अक्सर, शादी के दिन क्या पहनना है, या उससे पहले के कार्यक्रम जैसे हल्दी, मेहंदी में कैसे तैयार होना है, इस पर सबका पूरा ध्यान रहता है. लेकिन ससुराल में गृह प्रवेश के बाद अगले दिन आप क्या पहनेंगी, आपकी स्लीपर कैसी होंगी, तौलिया जैसी जरूरी चीजें आपके बैग में हैं या नहीं, इन महत्वपूर्ण चीजों पर आपका ध्यान कम हो जाता है. कई बार दुल्हन समझ नहीं पाती कि नए घर में जाने पर उसे किन चीजों की जरुरत पड़ सकती है. जिससे वो ब्राइडल सूटकेस में जरुरत की चीजें पैक करना भूल जाती है. यह आर्टिकल आपको एक चेकलिस्ट देगा जिससे आप उन सभी जरूरी चीजों को अपने बैग में रख सकें, जिनकी पहले कुछ दिनों में आपको जरूरत पड़ सकती है.
शादी के बाद पहले दिन की ड्रेस हो खास
शादी का दूसरा दिन नई नवेली दुल्हन के लिए काफी खास होता है. इसी दिन वह सभी रिश्तेदारों से मुलाकात करती है. मुंहदिखाई जैसी कई रस्में होती हैं. ऐसे में आपका आउटफिट ऐसा हो जिसमें आप कंफर्टेबल भी हों और दुल्हन के लहंगे में न होते हुए भी दुल्हन जैसी नजर आएं. साड़ी या हल्का लहंगा, हेवी वर्क शरारा सूट, जरी या सितारों से जड़ा अनारकली सूट शादी के अगले दिन आपको खूब जचेगा. रंगों का भी ध्यान रखें, शुरुआती दिनों में ब्राइडल कलर्स जैसे टमाटर लाल, मेरून, मैजेंटा पिंक, रोज़ पिंक, वाइन, सी ग्रीन जैसे रंगों को चुनें.
सिर्फ हील्स नहीं, बाथरूम स्लीपर भी हो साथ
कई बार ब्राइड बाथरूम स्लीपर अपने सूटकेस में रखना भूल जाती हैं, जिससे उन्हें या तो पूरा दिन हील्स पहननी पड़ जाती हैं या फिर दूसरों की चप्पलें पहननी पड़ सकती हैं. इस असहज स्थिति में न आएं. इसलिए अपने बैग में खूबसूरत बाथरूम स्लीपर और एक फ्लैट पार्टी वियर जैसे जुत्ती या फ्लैट सैंडल जरूर रखें जिन्हें आप पूरा दिन पहन सकें.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स