कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लेखिका- रत्ना पांडे

“कहां मर गई थी, यहां वह अकेली पड़ीपड़ी मर जाएगी, किसी को फ़िक्र ही नहीं है, सब को अपनीअपनी पड़ी है”, कहते हुए बसंती ने गुस्से से लाल हुई आंखों से सरोज को देखा.

“जाओ, जल्दी से पड़ोसियों को बुलाओ, ताला तोड़ना पड़ेगा, उसे घर में कैद कर दिया है,” बसंती चिल्ला कर बोली.

“नहींनहीं, बसंती ताई, मेरे पास चाबी है. मैं अभी दरवाज़ा खोलती हूं. मुझे ही थोड़ी देरी हो गई,” कहते हुए सरोज ने दरवाज़ा खोला.

दोनों वसुंधरा की हालत देख कर हैरान रह गईं. तब तक पड़ोस से भी कुछ लोग आ गए. सरोज ने अंजलि को फोन लगाया.

“अंजलि मैडम, जल्दी आइए माईं की तबीयत बहुत खराब है. वे नीचे गिरी हुई हैं. हम क्या करें, समझ नहीं आ रहा.”

अंजलि घबरा गई और तुरंत उस ने अनिल को फोन कर के कहा, “जल्दी घर पहुंचो, मां की तबीयत बिगड़ गई है.”

अनिल अपनी कार से तुरंत निकल गया और अंजलि भी अपनी कार तेजी से चलाती हुई घर पहुंची, साथ ही उस ने डाक्टर को भी फोन कर के बुला लिया था.

डाक्टर के पहुंचते ही अंजलि और अनिल भी पहुंच गए. तब तक वसुंधरा को सब ने मिल कर नीचे से उठा कर बिस्तर पर लिटा दिया था.

डाक्टर ने वसुंधरा को देख कर तुरंत एंबुलैंस से अस्पताल ले जाने का आदेश दिया. एंबुलैंस आते ही वसुंधरा के साथ ही अंजलि और अनिल भी उस में बैठ गए. एक बार अंजलि की निगाह बसंती से मिली, तो वह उसे घूर रही थी मानो अंजलि बहुत बड़ी गुनाहगार हो. अंजलि ने अपनी आंखों को दूसरी और घुमाते हुए अपनी आंखों के आंसुओं को नीचे गिरने से रोका.

ये भी पढ़ें- पलाश: अर्पिता ने क्यों किया शलभ को अपनी जिंदगी से दूर?

हिम्मत दिखाती हुई वह वसुंधरा से बोली, “मां, सब ठीक हो जाएगा. आप बिलकुल चिंता नहीं करो, अनिल तुम भी हिम्मत रखो, मां बिलकुल ठीक हो जाएंगी.”

अस्पताल पहुंचते ही वसुंधरा का इलाज शुरू हो गया. पहले उसे आईसीयू में रखा गया. डाक्टर ने उसे देखने के बाद अनिल और अंजलि को सांत्वना दी, “वसुंधरा जल्दी ठीक हो जाएगी, ब्लडप्रैशर बहुत कम होने की वजह से ही उसे चक्कर आ गया था.”

24 घंटे आईसीयू में रखने के बाद उसे प्राइवेट कमरे में शिफ्ट कर दिया गया.

अब वसुंधरा होश में थी, अंजलि और अनिल उस के आसपास ही बैठे थे. गरिमा और वरुण, उस की पोती और पोता भी उस के पास ही खड़े थे. वसुंधरा सब को देख कर बहुत ख़ुश हो रही थी. तभी बसंती और कामिनी भी वसुंधरा को देखने अस्पताल आ गए. अंजलि और अनिल ने खड़े हो कर उन्हें बैठने की जगह दी. अंजलि ने झुक कर बसंती के पैर छुए, किंतु बसंती ने उस की तरफ देखा तक नहीं. कामिनी को बसंती का ऐसा व्यवहार अच्छा नहीं लगा. लेकिन वह कुछ कह न सकी. सब बैठ कर बातें कर ही रहे थे, तभी डाक्टर ने आ कर वसुंधरा को घर ले जाने की अनुमति दे दी.

अंजलि और अनिल ने सारी कार्यवाही पूरी कर दी. सभी लोग अनिल की कार में बैठ कर घर के लिए रवाना हुए. सिर्फ़ कामिनी, अंजलि के साथ उस की कार में बैठी.

कामिनी ने कार में बैठते ही अंजलि से कहा, “मुझे घर छोड़ दोगी, प्लीज. शाम हो रही है, खाना भी पकाना है.”

अंजलि ने कहा, “बिलकुल, पहले तुम्हें छोड़ देती हूं, फिर मैं मां की कुछ दवाइयां लेती हुई घर जाऊंगी, तब तक अनिल और मां भी घर पहुंच जाएंगे.”

रास्ते में अंजलि और कामिनी आपस में बात करने लगीं. तभी कामिनी ने कहा, “अंजलि, मैं मन ही मन घुटती रहती हूं, मुझे भी नौकरी करने का मन होता है, घर तो मैं फिर भी संभाल ही लूंगी. लेकिन मम्मी हमेशा मना कर देती हैं. उन्हें लगता है कि वसुंधरा आंटी हमेशा दुखी रहती हैं, अकेली रहती हैं. मम्मी की वजह से सचिन भी मुझे नौकरी के लिए मना कर देते हैं. दूसरी कोई समस्या नहीं है, मम्मी स्वाभाव से अच्छी हैं, बस, नौकरी को ले कर गलत धारणा बना कर बैठी हैं.

“अंजलि, तुम ही सोचो इस महंगाई के जमाने में एक की कमाई से सारे सुखसुविधा तो हासिल हो ही नहीं सकते न. यदि हम दोनों कमाएं तो बच्चों को कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दें. अंजलि, बहुत दुख होता है जब बच्चे कुछ मांगते हैं तो उन्हें मना करने में. अब तुम ही कोई उपाय बताओ, मम्मी की गलत धारणा को बदलना ही होगा.”

“हां कामिनी, मैं समझ सकती हूं, पर, बसंती आंटी को समझाना बहुत मुश्किल है. इस मामले में तो वे मां की भी नहीं सुनतीं, फ़िर भी यदि कोई उन की मानसिकता बदल सकता है तो वह केवल मां ही हैं.”

इतनी बात करतेकरते कामिनी का घर आ गया. कार से उतर कर अंजलि से बाय कह कर वह चली गई.

अंजलि भी दवाइयां ले कर जल्दी ही अपने घर पहुंच गई. तब तक अनिल भी घर पहुंच चुका था. वसुंधरा को बिस्तर पर लिटा कर सभी उस के पास बैठ गए. अंजलि ने वसुंधरा को दवाइयां दीं और सभी के लिए चाय बना कर लाई. सब ने चाय ले ली किंतु बसंती ने अंजलि की तरफ देख कर मुंह फेर लिया और चाय लेने से इनकार कर दिया. कुछ देर रुकने के बाद बसंती अपने घर चली गई.

धीरेधीरे एक सप्ताह बीत गया. बसंती हर रोज आती थी और वसुंधरा के पास बहुत देर तक बैठी रहती. वसुंधरा को भी उस का आना बहुत अच्छा लगता था.

धीरेधीरे वसुंधरा की तबीयत में काफी सुधार हो गया और फ़िर अंजलि ने औफ़िस जाना भी शुरू कर दिया.

आज जब वसुंधरा से मिलने बसंती आई तब घर में सिर्फ़ वसुंधरा और सरोज ही थे. आते ही बसंती का पहला प्रश्न था, “अरे वसु, अंजलि कहां है? बस, चली गई अपनी नौकरी पर, यहां सास बीमार है और उसे नौकरी की पड़ी है. देखा, मैं कहती थी न, बहू को नौकरी मत करने दे, पर तू ने कभी नहीं सुना, अब भुगत. अब वह कभी नौकरी नहीं छोड़ेगी और तू…”

ये भी पढ़ें- सीजर: क्या दादाजी की कुत्तों से नफरत कम हो पाई?

“बस कर बसंती, बहुत हो गया. मैं इतने दिनों से तेरा खराब व्यवहार देख रही हूं अंजलि के साथ, क्या तुझे ऐसा करना ठीक लगता है?”

वसुंधरा को इस तरह नाराज़ देख कर बसंती सन्न रह गई.

आगे पढ़ें- अंजलि की ख़ास मीटिंग थी, इसलिए औफ़िस से…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...