उस के साथ मेरी जानपहचान कालेज के समय
से है?’’
‘‘ये सब बताने के अलावा उस ने यह भी बताया है कि अब वह आप की प्रेमिका है.’’
‘‘यह झूठ बात है. उसे लोग रोहित की प्रेमिका सम झने की भूल एक बार को कर सकते हैं, मेरी नहीं.’’
‘‘लोगों की मु झे फिक्र नहीं, पर शिखा
भाभी की सारी गलतफहमी आज तब दूर हो जाएगी जब मैं उन्हें बताऊंगी कि प्रौपर्टी खरीदनेबेचने के सिलसिले में आप शनिवार या इतवार के दिन सुबह से देर रात तक घर से
बाहर रहते हो, तब कौन आप के साथ होता है.’’
‘‘उसे मालूम है कि तब मैं रोहित के साथ होता हूं.’’
‘‘और अब मैं उन्हें यह बताऊंगी कि आप के दबाव में आ कर रोहित इस मामले में झूठ बोलते आ रहे हैं. आप रोहित की मौजूदगी को ढाल बना कर मानसी के साथ रंगरलियां मनाते हो.’’
‘‘क्या रोहित ने तुम से ये सब कहा है?’’ संजीव अब डरा हुआ सा नजर आ रहा था.
‘‘आप जानते हो कि रोहित अपने सब से पक्के दोस्त के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोलेंगे.’’
‘‘फिर कौन है यह आदमी जो तुम्हें यह गलत जानकारी दे रहा है?’’
‘‘वह आदमी न हो कर मानसी की कोई महिला मित्र भी हो सकती है और मेरी यह सारी जानकारी गलत नहीं है.’’
अंजलि की इस बात ने संजीव की बोलती बंद कर दी.उस की खामोशी का फायदा उठाते हुए अंजलि दृढ़ लहजे में बोलती रही, ‘‘आप तीनों को साथ घूमते देख कर सब सम झते हैं कि मानसी रोहित की गर्लफ्रैंड होगी, पर सचाई यहहै कि उस के साथ आप का चक्कर चल रहा है. मैं ने इसी पल फैसला कर लिया है कि रोहित और अपने मन की सुखशांति और खुशियोंकी खातिर मैं आज ही उन्हें अमन के बारे में सबकुछ बता दूंगी. अब मैं यह भी चाहती हूं कि आप रोहित के साथ अपनी दोस्ती फौरन खत्म कर दो.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स