हेल्दी टिफिन बच्चों को हेल्दी रखने में सहायक होते हैं. हालांकि खाने में स्वाद और स्वास्थ्य दोनों को संतुलित करना मुश्किल है. ये एक ऐसी समस्या है, जिसका मदर्स हमेशा से समाधान निकालने की कोशिश में लगी रहती हैं. टिफिन सिर्फ हेल्दी फूड सर्व करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसे साफ हेल्दी लंच बौक्स में परोसना भी जरूरी होता है. एंटी बैक्टीरियल एक्सो, सिर्फ सफाई नहीं करता, बल्कि गंदे बर्तनों पर 10 सेकंड में 700 पर्सेंट बढ़ने वाले बैक्टीरिया का खात्मा भी करता है और लंच बौक्स को साफ करके टिफिन बौक्स को भी हेल्दी बनाता है.

आइए आपको बताते हैं कुछ मजेदार रेसिपीज के बारे में…

  1. वेज काठी रोल

1 कप आटे का डो बना कर रेस्ट देने के बाद चपाती बना कर देशी घी में सेंक लें. पैन में तेल गरम कर पहले 50 ग्राम पनीर क्यूब्स को सुनहरा तलें फिर पनीर निकाल कर इसी पैन में 2 कुटे लहसुन और 1 कटी हरीमिर्च फ्राई कर 1 कप कटी मिक्स वैज (शिमला मिर्च, गाजर पत्तागोभी) फ्राई कर लें. इसमें पनीर, नमक और थोड़ा कालीमिर्च पाउडर मिक्स करें. आधा चम्मच सोया सॉस और 1 चम्मच टोमेटो सॉस इसमें मिक्स कर थोड़ा फ्राई करके निकाल लें. रोटी में मेयोनीज या बटर लगा कर तैयार फिलिंग भरें और रोल तैयार है.

प्रतियोगिता की विजेता: गीता कपूर, दिल्ली

स्पाइसी पनीर काठी रोल्स

2. कौर्न पिकअप्स

1 कप मैदे में नमक व बटर मिक्स कर गूंध लें. ग्राइंडर में कौर्न, ग्रीन चिली, 2 लहसुन कलियां, थोड़ी अदरक ग्राइंड कर लें. पैन में तेल गरम कर राई और करीपत्ता भूनें फिर ग्राइंड किया पेस्ट और 1 कप दूध मिला कर गाढ़ा होने तक पकाएं. मिश्रण ठंडा होने पर 1 बड़ा चम्मच चीज मिक्स करें. मैदे के डो से चौकोर व छोटी चपातियां बेलें. इनमें कौर्न की फिलिंग भर कर पानी से अच्छी तरह सील करें बटर से ग्रीस कर 10 मिनट तक 180 डिग्री पर बेक करें.

 

हमें अपने हेल्दी और टेस्टी लंच बौक्स रेसिपीज को grihshobha@delhipress.biz पर भेजें या 9650966493 पर व्हाट्सऐप करें. ताकि आप दूसरी मदर्स की मदद कर सकें और यहां आपको अपनी हेल्दी रेसिपीज को फीचर करने का मौका मिल सकें.

स्कैन करें और जानें कि आपके बच्चों के लंच बौक्स स्वास्थय समस्याओं का कारण कैसे हो सकते हैं.

EXO

रेसिपी भेजने की अंतिम तिथि: 25 दिसंबर 2023

चयनित रेसिपीज को पत्रिका में प्रकाशन और 1000/- का अमेजन गिफ्ट वाउचर जीतने का मौका.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...