लेखक- अंसारी एम. जाकिर
गांव की एक कच्ची सड़क पर धूल उड़ाती सूरज की गाड़ी ईंटभट्ठे पर पहुंची. मुनीम उसे दफ्तर में ले आया. कुछ समय तक सूरज ने फाइलें देखीं, फिर मुनीम उसे भट्ठे का मुआयना कराने लगा, ताकि वह भट्ठे के काम को समझ सके और सभी मजदूर भी अपने छोटे ठाकुर से परिचित हो जाएं.
चलतेचलते सूरज और मुनीम एक ओर गए, जहां कई औरतें मिट्टी गूंधने में मसरूफ थीं. सूरज की नजर खूबसूरत चेहरे, गदराए जिस्म, नशीली आंखों और संतरे की फांकों जैसे होंठों वाली एक लड़की पर जा टिकी.
‘‘मुनीमजी, हम पहली बार मिट्टी में गुलाब खिला हुआ देख रहे हैं,’’ सूरज ने उस लड़की के बदन का बारीकी से मुआयना करते हुए कहा.
‘‘हुजूर, यहां हर रोज आप को ऐसे ही गुलाब खिले मिलेंगे...’’ मुनीम ने भी चुटकी ली.
‘‘मुनीमजी, उस लड़की को कितनी तनख्वाह मिलती है?’’ सूरज ने पूछा.
‘‘हुजूर, वह तनख्वाह पर नहीं,
60 रुपए की दिहाड़ी पर काम करती है,’’ मुनीम ने बताया.
ये भी पढ़ें- दरवाजा खोल दो मां: सपन के घर से लौटी स्मिता क्यों हो गई बीमार
‘‘बस, 60 रुपए हर रोज... आप इतनी कम दिहाड़ी दे कर उस के हुस्न की तौहीन कर रहे हैं,’’ सूरज ने शिकायती अंदाज में कहा.
‘‘सभी मजदूरों की दिहाड़ी दीवाली पर बढ़ाई जाती है. पिछली दीवाली पर उस की दिहाड़ी 50 रुपए से 60 रुपए हो गई थी. अगली दीवाली पर 70 रुपए कर देंगे,’’ मुनीम ने कहा.
‘‘वह लड़की कितने दिनों से यहां काम कर रही है?’’ सूरज ने पूछा.
‘‘हुजूर, तकरीबन 3 साल से,’’ मुनीम ने जवाब दिया.
‘‘3 साल में हर मजदूर को तरक्की मिल जाती है, पर अब तक उस लड़की की तरक्की क्यों नहीं हुई?’’ सूरज ने नाराजगी जताई.