‘‘करीब 50 वर्षीय उस व्यक्ति ने जब मेरी बाइक के पास से अपनी कार निकाली और फिर अपनी विंडो का ग्लास नीचे किया तो मुझे उस का गुस्से वाला चेहरा साफसाफ दिखाई दिया. मुझे उस के द्वारा कहे जा रहे अपशब्द भी साफ सुनाई दे रहे थे. फिर अचानक वह मेरे नजदीक आया और गुस्से से ऊंचे स्वर में बोला कि यू बिच, रुक जाओ वरना मैं तुम्हें बहुत मारूंगा.
‘‘मैं ने अपनी बाइक रोकी और कहा कि ठीक है शुरू हो जाओ, पर जो भी करना है जल्दी करो. मुझे काम पर जाना है. फिर जैसे ही मैं ने अपना हैलमेट उतार कर अपने लंबे बालों को लहराया तो मुझे देख कर उस के होश उड़ गए. उस समय उस का चेहरा देखने लायक था. फिर बिना एक पल रुके मेरी नजरों से वह ओझलहो गया.’’
यह आपबीती न्यूयौर्क के प्रोफैशनल बीएमएक्स रेसर और औटो जर्नलिस्ट जैक बरुथ की है. जैक बरुथ कहते हैं कि जब से उन्होंने अपने बालों को लड़कियों की तरह लंबा रखना शुरू किया तब से जाना कि कैसे अमेरिकी सड़कों पर कायर रोड रेजर्स महिलाओं की बुलिंग करते हैं. इस घटना में जैक बरुथ के लंबे बालों को देख कर उस कार ड्राइवर को उन के महिला होने का मुगालता हो गया था, इसलिए उस ने जैक बरुथ के साथ दुर्व्यवहार किया था.
जैक बरुथ कहते हैं, ‘‘मेरे साथ ऐसी घटनाएं कई बार घटित हो चुकी हैं, जब सड़क पर मुझे महिला समझ कर मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ है. हालांकि मेरे लंबे बालों को देख कर अगर किसी को मेरे महिला होने का धोखा होता है तो यह उस की गलती है, क्योंकि मैं 6 फुट 2 इंच लंबा और करीब 109 किलोग्राम वजन का बांका जवान हूं.’’