ब्यूटी इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जिस से आज कोई भी अनजान नहीं है और अनजान होगा भी क्यों, चारों तरफ इसी का बोलबाला जो है. जिसे देखो वह इस मायानगरी रूपी इंडस्ट्री में घुसा चला जा रहा है, वे इस इंडस्ट्री में जाए भी क्यों न आखिर इस में पैसा ही इतना है और नाम और शौहरत अलग. कितने ही आर्टिस्ट है जो ब्यूटी इंडस्ट्री में आज अपना नाम कमा रहे हैं. इन्हीं फेमस मेकअप आर्टिस्ट के कई असिस्टेंट भी होते हैं, जिनकी संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. आज हम इन्हीं की बात अपने इस आर्टिकल में करेंगे.

लेकिन उस से पहले हम ब्यूटी इंडस्ट्री के बाजार की बात करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में इंडिया में ब्यूटी इंडस्ट्री का बाजार 8.1 बिलियन अमरीकी डौलर था. वही आने वाले सालों में इस में 3.2% की बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है. इस हिसाब से बाजार के 2032 तक यह बाजार 18.4 बिलियन अमरीकी डौलर तक पहुंच सकता है. ऐसे में कोई कैसे इस इंडस्ट्री से दूर रह सकता है. यही कारण है कि यंग जनरेशन इस इंडस्ट्री में अपना करियर तेजी से बना रही है.

ब्यूटी इंडस्ट्री एक बहुत बड़ा बाजार है. जहां कई अलगअलग जौब प्रोफेशन है. उन्हीं में से एक है असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट. आखिर ये है क्या, इस प्रोफेशन का क्या काम होता है, इनकी क्या योग्यता होती है? इन्हीं सवालों का जवाब आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेंगे.

कौन है असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट

जब कभी भी हम किसी सैलून में जाते हैं तो वहां मुख्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ एक पर्सन खड़ा होता है, जो उस की हैल्प करता है. उसे सामान पकड़ाता है. इतना ही नहीं सभी ब्यूटी प्रोडक्ट को मेकअप आर्टिस्ट के आने से पहले तैयार रखता है, चाहे वह छोटी से छोटी चीज ही क्यों न हो. इस के बाद मेकअप फिनिश या सर्विस खत्म होने के बाद सभी प्रोडक्ट और मशीन को उन की सही जगह पर सहेज कर रखता है. इस कार्य को करने वाले व्यक्ति को ब्यूटी इंडस्ट्री में असिस्टेंट ब्यूटी एंड वेलनेस कंसल्टेंट कहा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...