त्योहार पर ज्यादातर लोग अपने घरों को सजाने के लिए प्लास्टिक के फूलों का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये सस्ते और बारबार इस्तेमाल करने में आसान लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक के फूलों के बजाय असली पौधों से सजा हुआ घर न केवल सुंदर दिखता है, बल्कि घर के वातावरण को भी ताजगी और शांति से भर देता है.
जीतेजागते पौधे आप के घर में रंग और जीवन लाते हैं, जिस से हर दिन किसी त्योहार से कम नहीं लगता. तो फिर क्यों इस फैस्टिव सीजन अपने घर को सजाएं जीवंत पौधों के साथ, जो न सिर्फ आप के घर की शोभा बढ़ाएंगे बल्कि वातावरण को भी बेहतर बनाएंगे.
आइए, जानें कि आप के घर के बैडरूम, किचन, लिविंगरूम और बाथरूम के लिए कौनकौन से पौधे सब से उपयुक्त रहेंगे जो कम रोशनी में भी अच्छा ग्रो करते हैं और पौकेट फ्रैंडली भी हैं :
ताजगी और शांति का अनुभव देते हैं बैडरूम में लगे ये प्लांट्स
बैडरूम वह जगह है जहां आप आराम और सुकून चाहते हैं. इसलिए ऐसे पौधों का चुनाव करना जरूरी है जो आप के मन को शांत करें और रातभर बेहतर नींद में मदद करें.
स्नैक प्लांट (Snake Plant) : यह पौधा रात में भी औक्सीजन रिलीज करता है और हवा को शुद्ध करता है, जिस से गहरी नींद आती है.
लैवेंडर (Lavender) : इस की भीनीभीनी खुशबू तनाव को कम करती है और मूड को बेहतर बनाती है.
मनी प्लांट (Money Plant) : यह न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा लाता है, बल्कि देखने में भी खूबसूरत लगता है. इसे किसी खूबसूरत प्लांटर में लगा कर बैडरूम की शोभा बढ़ाएं. आप मनी प्लांट को घर के हर कोने में लगा सकते हैं.
ताजगी और जड़ीबूटियों से महकेगा आप का किचन
किचन में पौधों को लगाने का मतलब सिर्फ साजसज्जा नहीं बल्कि उपयोगी जड़ीबूटियों को उगाना भी है. ये न केवल किचन का माहौल बेहतर बनाएंगे, बल्कि आपशके खाने को भी स्वादिष्ठ और पौष्टिक बना देंगे.
तुलसी (Holy Basil) : यह पौधा पवित्रता और औषधीय गुणों का प्रतीक है. इस की पत्तियां चाय या भोजन में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
ऐलोवेरा (Aloe Vera) : किचन में छोटीमोटी जलन या कट लगने पर ऐलोवेरा का जैल बहुत काम आता है.
मिंट (Mint) : पुदीना का पौधा ताजगी से भरपूर होता है और इसे सलाद, चटनी या पेय पदार्थों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
बाथरूम में नैचुरल लुक देंगे ये पौधे
बाथरूम में पौधों का होना ताजगी और प्रकृति के करीब होने का एहसास दिलाता है. ऐसे पौधों का चुनाव करें जो कम रोशनी और ज्यादा नमी में भी आसानी से जीवित रह सकें.
स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) : यह पौधा नमी को अच्छी तरह झेल सकता है और बाथरूम के छोटे कोनों में फिट हो जाता है.
फर्न (Fern) : फर्न के हरेभरे पत्ते बाथरूम में फ्रैशनैस का एहसास कराते हैं और मौइस्चर में भी अच्छी तरह बढ़ते हैं.
पीस लिली (Peace Lily) : यह पौधा हवा को शुद्ध करता है और बाथरूम को एक ऐलिगैंट लुक देता है.
लिविंगरूम में लगे ये पौधे मेहमानों का स्वागत करेंगे हरेभरे अंदाज में लिविंगरूम वह जगह है जहां आप सब से ज्यादा समय बिताते हैं और मेहमानों का स्वागत भी यहीं होता है. इसलिए यहां ऐसे पौधों का चयन करें जो आप की स्टाइल और सुंदरता को दर्शाएं.
फिडल लीफ फिग (Fiddle Leaf Fig) : यह पौधा बड़ेबड़े पत्तों के कारण बहुत ही आकर्षक लगता है और लिविंगरूम को मौडर्न लुक देता है.
रबर प्लांट (Rubber Plant) : इस की गहरी हरी पत्तियां रूम को एक रिच और क्लासी लुक देती हैं. इस पौधे में आप को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं है, हफ्ते में 1 बार पानी और हलकी रोशनी में भी यह पौधा अच्छा ग्रो करता है.
एरेका पाम (Areca Palm) : यह पौधा न केवल लिविंगरूम की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि हवा को भी साफ करता है. इस की खूबसूरत पत्तियां आप के इंटीरियर में जान डाल देंगी.
सजावट में चार चांद लगाने के लिए प्लांटर्स पर दें खास ध्यान
पौधों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्लांटर्स का सही चुनाव भी बहुत जरूरी है. प्लास्टिक के साधारण गमलों के बजाय सिरेमिक, मैटल या जूट के प्लांटर्स का इस्तेमाल करें. ये न केवल आप के पौधों को सपोर्ट देंगे, बल्कि घर की सजावट में भी जान डालेंगे.
आप रंगबिरंगे प्लांटर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि हर कोने में एक अलग ही आकर्षण नजर आए. यदि आप का इंटीरियर मिनिमलिस्टिक है, तो सफेद या मैटल फिनिश वाले प्लांटर्स का चयन करें. वहीं, रंगीन दीवारों के लिए कंट्रास्ट कलर वाले प्लांटर्स बहुत अच्छे लगते हैं.
प्लास्टिक के फूलों से नहीं, पौधों से सजाएं घर
प्लास्टिक के फूल भले ही देखने में आकर्षक लगते हों, लेकिन वे कभी भी असली पौधों की खूबसूरती और ताजगी का मुकाबला नहीं कर सकते. एक बार पौधों में किया गया निवेश लंबे समय तक आप के घर को सजाता रहेगा. हर दिन आप को प्रकृति का एहसास कराएगा और आप के घर के वातावरण को शुद्ध बनाएगा.
हर सीजन को फैस्टिव सीजन बनाना चाहते हैं तो अपने घर को पौधों से सजाएं. रंगबिरंगे फूलों वाले पौधे घर में रंग भर देंगे और हरीभरी पत्तियों वाले पौधे शांति और सुकून का एहसास कराएंगे. पौधों के साथ बिताया गया हर पल आप को प्रकृति से जोड़ता है और एक नई ऊर्जा से भर देता है. यह सजावट न सिर्फ आप के घर को खूबसूरत बनाएगी, बल्कि आप के मन और जीवन को भी सकारात्मकता से भर देगी. घर हर कोने में रखे पौधे एक नई कहानी बयां करेंगे और आप के घर को सदाबहार सुंदरता से भर देंगे.