हमें बात जम गई अरशद को पैसे ट्रांसफर कर दिए और खुद हमें भी आरटीओ औफिस के चक्कर लगाने पड़े. फिर भी पूरे 2 महीने लगे थे डीएल के आने में पर मजाल है कि हम इन 2 महीनों में घर पर निठल्ले बैठे रहे हों पर इन दिनों में तो अरशद हमें एक बहुत शानदार कार ड्राइविंग स्कूल ले गया जहां पर एक हौलनुमा कमरे में ही ‘कार सिम्युलेटर’ की ट्रेनिंग दी जाती थी. दरअसल, यह एक वीडियो गेम की तरह था जिस पर सीखने वाला व्यक्ति अपने हाथ में स्टेयरिंग पकड़ कर अपने सामने लगी स्क्रीन पर देखते हुए एकदम रोड पर गाड़ी चलाने जैसे माहौल में गाड़ी सीखता है. इतना ही नहीं बल्कि गाड़ी के टकरा जाने पर आप से पैसा भी लिया जाता है, न जाने कितनी बार तो हमें फाइन भरना पड़ा.
अब हमारा ड्राइविंग लाइसैंस भी बन कर आ गया था भले ही उस पर अभी लर्नर होने की कुछ पाबंदियां थीं पर हमें तो पाबंदियां तोड़ने में ही मजा आता है इसलिए हम अरशद के साथ जा कर वैदिकी इंटर कालेज वाली फील्ड में पहले ही गाड़ी चलाना सीख रहे थे ताकि लाइसैंस आने पर हम तुरंत ही सड़क पर जा कर बिंदास गाड़ी चला सकें.
भाई चाबी लगा कर कैसे क्लच को दबा कर पहला गियर डाल कर गाड़ी आगे बढ़ानी और उस के बाद धीरे से दूसरे गियर में कैसे आना है यह तो बखूबी समझ लिया था हम ने और अब जा कर ही पहली बार समझ आया था कि कार सिर्फ गोलगोल स्टीयरिंग व्हील से नहीं चलाई जाती बल्कि गाड़ी चलाने में बाकायदा ए, बी और सी अर्थात ऐक्सीलेटर, ब्रेक और क्लच का यूज किया जाता है. मुझे याद आता कि गाड़ी न जाने कितनी बार झटके ले कर बंद हुई थी.
कई बार तो अरशद को भी कोफ्त हुई लेकिन हम ने भी सुन रखा था कि गिरते हैं शहसवार ही मैदान जंग में… सो हम लगे रहे और एक बार गाड़ी आगे बढ़ी तो बस हमारी समझ में आ गया कि गाड़ी को दूसरे से तीसरे गियर में कैसे लाना है.
घर आतेआते हमारी आंखें लगातार विंडस्क्रीन के बाहर देखते रहने के कारण थक कर
सूज जातीं और हाथपैरों में एक अलग तरह की कंपकंपी होती रहती. घर के लोग तो हमारा जोश हाई रखते थे पर हमारे महल्ले वालों के लिए एक औरत जात को गाडी चलाते देखना गंवारा नहीं हो रहा था. तभी तो हमें अरशद के साथ जाते देख कर मुंह दबा कर हंसते और उलटेसीधे फिकरे कसते.
‘‘अब शौहर अपना वतन छोड़ कर कमाने गया है तो उस के पीछे बेगमें कैसी मौज ले रही हैं. अब तो गाड़ी से ही आयाजाया जा रहा है. भई वाह.’’
और फिर आखिरकर वह नुक्कड़ वाली बड़ी बी कल शाम को आ ही गई और हम लोगों की तबीयत के बारे में पूछताछ करने लगी. शायद वह जानना चाहती थी कि हम लोग रोज शाम को गाड़ी ले कर कहां जाते हैं. हम ने भी बड़ी बी को टालने के अंदाज में बता दिया कि दरअसल हमारे बदन पर बैठेबैठे थोड़ी चरबी अधिक चढ़ गई थी इसलिए मार्केट में एक जिम जौइन कर रखा है बस वहीं चले जाते हैं. अब जिम खासा दूर है, तो रिकशा कौन ढूंढे़ इसलिए अरशद और गाड़ी को साथ ले लेते हैं.
बड़ी बी को हमारी बातों से इत्मीनान तो नहीं हुआ पर वह कुछ कह न सकी. थोड़ी देर इधरउधर की बातें करती रही और उस के बाद टाइम नहीं है, जल्दी जाना है का बहाना कर के चली गई. यह एक दीगर बात थी कि वह पूरे 2 घंटे बैठ कर और चायपकौड़े उड़ा कर गई थी.
हम यह तो जानते थे कि गाड़ी चलाना सीखने में दिक्कतें तो आएंगी पर हमारी ड्राइविंग लोगबाग की आंखों में छिदने लगेगी, यह तो न सोचा था. खैर, जाने दीजिए, कुछ तो लोग कहेंगे और एक बात मैं ने अपनेआप से भी कही थी कि गाड़ी चलाना सीखते वक्त गाड़ी की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत बिलकुल नहीं है. पता चला कि 2-4 बातें जानते ही गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और लगे आसमान से बातें करने. ज्यादातर नया ड्राइवर और नई उम्र के लड़के जो अपनेआप को माइकल शुमाकर की अगली कौम सम?ाते हैं वे गलती कर बैठते हैं.
अरे मेरे भाई, थोड़ा रहम रखो इस ऐक्सीलेटर पैडल पर और फिर गाड़ी हलकी रफ्तार
में रहेगी तो अचानक किसी जानवर या आदमजात के सामने नुमायां हो जाने से संभाली भी जा सकती है पर अगर रफ्तार अधिक होगी तब तो जानवर के साथ ड्राइवर को भी उठाने के बजाय बटोरने की नौबत आ सकती है.
अब यह सारी मालूमात हमें वैसे तो यू ट्यूब के वीडियोज देख कर पता चली थी और वैसे तो इन सब बातों का इल्म हमें तभी हो गया था जब हम छठी क्लास में साइकिल सीख रहे थे. भाई जान ने हमें गद्दी पर बैठाया और खुद कैरियर पर बैठ गए और हमें आगे देखते रहने की नसीहत देते रहे. 2-4 बार हैंडल संभला, 3-4 बार भाई जान की डांट खाई और 5-6 बार जमीन से गले भी मिले पर फिरफिर खड़े हुए वह भी पूरी शान से और फिर भाई जान ने हमें रफ्तार न बढ़ा कर धीरेधीरे ही साइकिल चलाने की सलाह दी और तब जा कर हम कामयाब हुए थे.