सायरी चहल फाउंडर, शीरोज
सायरी चहल ‘शीरोज’ (महिलाओं का सोशल नैटवर्क) की फाउंडर, सीईओ हैं. वे ‘देवी अवार्ड,’ ‘फेमिना अचीवर्स अवार्ड,’ ‘एडिटर्स चौइस फौर लौरिअल,’ ‘फेमिना वूमंस’ सहित और कई अवार्ड पा चुकी हैं. ‘शीरोज’ अपनेआप में एक अनोखा प्लेटफौर्म है. यह महिलाओं का एक सोशल नैटवर्क है जहां वे बहुत सारी मजेदार चीजें करती हैं. वे कुछ भी पोस्ट कर सकती हैं, फूड से ले कर आर्ट, फैशन आदि. वे प्रोडक्ट्स बेच और खरीद सकती हैं, कविताएं, कहानियां या अपनी और कोई कला शेयर कर सकती हैं. वे घर से काम कर सकती हैं.
इस प्लेटफौर्म पर कोई पुरुष नहीं है और इसलिए रिश्ते, सैक्स, पीरियड्स, बौडी इमेज, आर्थिक परेशानी जैसे निजी मुद्दों पर बात करने के लिए एक सुरक्षित स्पेस है. यह ऐसी जगह है, जहां आप अपनी छिपी आकांक्षाओं को भी शेयर कर सकती हैं.
पेश हैं, सायरी से हुई मुलाकात के कुछ अहम अंश:
सवाल. क्या आप बचपन से ही बिजनैस वुमन बनना चाहती थीं या कोई और सपना था?
मैं ने सोचा था कि बड़ी हो कर किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफैसर बनूंगी. लेकिन जिंदगी की योजना ही अलग थी. कालेज में ही मेरी ऐंटरप्रन्योरशिप यात्रा शुरू हो गई. 1999 में जब मैं इंटरनैट से जुड़ी तो मुझे इस की दुनिया को बदलने की क्षमता से प्यार हो गया. 2014 में मैं ने सोचा कि इंटरनैट का इस्तेमाल कर के खासतौर पर महिलाओं को सहयोग करने का सही समय आ गया है. यहीं से बिजनैस वूमन बनने का रास्ता शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें- पंडितों की नहीं दिल की सुनें
सवाल. महिलाओं के सपनों को पूरा करने में शिरोज किस तरह से उन की मदद करता है?