दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसे रोकने में सरकार की हर कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है लॉकडाउन के बावजूद भी केस दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. स्थिति सामान्य होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. इसलिए दिल्ली में कोविड- 19 के जो भी नियम लागू किए गए हैं उनका उल्लंघन करने पर अब होगा जुर्माना.
जी हां दिल्ली के उपराज्यपाल ने कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कुछ प्रावधान लाए हैं और उन मानदंडों का उल्लंघन करने वालों को भारी जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है, उपराज्यपाल ने कई अधिकारियों को जुर्माने का अधिकार दिया है कि यदि व्यक्ति पहली बार कोविड- 19 के नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसे 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा.
दूसरी बार गलती उल्लंघन करने पर 1000 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा और यदि फिर भी कोविड 19 का उल्लंघन करना नहीं बंद किया जो इसका और भी भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.आइए अब आपको बताते हैं कि गृह मंत्रालय ने कौन- कौन से नियम बनाए हैं जिनका उल्लंघन करने से बचना है.
ये भी पढ़ें- पतन की ओर जाता अमेरिका
केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता है तो राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.शराब, पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू
इन सभी चीजों का सार्वजनिक स्थानों पर सेवन करने पर प्रतिबंध रहेगा, सोशल डिस्टैंसिंग लोगों को एक दूसरे के बीच 6 फीट यानी करीब दो गज की दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है. दुकानों पर एक साथ 5 से ज्यादा ग्राहकों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी.यदि ऐसा हुआ तो भारी जुर्माना लगेगा.
भीड़ जुटाने पर रोक है इसलिए गृह मंत्रालय ने साफ कहा है कि मास गैदरिंग पर पहले की ही तरह प्रतिबंधों को जारी रखा है.कहीं भी भीड़ नहीं लगनी चाहिए. ज्यादा लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होना और समारोह करने की परमिशन नहीं होगी शादी के लिए भी 50 मेहमानों को अनुमति दी गई है वहीं अंतिम यात्रा में 20 लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकते हैं. फेस कवर करना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- भावनाओं के सहारे रणनीतिक साझेदारी नहीं घिसटती, छोटे नेपाल को क्या बड़ा दिल दिखाएगा भारत
सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों और सफर के दौरान सभी को फेस कवर करना जरूरी होगा यानी की मास्क लगाना जरूरी होगा.पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि लोग घर में बने मास्क या गमछे का प्रयोग करें.ये गाइडलाइन पहले भी जारी थीं. लेकिन तब सिर्फ लोगों से रिक्वेस्ट की जा रही थी कि आप लोग इन नियमों का पालन करिए तभी सुरक्षित रहेंगे,लेकिन अब जब सरकार को लगता है कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या सबकुछ जानते हुए भी लापरवाही कर रहे हैं तो सरकार ने साफ कर दिया है कि इन नियमों का उल्लंघन यदि किया तो जुर्माना लगेगा.