नेहा एक अतिमहत्त्वाकांक्षी युवती थी. शादी बाद जब वह ससुराल आई तो पति से न सिर्फ भरपूर प्यार मिला, धनदौलत भी भरपूर मिली. मगर सिवाय उसे सहेजने के, वह खुल कर पैसा उड़ाने लगी…

‘‘तुम फिर से शुरू हो गए. क्या तुम्हें नहीं पता था कि मैं पब्लिक फिगर हूं. मेरे दोस्त, मेरे फैन सब मेरी 1-1 बात जानना चाहते हैं,’’ नेहा ने गुस्से में सोफे पर बैठते हुए सचिन से बोला, ‘‘देखो सचिन तुम्हें अपनी मम्मी को समा  झना होगा कि मेरे फोटो मेरे कपड़ों पर बोलना बंद करे… अरे वह नाइटी एक बड़े ब्रैंड ने मु  झे गिफ्ट की ताकि उसे पहन कर मैं सोशल मीडिया पर पोस्ट करूं और उन का प्रमोशन हो और तुम्हारी मम्मी ने इतना ड्रामा शुरू कर दिया. इसे छोड़ो मैं ने तुम्हें 5 लाख का बोला था… मु  झे आज शौपिंग पर जाना है… यार मेरा मूड मत खराब करो,’’ गुस्से में तमतमाई नेहा ने पास पड़ा कुशन जमीन पर पटक दिया.

नेहा एक जानीमानी अदाकारा थी पर 35 पार करते ही काम मिलना कम हो गया. बहन या मां के रोल आने लगे तो नेहा ने अपने दोस्तों के कहने पर एक जानेमाने करोड़पति बिजनैसमैन से शादी कर ली. सचिन एक बड़े बिजनैस परिवार का छोटा बेटा था. पहले तो परिवार ने इस शादी से मना किया पर बेटे के आगे सब ने हां कर दी. आज किसी ने सचिन की मां को बहू की नाइटी में एक रील सोशल मीडिया पर दिखा दी जिस के बाद घर में बवाल मचा है.

नेहा का गुस्सा 7वें आसमान पर था क्योंकि पहली बार उस के कपड़ों को ले कर किसी ने उसे टोका था. सचिन को सम  झ नहीं आ रहा था कि क्या करे क्योंकि मांपिताजी ने पहले ही बोला था कि किसी बिजनैस फैमिली की लड़की से शादी करो जो घरपरिवार को सम  झे पर सचिन को माया नगरी की चमकधमक ने इतना प्रभावित किया कि नेहा एक जीती हुई ट्रौफी लगती थी जिसे ले कर वह हर जगह छाया रहता था.

नईनई शादी के वक्त दूरदूर के रिशेदार नेहा के साथ फोटो खिंचवा कर शेयर करते थे. तब सचिन का सीना चौड़ा हो जाता है. दोस्तोयारों में सिर्फ नेहा की चर्चा रहती थी. पैसे की कोई कमी नहीं थी. सचिन को पर नेहा के बाद उसे जो लोगों का ध्यान मिल रहा था वह उस के लिए बहुत खुशी की बात थी. पर शायद सब शुरूशुरू की खुशी थी. करोड़पति परिवार से आने वाले सचिन के परिवार की अपनी बहू से अपेक्षाएं कुछ और ही थीं घर की दूसरी बहुओं की तरह सास चाहती थी कि नेहा भी घर के छोटेबड़े फंक्शन का हिस्सा बने पर नेहा की पार्टियां, फैशन शो, घूमनाफिरना खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. यहां तक तो फिर भी ठीक था पर आज एक छोटी नाइटी में अपने घर की बहू को नाचते देख सचिन की मां ने नेहा को 2 बातें सुना दीं जिस की वजह से नेहा ने अपना सारा गुस्सा सचिन पर निकल दिया.

रात को गुस्से में नेहा अपने कमरे से बाहर ही नहीं आई? न ही खाना खाया. अगले दिन सुबह नेहा ने फरमान सुना दिया कि वह सब के साथ एक घर में नहीं रहेगी. उसे अलग घर चाहिए.

‘‘नेहा तुम्हें पता है मेरा सारा बिजनैस बड़े भैया और पापा के साथ है और यह घर इतना बड़ा है और तुम्हें कोई रोकटोक नहीं… सोच कर बताओ कि आखिर बार हम ने कब मम्मीपापा के साथ बैठ कर चाय पी जबकि मेरा सारा परिवार सुबह का नाश्ता एकसाथ करता है… यह पापा का नियम है पर तुम्हें कोई कुछ नहीं कहता,’’ सचिन ने प्यार से नेहा को सम  झा.

‘‘प्लीज सचिन यह नाश्ता साथ करने की छोटी बात मु  झ से मत करो. अगर रोकटोक नहीं तो कल तुम्हारी मम्मी ने इतना तमाशा क्यों बनाया? मैं ने एक बार बोल दिया कि अलग घर चाहिए तो चाहिए नहीं तो तुम सोच लो… मेरी लाइन में तलाक आम बात है पर शायद तुम्हारे पापाजी के खानदान में यह आम न हो,’’ बोल कर नेहा ने टौवेल उठाया और नहाने चली गई.

सचिन को अब तक महसूस हो गया था कि नेहा अब नहीं मानेगी. उस ने

पापा और भैया को सारी बात बताई. पापा ने सम  झदारी दिखाते हुए घर से कुछ दूरी वाला फ्लैट सचिन और नेहा के लिए साफ करवाने के लिए बोल दिया. कुछ ही दिनों में नेहा और सचिन कुछ नौकरों के साथ वहां शिफ्ट हो गए पर अब हालात और खराब हो गए. नेहा ने रातरात भर पार्टी करनी शुरू कर दी. वह सचिन को भी साथ चलने को बोलती पर सचिन पर औफिस का काम, फैक्टरी का काम अब बढ़ने लगा था क्योंकि बिजनैस बढ़ रहा था.

‘‘यार तुम्हें दिक्कत क्या है मेरे साथ चलने में… पता है कपिलजी ने खासतौर पर मु  झे फोन कर के बुलाया है. उन की आने वाली फिल्म में एक रोल है शायद मु  झे मिल जाए. सोचो कपिलजी की फिल्म में काम करना कितनी बड़ी बात है,’’ नेहा ने अलमारी से सैक्सी सी ड्रैस निकाल कर शीशे में खुद को देखते हुए सचिन से कहा.

‘‘नेहा तुम यह पहन कर जाओगी?’’ सचिन ने नेहा की ओर देखते हुए पूछा.

‘‘उफ, बस करो सचिन मु  झे जो पहनना है पहनूंगी… अच्छी नजर आओगी तो ही फिल्म के औफर मिलेंगे,’’ नेहा ने गुस्से में कहा.

‘‘पर शादी के वक्त तुम ने बोला था कि तुम काम नहीं करना चाहती… एक सिंपल लाइफ जीना चाहती हो मेरे साथ… सिर्फ पार्टी, अवार्ड फंक्शन पर जाएगी, सोशल वर्क करोगी इसलिए मेरे घर वाले माने थे,’’ सचिन भी सोफे से खड़ा हो गया.

‘‘तब मु  झे लगा था कि मैं साइड रोल नहीं करूंगी पर अब सब मु  झे बोलते हैं कि इन में वह बात है कि साइड रोल में भी मैं धमाल कर सकती हूं,’’ नेहा इतराती हुई बोली.

‘‘जो करना है करो पर मैं पार्टी में नहीं जा सकता. मु  झे सुबह दिल्ली जाना है… किसी को बोल कर मेरा बैग पैक करवा दो.’’

‘‘बैग पैक करवाने का टाइम नहीं है मेरे पास. मेरी हेयर स्टाइलिस्ट से अपौइंटमैंट है. पार्टी के लिए रैडी होना है और जरा मेरे अकाउंट में क्व3 लाख ट्रांसफर कर देना,’’ बोलते हुए नेहा कमरे से बाहर निकल गए सचिन वहीं खड़ा रहा.

अगले दिन 3 दिन सचिन दिल्ली था. न नेहा का कोई फोन आया और सचिन ने फोन करता तो नेहा ने उठाया नहीं. घर पर फोन करता तो कभी नौकर कहता कि मैडम सो रही हैं तो कभी कहता घर पर नहीं. 3 दिन बाद रात को सचिन 2 बजे घर आया तो भी नेहा घर पर नहीं थी.

अगले दिन दोपहर को नेहा घर आई. सचिन को देख कर बोली, ‘‘अरे तुम आ गए? अच्छा हुआ मु  झे क्व4 लाख चाहिए.’’

‘‘तुम थी कहां सारी रात?’’ सचिन ने नेहा से पूछा.

‘‘कहां थी मतलब? कपिल की पार्टी में और तुम्हें पता है शनिवार से मेरी शूटिंग शुरू हो रही है. तुम मु  झे कैश दे दो. मु  झे निकलना है फ्रैश हो कर,’’ सचिन के गुस्से, नाराजगी को अनदेखा कर के नेहा नहाने चली गई.

अब अकसर नेहा रात को देर से आती या अगले दिन आती. आए दिन सचिन से पैसे मांगती. सचिन भी सब चुपचाप सह रहा था क्योंकि उसे पापा की बात याद थी कि शादी टूटनी नहीं चाहिए. समाज में परिवार की इज्जत है. पर एक रात तो हद हो गई. सचिन बालकनी में रात के 3 बज रहे थे. नेहा किसी और की कार से घर के दरवाजे पर लड़खड़ाते कदमों से उतरी. उस के पीछे 2 मर्द जिन का चेहरा साफ नहीं था. एक मर्द ड्राइविंग सीट से और दूसरा पिछली सीट से उतरा. एक ने पीछे से और दूसरे ने आगे से नेहा को गले लगा लिया. एक गु्रप हग जैसा… सिर्फ गले ही नहीं लगाया जिस ने आगे से गले लगाया था वह नेहा के होंठों को चूम रहा था और पीछे से जिस ने गले लगा रखा था उस के हाथ नेहा की छाती को सहला रहे थे. इतना देख कर सचिन नीचे भागा. उसे लगा कि वे दोनों नेहा के नशे में होने का फायदा उठा रहे हैं. जब तक सचिन नीचे पहुंचा नौकर ने दरवाजा खोल दिया था और नेहा गुनगुनाते हुए ड्राइंगरूम में आ चुकी थी.

‘‘अरे तुम अभी तक जाग रहे हो,’’ सचिन को देख कर वह मदहोश आंखों से सचिन से लिपट गई पर सचिन का दिमाग हिल चुका था क्योंकि नेहा इतने भी नशे में नहीं थी कि कोई उस का फायदा उठा ले और वह गुनगुनाती हुई आए सचिन से लिपट गई.

नेहा को धक्का दे कर अलग किया और बोला, ‘‘कौन थे वे दोनों जो तुम्हें छोड़ने आए थे और तुम्हारी कार कहां है?’’

‘‘अरे चिल्ला क्यों रहे हो कार कपिल के घर है और वे कपिल के दोनो दोस्त थे जो आए थे. आज कपिल के घर पार्टी थी. अब हटो सोने दो मु  झे.’’

सचिन को लगा कि अभी और बात हुई तो बात बिगड़ सकती है. अत: उस ने सुबह होने का इंतजार किया. सारी रात नींद नहीं आई तो सोशल मीडिया में नेहाकपिल का प्रोफाइल देखने लगा जो देखा उसे देख कर सचिन के होश उड़ गए. पिछले 1 हफ्ते में नेहा का प्रोफाइल अर्धनग्न फोटों से भरा हुआ था. इतना ही नहीं अलगअलग लड़कों के साथ लिपट कर कई फोटो थे. सचिन काम की वजह से सोशल मीडिया पर नहीं था और पिछली बार की लड़ाई देखते हुए शायद घर वालों ने भी इन फोटों का जिक्र उस से नहीं किया. पर अब सचिन को लगा कि समाज, परिवार के डर से खामोश रहना कमजोरी हो गई है.

सुबह सचिन ने नेहा से जब फोटो और रात वाले गले लगने और किस की बात

बोली तो नेहा उलटा सचिन पर भड़क गई, ‘‘रहे न तुम छोटी सोच के… गुडबाय किस थी वह और बाय करने का तरीका था गले लगना… और क्या खराबी है इन तसवीरों में… तुम न गंवार हो… मेरी क्रैडिट कार्ड की लिमिट का क्या हुआ?’’

अब सचिन को लगा कि खामोशी तोड़नी होगी, ‘‘नेहा कान खोल कर सुन लो अभी तक सबकुछ मैं ने चुपचाप सहा क्योंकि मु  झे अपने परिवार की चिंता थी… तुम ने मु  झ से शादी से पहले बोला था कि तुम घर संभालोगी और औफिस जौइन करोगी… तुम्हें सब पहले से पाता था कि मेरे घर वाले कैसे हैं, फिर भी मैं ने हमेशा तुम्हारा साथ दिया. तुम वापस फिल्मों में काम करना चाहती हो बिलकुल करो, लाइफ में जो करना चाहती हो करो मैं साथ हूं पर कल जो मैं ने देखा उसे बिलकुल सहन नहीं करूंगा… मैं अपनी पत्नी के सपने पूरे करने मैं हर तरह से उस के साथ हूं पर तुम जो कर रही हो यानी डरी रातरात भर घर नहीं आना, दूसरे लड़कों के साथ गले लगना, अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालना यह मुझ से सहन नहीं होगा. यही अगर तुम्हारे सपने हैं तो तुम अभी यह घर छोड़ कर चली जाओ मेरे तरफ से तुम आजाद हो. मैं सिर्फ तुम्हारा एटीएम बन कर रह गया… मैं तुम्हारी जिम्मेदारी उठाने को तैयार हूं पर तुम्हारी ऐयाशी के खर्चे बिलकुल नहीं उठा सकता… शाम तक अपना सामान पैक कर के मेरा घर खाली कर दो… बाकी तलाक के समय जो चाहोगी मैं दे दूंगा पर मैं अब इस घुटन में नहीं रहना चाहता,’’ सचिन ने औफिस का बैग उठाया और कमरे से निकल गया. जाते समय सारे नौकरों को बोल गया कि मैडम के जाने के बाद घर लौक कर के वापस कोठी पर चले जाएं.                       द्य

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...