अक्सर, शादी के दिन क्या पहनना है, या उससे पहले के कार्यक्रम जैसे हल्दी, मेहंदी में कैसे तैयार होना है, इस पर सबका पूरा ध्यान रहता है. लेकिन ससुराल में गृह प्रवेश के बाद अगले दिन आप क्या पहनेंगी, आपकी स्लीपर कैसी होंगी, तौलिया जैसी जरूरी चीजें आपके बैग में हैं या नहीं, इन महत्वपूर्ण चीजों पर आपका ध्यान कम हो जाता है. कई बार दुल्हन समझ नहीं पाती कि नए घर में जाने पर उसे किन चीजों की जरुरत पड़ सकती है. जिससे वो ब्राइडल सूटकेस में जरुरत की चीजें पैक करना भूल जाती है. यह आर्टिकल आपको एक चेकलिस्ट देगा जिससे आप उन सभी जरूरी चीजों को अपने बैग में रख सकें, जिनकी पहले कुछ दिनों में आपको जरूरत पड़ सकती है.
शादी के बाद पहले दिन की ड्रेस हो खास
शादी का दूसरा दिन नई नवेली दुल्हन के लिए काफी खास होता है. इसी दिन वह सभी रिश्तेदारों से मुलाकात करती है. मुंहदिखाई जैसी कई रस्में होती हैं. ऐसे में आपका आउटफिट ऐसा हो जिसमें आप कंफर्टेबल भी हों और दुल्हन के लहंगे में न होते हुए भी दुल्हन जैसी नजर आएं. साड़ी या हल्का लहंगा, हेवी वर्क शरारा सूट, जरी या सितारों से जड़ा अनारकली सूट शादी के अगले दिन आपको खूब जचेगा. रंगों का भी ध्यान रखें, शुरुआती दिनों में ब्राइडल कलर्स जैसे टमाटर लाल, मेरून, मैजेंटा पिंक, रोज़ पिंक, वाइन, सी ग्रीन जैसे रंगों को चुनें.
सिर्फ हील्स नहीं, बाथरूम स्लीपर भी हो साथ
कई बार ब्राइड बाथरूम स्लीपर अपने सूटकेस में रखना भूल जाती हैं, जिससे उन्हें या तो पूरा दिन हील्स पहननी पड़ जाती हैं या फिर दूसरों की चप्पलें पहननी पड़ सकती हैं. इस असहज स्थिति में न आएं. इसलिए अपने बैग में खूबसूरत बाथरूम स्लीपर और एक फ्लैट पार्टी वियर जैसे जुत्ती या फ्लैट सैंडल जरूर रखें जिन्हें आप पूरा दिन पहन सकें.
मेकअप किट
ड्रेस और साड़ी के बाद सबसे जरूरी चीज है मेकअप किट. उसमें अपनी त्वचा के अनुसार सभी मेकअप प्रोडक्ट्स रखें जिनकी आपको तैयार होने में जरूरत हो सकती है, जैसे मॉइश्चराइजर, प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश, 2-3 अच्छे लिपस्टिक, काजल, लाइनर, आईशैडो, मेकअप फिक्सर और मेकअप रिमूवर. इसके साथ ही हेयर पिन, सेफ्टी पिन, कॉटन वूल और एक सुई-धागा भी किट में रखें, ताकि जरूरत के समय आपको दूसरों की तरफ न देखना पड़े. अपनी किट में पेन किलर्स या नमीं क्रीम भी रखें. लंबे समय तक हाई हील्स या हेवी ज्वेलरी से कान या पैरों में दर्द हो सकता है, जिससे राहत में ये आपके काम आएंगी.
टॉयलेटरीज़
अपने बैग में अच्छा शॉवर जेल, शैंपू-कंडीशनर, हेयर सीरम, कंघी, टूथ ब्रश, टंग क्लीनर, टूथपेस्ट, तौलिया और बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली चीजें रखें. इन्हें पॉलीथीन में या फिर टॉयलेटरीज़ ऑर्गेनाइजर में पैक करें ताकि सामान अस्त-व्यस्त न हो और नहाने के समय सभी चीजें एक जगह आसानी से मिलें.
अंडरगार्मेंट्स रखना न भूलें
शादी के अगले दिन के लिए ड्रेस के हिसाब से अंडरगार्मेंट्स चुनें. अगर बैकलैस या डीप बैक ड्रेस पहनने वाली हैं, तो बैकलैस ब्रा या मल्टीपर्पज बॉडी टेप जरूर रखें ताकि बार-बार ब्रा स्ट्रैप छुपाने की जरूरत न पड़े. दिन में पहनने के लिए स्किन कलर की अंडरगार्मेंट्स चुनें ताकि वह किसी ड्रेस में से दिखाई न दें. रात के लिए आप ब्राइडल कलर्स में लैस या डिजाइनर नाइट वेयर चुन सकती हैं.
टैम्पून
अपने पीरियड्स के समय जो भी इस्तेमाल करती हों, जैसे टैम्पून, मेंस्ट्रुअल कप, पैंटी लाइनर्स या सैनिटरी पैड, उसे बैग में जरूर रखें. भले ही पीरियड डेट पास न हो, फिर भी ये चीजें ब्राइडल बैग में जरूर रखें. कई बार शादी में स्ट्रेस के चलते बिना समय ही पीरियड्स आ जाते हैं या डिस्चार्ज हो जाता है, ऐसे में ये चीजें आपके काम आएंगी.
फीमेल कंडोम और मॉर्निंग आफ्टर पिल
अपने पार्टनर से चर्चा करें या न करें, लेकिन ये दोनों चीजें अपने बैग में जरूर रखें. कई बार शादी के शुरुआती दिनों में प्रिकॉशन्स न लेने के कारण अनचाही प्रेगनेंसी हो जाती है, जिससे आप अपने पति के साथ शुरुआती वक्त में अच्छा बॉन्ड नहीं बना पातीं. जरूरी है कि पार्टनर प्रिकॉशन्स न भी लें, तो आप फीमेल कंडोम या मॉर्निंग आफ्टर पिल जरूर रखें. इसके लिए डॉक्टर से सलाह भी ली जा सकती है ताकि हार्मोन्स पर असर न पड़े और चीजें आपकी प्लानिंग के अनुसार रहें.
फोन चार्जर न भूलें
किसी जरूरी चाबी, फोन चार्जर या हेडफोन्स को भूल सकती हैं. जब भी सूटकेस पैक करें, सबसे पहले इन चीजों को रखें. अगर सूटकेस के साथ हैंडबैग ले जा रही हैं, तो ये सभी चीजें उस बैग में रखें.
ध्यान दें कि, अपने बैग में रखी सभी चीजों को अलग से लेबल लगा कर पॉलीथीन में पैक करें या ऑरेगनाइजर की मदद लें, ये आपको ऑनलाइन या मार्केट में आसानी से और किफायती रेट में मिल जाते हैं. इससे आपका बैग खोलने पर सब चीजें आपको अपनी जगह पर मिलेंगी और सामान बिखरेगा नहीं. आप चाहें तो अपनी साड़ी को प्री-ड्रैप भी करा सकती हैं. आपके पार्लर में ये सुविधा आपको मिल जाएगी, जिससे साड़ी पहनने में होने वाली परेशानी से आप बच सकती हैं. इसमें साड़ी को आपके साइज के हिसाब से प्लीट्स और पल्ला सेट करके प्रैस और पिन्स से सेट कर दिया जाता है, जिससे आप अकेले ही अपनी साड़ी को आसानी से सेट कर सकती हैं. इन सब छोटी छोटी टिप्स को अपने बैग को ऑर्गेनाइज करते हुए जरुर ध्यान में रखें.
सोनिया राणा डबास