साइंस हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है, और इसके बिना हम अपनी दैनिक जीवनशैली की कल्पना भी नहीं कर सकते. हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में साइंस का प्रभाव हर कोने में दिखाई देता है, चाहे वह तकनीक हो, स्वास्थ्य हो, खाना पकाना हो या परिवहन. हमारे दिन की शुरुआत ही विज्ञान के चमत्कार से होती है. अलार्म घड़ी, मोबाइल फोन, या स्मार्टवाच – ये सभी तकनीक के आविष्कार हैं. सुबह के चाय-कौफी से लेकर किचन के उपकरणों तक, सबमें विज्ञान छिपा हुआ है. खाना बनाने में तापमान, दवाब और केमिकल रिएक्शन का योगदान होता है, जो विज्ञान की ही देन है. बिजली, पानी की सप्लाई, इंटरनेट, और परिवहन – ये सब हमारे जीवन को सरल बनाने वाले विज्ञान के चमत्कार हैं.
फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलौजी, कंप्यूटर साइंस और गणित, विद्यार्थी जीवन में ये विषय ऐसे लगते हैं मानों इनको चुनने के बाद आपको प्रसिद्ध इंजीनियर, डौक्टर जैसे करियर पथ को चुनना होगा, लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि हमारा आम रोजमर्रा का जीवन इन विषयों पर ही आधारित है. किस सब्जी में कौन से मसालों की कैमेस्ट्री से जान आएगी, या शर्ट पर लगे दाग को कैसे साफ करेंगे, दूध, सब्जी, ब्याज का हिसाब, जैसे काम तो औरतें करती आई हैं. लेकिन अब वक्त है अपनी क्षमताओं का विस्तार करने का. साइंस को सिर्फ इसलिए मत चुनिए कि आपको अंतरिक्ष में कदम जमाने हैं, इसलिए भी चुनिए कि आपको अपने जीवन में छोटीछोटी जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पड़े. बिजली का फ्यूज़ खराब हुआ है तो उसको बदलने के लिए आप घंटों मैकेनिक या अपने पति के दफ्तर से घर से पहुंचने का इंतजार क्यों करना है, फिर जब वो मैकेनिक कहे कि ये तो छोटा सा शोर्ट सर्किट है 5 मिनट में रिपेयर हो जाएगा, तो क्यों न औरतें किचन से हटकर ये जानकारी भी हासिल करें.