कतर, दोहा के हमाद अंतरराष्ट्रिय हवाई अड्डे पर अक्टूबर की शुरुआत में महिला यात्रियों के प्राइवेट पार्ट की आक्रमक तरीके से जांच से ऑस्ट्रेलिया और कतर के बीच तनाव पैदा हो गया है. दरअसल, 2 अक्टूबर को कतर एयरवेज की सिडनी जाने वाली उड़ान को तब रोकना पड़ा जब एक नवजात शिशु एयरपोर्ट पर लावारिस पाया गया. बच्चे की माँ का पता लगाने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने कई महिलाओं की जांच की जिनमें 13 ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं भी थीं.
ऑस्ट्रेलिया की सेवन नेटवर्क न्यूज एजेंसी के अनुसार, महिलाओं के रनवे पर मौजूद एक एंबुलेंस में जांच की गई. प्लेन पर सवार एक शख्स ने बताया कि हर उम्र की महिलाओं की जांच की गई. जब महिलाएं वापस आईं, तब वे सब परेशान दिखीं. उनमें से एक युवा महिला रो रही थी और लोगों को यकीन ही नहीं आ रहा था कि उनके साथ ये सब हो रहा है. पूछने पर एक महिला ने बताया कि उन्हें अपने अंडरवियर उतारने को कहा गया या फिर बोला गया कि कमर के नीचे सब कपड़े उतारें ताकि जांच की जा सके कि उन्होंने हाल ही में बच्चा जना है या नहीं.
इस पर ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरिसे पायने ने कड़ी आपत्ति जताई है.उन्होंने कतर अधिकारियों के इस रवैये को अनुचित बताते हुए कहा कि ‘यह बहुत, बहुत ही परेशान करने वाली आपत्तीजनक और चिंता पैदा करने वाली घटना है. मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा कुछ नहीं सुना है. उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला संघीय पुलिस को सौंप दिया गया है. लेकिन इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि ऑस्ट्रेलिया पुलिस इस मामले में किस तरह कार्यवाई कर सकती है. पुलिस विभाग ने भी फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.नवजात बच्चे की माँ का अब तक पता नहीं चल पाया है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन