दिल्ली की रहने वाली अनीशा सिंह एक ऐसी महिला उद्यमी हैं, जिन्होंने 21 साल की उम्र से अपने कैरियर की शुरुआत की और आज अपनी मेहनत और लगन के कारण वे ‘माईडाला’ की संस्थापक व कार्यकारी अधिकारी हैं. 2014 में इन्हें वर्ल्ड लीडरशिप अवार्ड और 2012 में रीटेल में लीडिंग वूमन अवार्ड से सम्मानित भी किया गया.
फैमिली बैकग्राउंड और पढ़ाईलिखाई
अपने बारे में बताते हुए अनीशा कहती हैं, ‘‘मैं दिल्ली की हूं और एक जौइंट फैमिली में जन्मी हूं. मैं एक पंजाबी कंजरवेटिव फैमिली से बिलौंग करती हूं. मेरे फादर फौज में थे और मेरी मां डैंटिस्ट हैं. मेरे ग्रैंडफादर बहुत स्ट्रौंग पर्सनैलिटी के थे.’’ वे आगे कहती हैं, ‘‘मैं ने शुरू से ही हर चीज उलटी की. मैं ने कभी यह नहीं सोचा कि मैं लड़की हूं, तो मुझे यह नहीं करना चाहिए. पर मेरी फैमिली कंजरवेटिव थी तो मेरा शौर्ट्स वगैरह पहनना मेरे ग्रैंडफादर को पसंद नहीं था. इस बात पर मेरी उन से खूब लड़ाई होती थी. मैं कहती थी कि जब लड़के पहन सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं पहन सकती? पर मैं अपने ग्रैंडफादर से प्यार भी बहुत करती थी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन की ग्रैंडडौटर ऐसी बनेगी.’’ अनीशा की पढ़ाई का दौर बेहद दिलचस्प रहा. इस बारे में वे बताती हैं, ‘‘मैं ने दिल्ली के एअरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की और कालेज के लिए दिल्ली के प्रोफैशनल कालेज कालेज औफ आर्ट में गई, क्योंकि मुझे आर्ट बहुत पसंद था. मैं जाना अमेरिका चाहती थी पर घर में किसी ने इजाजत नहीं दी.
कालेज औफ आर्ट में पढ़ाई के साथ मैं ने डिसकवरी चैनल में इंटर्नशिप की और दूसरी जगह भी इंटर्नशिप की. जब डिसकवरी पर इंटर्नशिप कर रही थी, तो किसी ने बताया कि अमेरिका में एक बहु अच्छा कम्युनिकेशन स्कूल है और वह पौलिटिकल कम्युनिकेशन के लिए तो नंबर वन है. मुझे पौलिटिक्स में बहुत इंटरैस्ट था, तो मैं ने सोचा कि अमेरिका जाने की कोशिश करती हूं. फिर पेरैंट्स को बहलाफुसला आखिर मैं अमेरिका चली ही गई. मेरी कोई भी बहन बाहर पढ़ने नहीं गई थी फिर भी मुझे इसलिए इजाजत मिल गई कि मैं वहां से मास्टर डिगरी हासिल कर लूंगी. अमेरिका पहुंच कर मैं ने मास्टर्स कोर्स करना शुरू कर दिया और उस के साथ एक हाउस में भी काम करना शुरू किया. उस का नाम था स्प्रिंग बोर्ड और वह वूमन ऐंटरप्रेन्योर को फंडिंग दिलाने का काम करता था.’’ बीते दिनों को याद करते हुए वे आगे कहती हैं, ‘‘जब मैं ने स्प्रिंग बोर्ड से काम करने की शुरुआत की थी, उसे अब याद करती हूं तो लगता है कि यह मेरा बैस्ट टाइम था. जिंदगी में कई मूवमैंट्स होते हैं चेंज होने के. मैं भी चेंज हुई. वहां कुछ सफल महिलाओं को देख कर व उन की स्टोरीज पढ़ कर मैं चकित होती थी. मुझे लगता था कि ये कैसी महिलाएं हैं, जो इतना सब कुछ कर सकती हैं. पति छोड़ कर जा चुका है कोई फंडिंग नहीं है फिर भी अपने स्टोर चला रही हैं. उन को देख कर लगा कि मैं भी कुछ कर सकती हूं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन