संजना लड़कियों से ज्यादा लड़कों से दोस्ती रखना पसंद करती है. उस के कई मेल फ्रैड्स हैं और वह अपने गु्रप में काफी फेमस भी है. उस का कहना है, अच्छे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है. फिर चाहे वे लड़के हों या लड़कियां. मुझे अधिकतर लड़के ही दोस्त मिले और वे सभी बेहतर हैं, लड़कियों से.

 

यह पूछे जाने पर कि आखिर वह एक लड़की होते हुए भी ऐसा क्यों बोल रही? तो वह हंसते हुए कहती है कि लड़कों से दोस्ती रखना आसान होता है. इन में लड़कियों जितना इगो नहीं होता, कंपीटिशन की भावना नहीं होती. कभीकभी ये लोग इतने सपोर्टिव होते हैं कि मैं उम्मीद भी नहीं कर सकती.

इस की एक बजह इन का आजाद स्वाभव भी है. वहीं लड़कियों में कंपीटिशन होता है, इन का इगो बहुत ही जल्द हर्ट हो जाता है और फिर एक लंबा समय लग जाता है उसे ठीक करने में जिस में खुद आप का मानसिक संतुलन खराब हो जाता है. हालांकि न ही लड़के और न ही लड़कियां हरकोई ऐसा नहीं होता. आप को लोगों की परख और दोस्ती के कुछ दायरे रखने पड़ते हैं. तभी समाज में फैले इस वहम को कि लड़केलड़कियां आपस में अच्छे दोस्त नहीं हो सकते को दूर किया जा सकता है.

आइए, जानें उन बाउंडरीज के बारे में जिन का ध्यान मेल दोस्तों के बीच रहने वाली फीमेल दोस्त को रखना चाहिए और साथ ही मेल दोस्तों को भी:

अपने पुरुष मित्रों के साथ ज्यादा टची न हों

पुरुषमहिला मित्रता में किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधि से दूर रहना चाहिए. जिस तरह हम अपनी फीमेल दोस्तों के साथ एकदूसरे को छू कर बातें करते हैं. उसी तरह अपने मेल दोस्तों के साथ न करें वे इसे गलत इंडीकेटर सम?ा सकते हैं.

अपने मेल दोस्तों के साथ फ्लर्टिंग या एकदूसरे के साथ बहुत ज्यादा संवेदनशील होने से बचें और साथ बैठते समय सुनिश्चित करें कि आप के बीच दूरी बनी रहे.

इस बात को साफ करें कि आप सिर्फ दोस्त हैं

अगर आप किसी लड़के से मिलती हैं और आप को यकीन नहीं है कि उस के इरादे क्या हैं लेकिन वह आप के बहुत करीब आने लगा है तो उसे पहले ही बता दें कि आप सिर्फ दोस्त बनना चाहती हैं. अगर वह फ्लर्टिंग जैसी चीजें करता है तो उसे साफ शब्दों में सम?ा दें जो आप चाहती हैं वरना यह दोस्ती काम नहीं करेगी.

डेट जैसी या रोमांटिक सैटिंग से बचें

अगर आप अपनी प्लैटोनिक मेलफीमेल दोस्ती को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं तो ऐसी जगह घूमने से बचें जहां डेटिंग करने वाले लोग यानी कपल्स जाते हैं. ग्रुप के किसी भी मेल दोस्ते के साथ अकेले समय बिताने से बचें. वरना बाकी दोस्तों को गलतफहमी हो सकती है.

पैसे की बराबर हिस्सेदारी रखें

अगर आप अपने मेल दोस्तों के साथ डिनर पर जाती हैं या कोई भी इवेंट की हिस्सेदार बनती हैं तो अपने हिस्से के पैसों का भुगतान अपने मेल दोस्तों को न करने दे क्योंकि अकसर मेल दोस्त अपनी पार्टनर या क्रश के लिए ही पूरे पैसों का भुगतान करते हैं न कि दोस्त के लिए. ऐसे में कन्फ्यूजन पैदा हो सकता है.

देर रात को बात करना या मैसेज भेजना

देर रात में मैसेज या बहुत ज्यादा बात करना भी मेलफीमेल दोस्तों के बीच कन्फ्यूजन पैदा कर सकता है. अत: जरूरत न हो तो दोस्तों को देर रात मैसेज न करें. कोशिश करें कि अधिकतर बातें आप की गु्रप चैट में ही हों.

प्राइवेट बातें शेयर न करें

ऐसे दोस्त होना अच्छी बात है जिन के साथ आप अपनी प्राइवेट बातें तक शेयर करती हैं लेकिन मेल दोस्तों के साथ प्राइवेट बातें करना सम?ादारी नहीं हो सकती है. ऐसा करने से आप के मेल दोस्तों का आप के लिए अट्रैक्शन बढ़ सकता है, उन में रोमांटिक फीलिंग्स पैदा हो सकती हैं.

दोस्ती में शामिल करें

अगर आप किसी को डेट कर रही हैं या पहले से शादीशुदा हैं तो अपने मेल फ्रैंड्स को इस के बारे में जरूर बताएं. अपने पार्टनर को इस बात का एहसास जरूर कराएं कि आप की दोस्ती मेल फ्रैंड्स के साथ सिर्फ दोस्ती तक ही सीमित है वरना यह आप के अपने पार्टनर के साथ के रिलेशन को खराब कर सकती है.

ड्रैसिंग रखें कैजुअल

मेलफीमेल दोस्ती में सब से जरूरी पहलू है ड्रैसिंग. अगर आप हर बार अपने मेल दोस्तों के साथ बहुत अच्छे या रिविलिंग कपड़े पहनती हैं तो उन्हें यह लग सकता है कि आप उन्हें किसी तरह इंप्रैस करने की कोशिश कर रही हैं. मेल दोस्तों के साथ घूमने के दौरान कैजुअल कपड़े कैरी करें. अगर आप कल्ब बगैरा जाने का शोक रखती हैं तो कोशिश करें अपने फीमेल फ्रैंड्स के साथ ही जाएं. इस तरह आप अपनी मेलफीमेल दोस्ती को लंबे समय तक कायम रख सकती हैं और वह भी बिना किसी परेशानी के.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...