहकों को मोच आने या पीठ दर्द की स्थिति में आराम पहुंचाती है.
– आज हमारा काम करने का तरीका ऐसा हो गया है, जिस के कारण पीठ दर्द वगैरा की समस्या आम है. ऐसे में हमारे बनाए गए बैक रैस्ट आप को घर हो या औफिस में आप की लोवर बैक को आराम पहुंचाने का काम करते हैं.
– गर्भावस्था और उस के बाद दर्द से राहत देने वाले उत्पादों की मांग की जाती है. इसी बात को ध्यान में रख कर हमारे टौप उत्पादों में से एक है ऐब्डोमनल बैल्ट ऐंड मैटरनिटी बैल्ट, जो पीठ के निचले हिस्सों और अकड़न से राहत पहुंचाने का काम करते हैं.
और्थोपेडिक सौफ्ट गुड्स
हम अपनी कई शारीरिक परेशानियों के कारण कार्य करने में कभीकभार सक्षम नहीं हो पाते हैं. इन्हीं को ध्यान में रख कर एल्बो सपोर्ट, लंबर सैक्रो बैल्ट, नी कैप आदि उत्पादों को बनाया गया है, जिस से ग्राहकों को अपनी सामान्य दिनचर्या करने में आसानी होती है.
ये भी पढ़ें- जैंडर इक्वैलिटी हल्ला ज्यादा तथ्य कम
मोबिलिटी ऐड
हम ढेरों मोबिलिटीऐड के विकल्प देते हैं, जिस से हमारे ग्राहकों को सही समय पर सही केयर मिल सके. उन के लिए वौकर, क्लाचेज और अन्य सहायक उपकरण हैं, जिन्हें इस्तेमाल कर वे अपनी दिनचर्या को सामान्य बना सकते हैं.
वुंड केयर
हम अपने जख्मों को भरने वाले उत्पादों के जरिए कट जाने, खरोंच लगने व जलने की स्थिति में तुरंत राहत पहुंचाने का काम करते हैं. सिर से ले कर पैर तक चोट लगने पर हमारी पट्टियां ग्राहकों को आराम पहुंचाने के साथ जख्मों को भरने में मदद करती हैं.