सदियों से भारतीय समाज में नारी की अक्षत योनि की अवधारणा के कारण नारीवर्ग पर बहुत अत्याचार होते आए हैं. कई देशों में तो आज भी नारी का विवाह से पूर्व कौमार्य परीक्षण कराया जाता है. इस परीक्षण में असफल युवतियों को मौत के घाट उतार देने का भी प्रावधान है. जबकि यह सभी जानते हैं कि दौड़तेभागते, खेलतेकूदते, साइकिल चलाते समय कौमार्य झिल्ली फट जाती है. यह एक शारीरिक प्रक्रिया है, जो कभी भी घट सकती है. इसे चरित्र से जोड़ना किसी भी रूप में उचित नहीं है. विडंबना तो यह है कि अक्षत योनि की महत्ता की बात धर्म और समाज द्वारा बचपन से ही नारी के मनमस्तिष्क में अच्छी तरह बैठा दी जाती है कि जिस नारी की योनि भंग हुई या जिस ने अपनी मर्यादा का निर्वाह नहीं किया, यानी विवाहपूर्व किसी से शारीरिक संबंध स्थापित किए उस चरित्रहीन नारी के लिए समाज में कतई जगह नहीं होती है. हमारे समाज में नारी की अक्षत योनि को ले कर बहुत होहल्ला होता है, मगर पुरुष के अक्षत लिंग को ले कर कोई बात तक नहीं करता है. उसे विवाहपूर्व या विवाह के बाद किसी भी नारी से यौन संबंध बनाने की छूट मिली होती है. दुनिया भर के कुकर्म कर के भी वह समाज में सिर उठा कर चलता है जबकि नारी द्वारा किए गए छोटे से अपराध के लिए भी उस से उस का जीने का अधिकार तक छीन लिया जाता है.

वृहत्वाराशर स्मृति के अनुसार नारी में कामवासना पुरुष से 8 गुना अधिक होती है. बावजूद इस के वह कितना संयमित जीवन व्यतीत करती है, यह सभी को पता है. यौन संबंध जहां एक प्राकृतिक भूख है वहीं शारीरिक और मानसिक संतुष्टि का सशक्त माध्यम भी और इन संबंधों को केवल इसी नजरिए से देखा भी जाना चाहिए न कि चारित्रिक नजरिए से. साथ ही इस मानसिकता को भी अपनाना होगा कि अगर कुछ लड़कियां प्रेम या विवशतावश विवाहपूर्व शारीरिक संबंध स्थापित कर भी लेती हैं, तो भी उन का व्यक्तित्व मैला नहीं होता. सैक्स जिसे प्रेम की चरमसीमा भी कहा जाता है उस को छू लेना कोई अनैतिक कृत्य नहीं, जिस के लिए अविवाहित लड़की को पुरुष प्रेमी से धोखा मिलने पर अपने जीवन को खत्म करना पड़े या मुंह छिपा कर अंधेरे को अपना साथी बनाना पड़े. जो बीत गया सो बीत गया. जीवन में आगे बढ़ें. नई मंजिलें, नई खुशियां आप की राह ताक रही हैं. नारी को यह समझना होगा कि जब पुरुष अपनी शारीरिक शुचिता को सिद्ध करने के लिए बाध्य नहीं है तो फिर सारी नैतिकता का जिम्मा उसी पर क्यों? पुरुषों के कंधों पर क्यों नहीं? नारी को स्वयं अपनी देह से ऊपर उठ कर सोचना होगा, यौन संबंध को व्यापक अर्थों में लेना होगा. प्रेम में धोखा खाने या बलात्कार का शिकार होने पर स्वयं को दूषित समझने और मौत को गले लगाने के बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ विपरीत हालात को सामान्य हालात में बदलना होगा, खुल कर जीने की पहल करनी होगी. होना तो यह चाहिए

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
  • 2000+ फूड रेसिपीज
  • 6000+ कहानियां
  • 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
 
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें

गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं

  • गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
  • 2000+ फूड रेसिपीज
  • 6000+ कहानियां
  • 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
  • 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा इवेंट्स में इन्विटेशन
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...