सुरभि अपने भाई से मिलने दुबई जाने वाली फ्लाइट में बैठी विंडो के बाहर नजारों का आनंद ले रही थी. लंबे समय बाद अकेला सफर जहां उसे रोमाचिंत कर रहा था, वहीं आज उमंगें जवां थीं. वह हर पल, हर लमहा खुशनुमा जीने की कोशिश कर रही थी. खुली हवा में सांस लेना व बाहर की धुंध को अंतस में उतारने का असफल प्रयत्न भी हृदय को असीम सुख प्रदान कर रहा था.
विमान की उड़ान के साथ तन के साथ मन भी हलका महसूस कर रहा था. उड़ते बादलों के संग मन भी उड़ान भर रहा था. रुई के समान बाहर बिखरे बादलों पर गिरती सुनहरी किरणें जैसे सोना बरसा रही थीं. रंगों को नयनों में भर कर दिल तूलिका पकड़ने के लिए मचलने लगा…
‘‘कृपया सभी यात्री ध्यान दें. फौग व खराब मौसम के कारण विमान को हमें टरमैक पर वापस उतारना होगा. आप की असुविधा के लिए हमें खेद है. मौसम खुलते ही हम उड़ान भरेंगे. तब तक अपनी सीट पर ही बैठे रहें.’’
विमान को वापस टरमैक पर उतारना पड़ा. सुरभि के बराबर वाली सीट पर एक बातूनी सा सभ्य दिखने वाला व्यक्ति बैठा था. विमान में बैठेबैठे लोग कर भी क्या सकते थे. समय काटने के लिए उस ने स्वयं सुरभि से बात छेड़ दी.
‘‘हैलो, मैं राहुल हूं, आप दुबई से हैं?’’
सुरभि ने उसे प्रश्नवाचक निगाहों से देखा, तो उस ने पलक झपकते ही कहा, ‘‘आप अन्यथा न लें. मौसम के व्यवधान के कारण हमें विमान में ही बैठना होगा. आप के हाथ में किताब देख कर महसूस हुआ कि आप को पढ़ने का शौक है. सोचा आप से चर्चा कर के समय अच्छा गुजर जाएगा. आप क्या करती हैं.’’
ये भी पढ़ें- गुड गर्ल: ससुराल में तान्या के साथ क्या हुआ
‘‘हां, आप ने सही कहा…’’ सुरभि ने भी शांत मन से जवाब दिया, ‘‘मैं थोड़ाबहुत लिखती हूं पर मुझे रंगों से बहुत लगाव है. चित्रकारी का भी बहुत शौक है.’’
‘‘अरे वाह, मुझे भी पहले लिखने का शौक था जो समय के साथ कहीं खो सा गया है. समय के साथ सब बदल जाता है जरूरतें भी… यही जीवन है… कितना अच्छा लगता है रंगों से खेलना… अच्छा आप के पसंदीदा राइटर कौन हैं?…’’ राहुल अपनी ही धुन में बोलता चला गया.
न चाह कर भी सुरभि उस के जवाबों का हिस्सा बनती रही.
फिर लेखकों व किताबों से शुरू हुई बातों का सिलसिला धीरेधीरे गहराता चला गया.
एकजैसी पसंद व स्वभाव ने एकदूसरे के साथ को आसान बना दिया. राहुल की आंखों में अजब सी गहराई थी जहां राहुल के गहरे बोलते नयनों व बातों की कशिश ने सुरभि को आकर्षित किया वही सुरभि के हंसमुख, सरल स्वभाव व निश्चल हंसी व सादगी ने भी राहुल के मन में जगह बना कर हृदय को गुदगुदा दिया. दोनों एकदूसरे के प्रति आकर्षण महसूस कर रहे थे. सुरभि चेहरा पढ़ना जानती थी. यह आकर्षण एक नया आत्मिक रिश्ता पनपा रहा था. दोनों को शायद किसी दोस्त की जरूरत थी.
बातें करते हुए दोनों एकदूसरे के इतने करीब आ गए कि विचारों का आदानप्रदान करतेकरते अपने जीवन के पन्ने भी एकदूसरे के सामने खोलते चले गए. आज सुरभि ने भी अपना दर्द उस से साझ कर दिया. ऐसा लगा कि जैसे पतझड़ बीत गया हो व वसंत ने अपनेपन की दस्तक दे कर हृदय फिर से गुलजार कर दिया. एकदूसरे का साथ पा कर वक्त भी पंख लगा कर उड़ गया. विमान में अपनी ही दुनिया बना कर दोनों मग्न थे. कब विमान अपने गंतव्य तक पहुंचा उन्हें खबर ही नहीं हुई. इन 6-7 घंटों में दोस्ती इतनी गहराई कि फोन नंबर के आदानप्रदान के साथ अनकहे शब्द भी नजरों ने बांच दिए थे. विदा लेने के क्षण भी करीब आ रहे थे.
ये भी पढें- हिमशिला: क्यों भावशून्य पत्थर की तरह हो गई थी वंदना
तभी एयरहोस्टेस ने अनाउंस किया, ‘‘यात्रीगण कृपया अपनी सीट बैल्ट बांध लें. विमान अपने गंतव्य पर उतरने के लिए तैयार है.’’
तभी राहुल ने सुरभि से पूछा, ‘‘सुरभि आप कब तक दुबई में हैं?’’
‘‘मैं 2-4 दिन यहां हूं, फिर दिल्ली की वापसी है और आप कब तक हैं…?’’
‘‘मुझे राहुल ही कहो सुरभि, यह अपनेपन का एहसास देता है. मैं अपने काम से यहां आया हूं. 2 दिन बाद दिल्ली फिर मुंबई चला जाऊंगा.’’
‘‘ठीक है राहुल, सच में वक्त पंख लगा कर उड़ गया. अच्छा लगा तुम से मिल कर.’’
‘‘हां सुरभि मुझे भी तुम से मिल कर बहुत अच्छा लगा, अब हम दोस्त हैं, यह दोस्ती बनी रहेगी, एक बात तुम से कहना चाहता हूं कि परिस्थिति कैसी भी हो, हमें उसे अपने मन पर हावी नहीं होने देना चाहिए नहीं तो जीवन बो?िल प्रतीत होता है. हम सभी वक्त के हाथों अपने कर्तव्यों से बंधे हुए हैं. हमें कर्म को ही प्राथमिकता देनी होगी. विषम परिस्थितियों में भी अपनी प्यारी अनुभूतियों को याद कर के गुनगुनाओ और हंस कर जीयो, तुम से मिल कर बहुत कुछ समेटा है अपने भीतर… यों ही हंसतीमुसकराती रहना सुरभि.’’
‘‘हां राहुल, मुझे भी बहुत अच्छा लगा. फिर शायद ही कभी मिलना होगा. पर फोन पर बात जरूर करते रहना.’’
‘‘हां जरूर सुरभि.’’
ये भी पढें- बारिश: मां और नेहा दीदी के टेढ़े मामलों का क्या हल निकला
अब तक विमान लैंड कर चुका था. गरमजोशी से हाथ मिला कर दोनों विमान से बाहर आ गए. पर अलग होने का मन अभी भी नहीं हुआ. राहुल वहां सुरभि के परिजनों के आने तक रुका, फिर गहरी सांस ले कर विदा होने का मन बनाया. वह उस के परिजनों से मिल कर चला गया. सुरभि आज स्वयं को आनंदित महसूस कर रही थी जैसे वर्षों बाद किसी कैद से बाहर निकल आई हो. मन में नवसंचार की अनुभूति थी, धड़कनों पर आज वश नहीं था. जाने क्यों दिल जोरजोर से धड़क रहा था. मन न जाने क्यों गुदगुदा रहा था. राहुल से बिछड़ने पर एक अजीब सी कशिश उसे महसूस हो रही थी जैसे कुछ छूट रहा हो… किंतु सब भूल कर परिजनों से मिलने लगी.
जब तक दुबई से दिल्ली वापसी नहीं हुई तब तक राहुल से फोन पर बात होती रही. मन रोमाचिंत होने लगा… वह समझ रही थी कि यह गलत है पर न जाने क्योंकर अच्छा लगा. जब तपते रेगिस्तान पर पानी की बूंदें गिरती हैं तो वे सबकुछ सोख लेती हैं. शायद यही कण कुछ शीतलता प्रदान कर देते हैं.
वह घर आ कर अपनों के साथ अपना बचपन जी रही थी वरना शादी के बाद जैसे कहीं ठहराव सा आ गया था जीवन में. हंसीमजाक व ठहाकों के दौर शुरू थे. कालेज की बातें, पुराने दिन, सहेलियों से मस्ती, बचपन के सभी पल याद आ गए. घर में भाईर् ने पार्टी रखी थी. सभी दोस्त आने वाले थे जो बचपन से साथ पढ़े थे.
आगे पढ़ें- राहुल को उस ने फिर फोन…