अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कमला हैरिस को बहुत आसानी से हरा दिया. हालांकि, इस चुनाव में उन की जीत के पीछे कुछ महत्त्वपूर्ण कारण थे, जो उन के मजबूत नेतृत्व की छवि, मुद्दों की सटीक पकड़ और अलगअलग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों को ले कर नैरेटिव सेट करने से जुड़े हुए थे. यही वजह रही कि वे चुनाव जीतने में सफल रहे। वहां की महिलाएं मानती हैं कि डोनाल्ड ट्रंप एक आर्टिस्ट हैं और मजबूत छवि बनाने के लिए कुछ भी ऐक्टिंग कर सकते हैं और यही उन्होंने किया, जो इस प्रकार रहे :
हमले के बाद खुद को नायक के रूप में पेश करना
चुनाव में ट्रंप ने राष्ट्रवादी नेता के रूप में अपनी छवि को बखूबी स्थापित किया. उन्होंने अमेरिकी हितों की सुरक्षा को सब से बड़ा मुद्दा बनाते हुए खुद को विश्व मंच पर अमेरिका की साख दोबारा स्थापित करने वाले नेता के रूप में पेश किया. उन की मजबूत छवि और उन पर हुए हमले के बाद जनता में उन के प्रति सहानुभूति और बढ़ गई, जिस से उन्हें नायक के रूप में देखा गया.
अप्रवासियों के लिए विरोधी नीति का अपनाना
बाइडेन शासन में करीब 11.7 मिलीयन लोग अवैध तरीके से अमेरिका में घुसे हैं. इन अप्रवासियों पर कड़ी काररवाई और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने के वादे ने ट्रंप को खासतौर पर स्थानीय वोटरों का समर्थन दिलाया. ट्रंप ने इस मुद्दे पर जोर दे कर कहा कि अमेरिकी टैक्स का पैसा अवैध प्रवासियों पर नहीं खर्च होना चाहिए. उन्होंने अमेरिकी नागरिकता के कानून को भी सख्त बनाने का वादा किया, जिस से उन्हें बड़ी संख्या में समर्थन मिला.