वर्चुअल मीटिंगों का नया दौर अब पूरी तरह जोर पकड़ने लगा है और लगता है कि रेलों और हवाईजहाजों का बिजनैस कभी भी पहले की तरह नहीं हो पाएगा. शुरूशुरू में तो केवल औपचारिकता वाली वर्चुअल मीटिंगें हुई थीं पर कांग्रेस के विवाद के दौरान तो होहल्ले वाली मीटिंग भी वर्चुअल करना संभव दिखने लगा है.

कांग्रेस के 23 वरिष्ठ सदस्यों ने एक पत्र सोनिया गांधी को लिखा था कि कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए नए तौरतरीके अपनाए जाने चाहिए और निचले स्तर से अध्यक्ष पद तक के चुनाव होने चाहिए. इस विद्रोह की जमीन भी वर्चुअल मीटिंगों से तय हुई थी और बाद में जब कांग्रेस कार्यकारिणी की मीटिंग हुई तो वह भी वर्चुअल ही थी. उस मीटिंग में खूब जम कर एकदूसरे पर ताने कसे गए.

यह सबक है सासबहुओं के लिए कि सास को बहू से 2-2 हाथ करने के लिए बहू के घर तक जाने की जरूरत नहीं है. कंप्यूटर लिया और रिश्तेदारों की मौजूदगी में जो चाहे कह डाला. बहू को रोनाधोना हो तो वह भी वर्चुअल हो सकता है. पति अपनी पत्नी के बचाव में आना चाहे तो दोनों एक ही स्क्रीन पर बने रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें- घरों को नए ढंग से जमाना होगा

यही नहीं, अच्छीखासी बातें भी वर्चुअल मीटिंगों से हो सकती हैं. सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के जीएसटी और नीट परीक्षा को ले कर 7 मुख्यमंत्रियों की मीटिंग भी वर्चुअल बुलाई और उस में सोनिया गांधी और ममता बनर्जी ने थोड़ा लाड़प्यार भी दिखाया. अब मां को बेटी पर प्यार उडे़लना होगा तो चल कर जाना ही हो जरूरी नहीं. यह घर बैठेबैठे हो सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...