जब डिस्काउंट इतना धांसू हो तो कोई भी इंप्रैस हुए बिना कैसे रह पाएगा, तभी तो अखबार में आए पंपलैट से सेल की बात पढ़ कर सुचिता खुद को रोक नहीं पाई और तुरंत अपनी फ्रैंड्स को फोन मिला कर इस बंपर सेल का फायदा उठाने का प्लान बना डाला.
सुचिता की यह बात सुन कर उस की सभी फ्रैंड्स फूली नहीं समाईं, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इस के कारण वे कम बजट में ज्यादा चीजें जो खरीद पाएंगी. इस बात को ले कर वे इतनी ऐक्साइटिड थीं कि दिन में 12 बजे से पहले ही सेल वाली जगह पहुंच गईं. इतनी हड़बड़ाहट थी कि उन्होंने बिना सोचेसमझे ढेरों चीजें खरीद लीं और यह भी नहीं सोचा कि इस की उन्हें जरूरत है भी या नहीं.
खरीदारी कर जब घर आ कर देखा तो अधिकांश कपड़े डिफैक्टिड थे और कई चीजें ऐक्सपायरी हो चुकी थीं, जिसे देखना वे भूल गई थीं, लेकिन अब पछतावे के सिवा उन के पास कुछ नहीं था, क्योंकि ऐक्सचैंज का कोई औप्शन नहीं था.
सभी सुचिता को कोस रही थीं, लेकिन कहते हैं न कि अब पछताए होत क्या जब चिडि़या चुग गई खेत. ऐसे में उन्होंने सबक लिया कि आगे से कभी सस्ते के चक्कर में डिस्काउंट देने वाली ऐसी भ्रामक सेल के जाल में नहीं फंसेंगी.
आप के साथ भी ऐसा कुछ न हो, इसलिए चाहे टीवी पर डिस्काउंट के नाम पर आप को फंसाने की कितनी भी कोशिश की जाए, आप उस में न फंसें.
क्यों है डिस्काउंट का लालच भ्रामक
खराब चीजें मिलती हैं
अकसर सेल में वही चीजें बेची जाती हैं जो बिक नहीं रही होतीं, ऐसी चीजें या तो औफ फैशन होती हैं या फिर उन में कोई न कोई डिफैक्ट होता है, लेकिन इस बात से आप अनजान रहते हैं.
ऐसा ही सोहिका के साथ हुआ. वह एक शू शौप में बाहर सेल का बैनर देख कर बड़ी खुशीखुशी अंदर घुसी.
अंदर जा कर देखा तो एक से बढ़ कर एक सैंडिल, चप्पलें थीं जिन्हें देख कर वह खुद को रोक न पाई और एकसाथ 3 जोड़ी चप्पलें खरीद लीं, लेकिन जब उन्हें यूज किया तो पता चला कि वह बहुत स्लिप हो रही थी जिसे 2 बार भी बड़ी मुश्किल से पहना गया, ऐसे में खुद पर गुस्सा उतारने के सिवा उस के पास कोई रास्ता नहीं था, लेकिन एक बार को तो वह सेल के नाम पर लुट ही गई थी.
डिस्काउंट के नाम पर फूल बनाने की कोशिश
डिस्काउंट के नाम पर फंसा कर आप को अकसर फूल बनाया जाता है, क्योंकि तब आप यह भूल जाते हैं कि कोई भी दुकानदार अपना नुकसान कर के आप को कोई चीज नहीं बेचेगा. अकसर होता यह है कि पहले से ही चीजों के प्राइज बढ़ा दिए जाते हैं, लेकिन आप को लगता है कि एक के साथ एक फ्री मिल रहा है तो इस का मतलब हमें काफी फायदा हो रहा है.
अगर आप त्योहारों के समय लगने वाली सेल पर गौर करें तो आप को पता चल जाएगा कि चीजों के जो रेट फैस्टिवल सेल में लगे होते हैं वे पहले की तुलना में डबल होते हैं, जिस का नुकसान सिर्फ और सिर्फ ग्राहक को होता है. इसलिए समझदार बन कर शौपिंग करें न कि फूल बन कर आ जाएं.
जरूरत से ज्यादा खरीदारी
अकसर आप बड़ेबड़े डिस्काउंट देख कर उन के जाल में बड़ी आसानी से फंस जाते हैं और ऐसी चीजें भी खरीद लेते हैं जो आप के लिए यूजलैस होती हैं. जैसे अगर आप को पैक्ड फूड पर 50त्न डिस्काउंट मिल रहा होता है तो आप सोचते हैं कि एक के बजाय 5-6 पैकेट एकसाथ खरीद लूं, लेकिन जब घर आ कर सोचते हैं कि इस का तो कोई यूज नहीं है क्योंकि हमारे यहां इसे खाने वाला जो नहीं है, जिस से सिर्फ आप के पैसे ही बरबाद होते हैं.
ऐक्सपायरी प्रौडक्ट खरीदने से सेहत को नुकसान
अकसर आप देखते होंगे कि जब भी कोई प्रौडक्ट ऐक्सपायरी होने वाला होता है तो उसे क्लीयरैंस सेल में 50, 60, 70त्न तक के डिस्काउंट पर शौपिंग मौल्स में बेचा जाता है. इतने भारी डिस्काउंट के चक्कर में आप ढेरों खानपान की चीजें खरीद डालते हैं.
खरीदते समय आप यह नहीं सोचते कि इतनी चीजें जो आप ने खरीदी हैं उन्हें आप को ऐक्सपायरी खत्म होने से पहलेपहले खाना भी पड़ेगा. जल्दीजल्दी खत्म करने के चक्कर में आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ ही करते हैं. इसलिए सस्ते के चक्कर में ऐसी बेवकूफी न करें.
नो रिफंड, नो ऐक्सचेंज
चाहे सेल औफलाइन हो या फिर औनलाइन, एक बात तो तय है कि एक बार खरीदी गई चीज न तो रिफंड होती है, न ही ऐक्सचेंज और न ही आप बारगेनिंग कर पाते हैं. ऐसे में जब आप घर आ कर देखते हैं कि पीस में डिफैक्ट है या फिर साइज में प्रौब्लम है, तब भी आप उसे ऐक्सचेंज नहीं कर पाते, जिस से पैसे भी लग जाते हैं और चीज भी पसंद की नहीं मिल पाती.
क्वालिटी से समझौता
डिस्काउंट में जरूरी नहीं कि आप को ब्रैंडेड चीजें ही मिलें. सेल में मिक्स सामान बेचा जाता है, जिस से आप को डिस्काउंट के चक्कर में हर हाल में क्वालिटी से समझौता करना ही पड़ता है, जिस से जो कुछ आप ने खरीदा है उस का कोई खास फायदा नहीं मिल पाता.
बेची जाती हैं यूज्ड चीजें
कई बार तो यह भी देखने में आता है कि डिस्काउंट में यूज्ड कपड़े वगैरा ज्यादा बेचे जाते हैं. बस, उन्हें इतनी अच्छी तरह प्रैजेंट किया जाता है कि कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा पाता कि कपड़े पुराने हैं या नए. इस से सिर्फ आप ही लुटते हैं.
हड़बड़ी में खरीदते हैं
जब भी हम सेल की बात सुनते हैं तो हमारा मन खुशी के मारे फूला नहीं समाता. हमें लगता है कि हम जल्दी से वहां पहुंच जाएं और सभी चीजें खरीद डालें. इस चक्कर में हम हड़बड़ी में शौपिंग कर के न कलर चैक करते हैं, न साइज और न यह देखते हैं कि इस में कोई डिफैक्ट तो नहीं है, जिस से हम अपना बजट तो बिगाड़ते ही हैं साथ ही नुकसान भी उठा बैठते हैं.
इस तरह डिस्काउंट का लालच आप के लिए नुकसानदायक ही साबित होता है.