गरमियां शुरू होते ही आपके बच्चे आपसे किसी हिल स्टेशन पर जाने की जिद्द तो जरूर करते होंगे. और आपके पास औप्शन भी बहुत होंगे घूमने के लिए. उन्ही जगहों में से एक है दार्जिलिंग. यह भारत के सबसे पौपुलर वेकेशन प्लेस में से एक है. दार्जिलिंग में कंचनजंगा पर्वत पर ट्रेकिंग करने और दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए अनगिनत चीजें हैं. दार्जिलिंग में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के साथ साथ ऊंचे-उंचे पहाड़ भी हैं जो आपकी छुट्टियों को पूरा कर देंगे. और अगर आप गरमियों में दार्जिलिंग का प्लैन बनाएं तो यह प्लेस जरूर घूंमें…

आपका दिन बना देगा टाइगर हिल से सनराइज सीन

लगभग 2590 मीटर की ऊंचाई पर और दार्जिलिंग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टाइगर हिल से सूर्योदय देखना रोमांचित कर देनेवाला अनुभव फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट जगह है. भारत में जिन जगहों का सनराइज पौपुलर है उनमें से एक टाइगर हिल है. यहां से कंचनजंगा की चोटियों का मनोहर दृश्य आप इंजौय कर सकते हैं. फोटोग्राफी के लिए आपको यहां सीनरी और फ्रेम के भरपूर विकल्प मिलेंगे. टाइगर हिल पर बादलों के साथ मस्ती करना मजेदार रहता है.

यह भी पढ़ें- इस गरमी में घूमें तमिलनाडू का यरकौड, जानिए क्या है खासियत

सबसे खूबसूरत रेलवे लाइन में एक है बस्तासिया लूप का रेलवे ट्रैक

बस्तासिया लूप का रेलवे ट्रैक दार्जिलिंग की सबसे खूबसूरत रेलवे लाइन कही जा सकती है. इसका अनूठा डिजाइन यहां का शानदार आकर्षण केंद्र है. यह ट्रैक एक पहाड़ी से सुरंग के माध्यम से निकलता है और फिर पहाड़ी को चारों ओर से यह ट्रैक घेरे हुए है. बस्तासिया लूप के सबसे करामाती पहलुओं में से एक है इसकी बेजोड़ नेचुरल सुंदरता.

टौय ट्रेन के नाम से मशहूर है दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, जिसे डीएचआर भी कहा जाता है, अपने सैलानियों को एक मजेदार सफर कराती है. इसकी ट्रेन को प्यार से ‘टॉय ट्रेन’ कहा जाता है. यह 2 फीट की नैरो गेज ट्रेन है, जो भारत के पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच चलती है. लगभग 88 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर सवारी करना कभी न भूलने वाला एक्सपीरिएंस होता है. वहीं पहाड़ियों और जंगल के आंखों के जरिए दिल में उतर जाते हैं.

यह भी पढ़ें- स्कीइंग का लेना है भारत में मजा तो जरूर जाएं ‘औली’

विशाल शिव प्रतिमा और म्यूजिकल फाउंटेन बढ़ाता है शोभा श्रुब्बेरी नाइटिंगेल पार्क  की

nightangle-park

दार्जिलिंग के मंत्रमुग्ध करने वाले नजारों के बीच नाइटिंगेल पार्क में चहलकदमी और आउटडोर गेम्स का अपना मजा है. यहां से कंचनजंघा पर्वतमाला के भव्य दृश्यों को देखने के मन बार-बार मचलता है. यहां पिकनिक का मजा लेना आपको ताजगी से भर देगा. इस पार्क का आर्किटेक्चर और बनावट शानदार है. नाइटिंगेल पार्क थोड़ी ऊंचाई वाले इलाके में है इसलिए आपको इस हरे-भरे मैदान में प्रवेश करने के लिए कुछ सीढ़ियां चढ़नी होंगी. इस पार्क में विशाल शिव प्रतिमा और म्यूजिकल फाउंटेन अलग ही दिव्यता प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें- गरमी में नेचर का लेना है मजा, तो केरल है बेस्ट औप्शन

edited by- rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...