Wedding Invitation : भारतीय शादियों में लोगों को बुलाने के लिए खूबसूरत इनविटेशन कार्ड भिजवाए जाते हैं. चूंकि अब फैशन का जमाना है तो ऐसे में शादी के कार्ड का भी फैशन बदलता जा रहा है. मार्केट में मौजूद डिजाइन और ट्रैंड्स न केवल सुंदर और आकर्षक हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक तकनीक से भरे हुए हैं.
2024 में इनविटेशन कार्ड के नए डिजाइन और ट्रैंड्स में आधुनिकता और परंपरा का अच्छा मेल है.इसलिए हम आप को कुछ डिजाइन और ट्रैंड्स के बारे में बता रहे हैं :
इको फ्रैंडली इनविटेशन : शादी करने वाले कपल इको फ्रैंडली कार्ड्स की काफी डिमांड कर रहे हैं जिस में सब से यूनिक और इनोवेटिव है प्लांटेबल वैडिंग कार्ड जो अनोखे, सुंदर, कस्टमाइजेबल होते हैं क्योंकि इन के पेपर में ऐसे बीज होते हैं जो निमंत्रण को लगाने पर फूल, जड़ीबूटियां, यहां तक कि सब्जियां भी उगा सकते हैं.
लोकप्रिय बीजों में जंगली फूल, तुलसी और सलादपत्ते शामिल हैं.आजकल लोग रीसाइकिल किए गए पेपर, बीज वाले पेपर और बायोडिग्रेडेबल पेपर का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पर्यावरण का ध्यान रखा जा सके.
डिजिटल और वीडियो निमंत्रण : डिजिटल निमंत्रण का चलन बढ़ रहा है. इस में वीडियो इनवाइट्स और एनिमेशन शामिल होते हैं, जो इसे आकर्षक और आसान बनाते हैं. QR कोड का उपयोग भी हो रहा है जिस से मेहमान इवैंट की जानकारी आसानी से देख सकें. साथ ही लोगों के पास समय न होने के कारण भी वे डिजिटल कार्ड पसंद कर रह हैं. डिजिटल कार्ड औनलाइन भेजे जाते हैं, इसलिए उन्हें ऐक्सट्रा शिपिंग या डिलिवरी चार्ज के बिना ही दुनियाभर में भेजा जा सकता है. लेकिन इन्हें भेजने से पहले अपने व्हाट्सऐप पर डिसपिएरिंग औप्शन जरूर बंद कर दें.
कस्टम और बोल्ड टाइपोग्राफी : अब बोल्ड टाइपोग्राफी भी काफी यूज में है. हाथ से लिखी हुई शैली और विशेष फौंट्स का उपयोग निमंत्रण को स्पैशल बनाता है. बोल्ड टाइपोग्राफी और कलात्मक अक्षरों का प्रयोग ट्रैंड में चल रहा है.
मिनिमलिस्टिक डिजाइन : साधारण और साफसुथरे डिजाइन जो मोनोक्रोम और न्यूट्रल कलर पैलेट का उपयोग करते हैं, एक क्लासी और ऐलिगेंट लुक देते हैं. गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड जैसे मेटैलिक ऐक्सेंट्स भी ट्रैंड में हैं.
फ्लोरल और नेचर थीम : कई कपल नेचर के काफी क़रीब होते हैं और फूलों को बहुत पसंद करते हैं. अपने इनविटेशन कार्ड में भी नेचर से जुड़ी चीजों का उपयोग कर निमंत्रणकार्ड को कुछ हट कर बनाना चाहते हैं. इस में वाटरकलर और ऐब्सट्रैक्ट फ्लोरल डिजाइन बहुत पसंद किए जा रहे हैं.
रैट्रो और विंटेज वाइब्स : 70 और 80 के दशक की डिजाइन व ट्रैंड की वापसी हो रही है. आर्ट डेको पैटर्न और विंटेज कलर स्कीम का उपयोग निमंत्रण को एक खास और आकर्षक लुक देता है.
इंटरऐक्टिव और पौपअप कार्ड : इस तरह के कार्ड में पौपअप डिजाइन और कई लेयर वाले डिजाइन इस्तेमाल हो रहे हैं, जिस से कार्ड को खोलने में मजा आता है.
AR और टैक्नोलौजी इंटीग्रेटेड इनविटेशन : औगमेंटेड रियलिटी (AR) फीचर्स से लैस निमंत्रण कार्ड्स एक नया आकर्षण जोड़ रहे हैं. मेहमान कार्ड को स्कैन कर 3D एनिमेशन या वीडियो देख सकते हैं, जो एक अविस्मरणीय अनुभव देता है.